प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और उनके नारे (Freedom Fighters Slogan)

स्वतंत्रता सेनानियों के नारे

जहाँ भारत की आजादी की बात हो तो सबसे पहले स्‍वतंत्रता सेनानियों को ही याद किया जाता है जिन्होंने देश की स्‍वतंत्रता के लिए कई तरह के गतिविधियाँ की है। उन्ही में से एक है देश के प्रसिद्द नारा या स्लोगन “तुम मुझे खून दो मैं नौकरी दूंगा”, जय हिंद”, “वंदे मातरम”, करो या मरो, “इंकलाब जिंदाबाद”, “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है” और “साइमन गो बैक” आदि जिन्होंने देश की एकता और आजादी में योगदान दिया है। यहाँ पर भारत की स्‍वतंत्रता पर दिए गए कई नारे एवं सेनानियों के नाम जारी किए है।

Freedom Fighters Slogan
Top Famous Slogans by Indian Freedom Fighters in Hindi
स्वतंत्रता सेनानियों के नारेस्वतंत्रता सेनानी
जय जवान, जय किसानलाल बहादुर शास्‍त्री
मारो फिरंगी कोमंगल पांडे
जय जगतविनोबा भावे
कर मत दोसरदार वल्‍लभ भाई पटेल
संपूर्ण क्रांतिजयप्रकाश नारायण
विजयी विश्‍व तिरंगा प्‍याराश्‍याम लाल गुप्‍ता पार्षद
वंदे मातरम्बंकिमचंद्र चटर्जी
जन-गण-मन अधिनायक जय हेरवींद्र नाथ टैगोर
वचन और नारेसेनानियों के नाम
इन्‍कलाब जिंदाबादभगत सिंह
दिल्‍ली चलोसुभाष चंद्र बोस
करो या मरोमहात्‍मा गांधी
जय हिंदसुभाष चंद्र बोस
पूर्ण स्‍वराज्‍यजवाहर लाल नेहरू
हिंदी, हिंदू, हिंदोस्‍तानभारतेंदु हरिश्‍चंद्र
वेदों की ओर लौटोदयानंद सरस्‍वती
आराम हराम हैजवाहर लाल नेहरू
हे राममहात्‍मा गांधी
भारत छोड़ोमहात्‍मा गांधी
साम्राज्‍यवाद का नाश होभगत सिंह
स्‍वराज्‍य हमारा जन्‍मसिद्ध अधिकार हैबाल गंगाधर तिलक
सरफरोशी की तमन्‍ना अब हमारे दिल में हैराम प्रसाद बिस्मिल
सारे जहां से अच्‍छा हिन्‍दोस्‍तां हमाराअल्‍लामा इकबाल
तुम मुझे खून दो मैं तुम्‍हें आजादी दूंगासुभाष चंद्र बोस
साइमन कमीशन वापस जाओलाल लाजपत राय
हू लिव्‍स इफ इंडिया डाइजजवाहर लाल नेहरू
मेरे सिर पर लाठी का एक-एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगालाला लाजपत राय
मुसलमान मूर्ख थे, जो उन्‍होंने सुरक्षा की मांग की और हिंदू उनसे भी मूर्ख थे, जो उन्‍होंने उस मांग को ठुकरा दियाअबुल कलाम आजाद
स्वतंत्रता सेनानियों के नारे

भारत के राष्‍ट्रीय आंदोलन वर्ष व घटनाएं

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *