Samanya Gyan

भारत विश्व में 2017 का सामान्य ज्ञान हिंदी में – 2017 GK in Hindi

What happened in India and the World in the Year 2017 in Hindi


General Knowledge of 2017 in Hindi – साल 2017 में भारत और विश्व में अनेकों महत्वपूर्ण घटनाएं हुई है, जिनका इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज हो चुका है. यहाँ हमने बीते वर्ष 2017 के सामान्य ज्ञान व् इतिहास की जानकारी संछिप्त में प्रकाशित की है, जोकि आपकी आने वाली अगली प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होगी|


2017 भारत और विश्व का सामान्य ज्ञान हिंदी में – 2017 General Knowledge Hindi

15 फ़रवरी 2017 – इसरो ने 7 देशो के 104 उपग्रह एक साथ लांच कर इतिहार रचा.
5 जून 2017 – शक्तिशाली राकेट जीएसएलवी मार्क – 3 को सफलतापूर्वक लौंच कर भारत ने दुनिया को दिखाया की वह अगली पीडी के उपग्रहों तथा अन्तरिक्ष यात्रियों को लम्बी दुरी तक भेजने में सक्षम है.
1 जुलाई 2017 – आजादी के बाद देश में सबसे बड़े कर सुधार के तौर पर जीएसटी लागू
25 जुलाई 2017 – रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला.
11 अगस्त 2017 – एम वेंकेया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति बने.
22 अगस्त 2017 – सुप्रीम कौर्ट ने तत्काल तीन तलाक पर रोक लगाईं .
25 अगस्त 2017 – डेरा सच्चा सोदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के केस में दोषी ठहराए जाने के बाद की राज्यों में भड़की हिंसा में लगभग 40 लोग मारे गए.
28 अगस्त 2017 – भूटान स्थित डोकलाम पत्थर पर हुए तनाव को ख़त्म करने के लिए भारत और चीन सहमत.
18 नवम्बर 2017 – मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का ताज हासिल करने वाली छाती भारतीय महिला बनी.
16 दिसंबर 2017 – राहुल गाँधी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद संभाला .
21 दिसंबर 2017 – 2जी घोटाला मामले में सिबिआइ की विशेष अदालत ने ए रजा और कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को बरी किया.
23 दिसंबर 2017 – चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव समेत 16 आरोपी दोषी करार.

2017 भारत के राज्यों का सामान्य ज्ञान – Indian States GK of 2017 in Hindi

हिमाचल प्रदेश (27 दिसम्बर 2017) – विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत; जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला.

पंजाब (16 मार्च 2017) – 10 वर्षो बाद कांग्रेस की सत्ता में जबरदस्त वापसी; अमरिंदर सिंह दूसरी बार मुख्यमंत्री बने .

उत्तराखंड (18 मार्च 2017) – बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज की; त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

गुजरात (18 दिसंबर 2017) – 22 साल सत्ता पर काविज बीजप ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव जीतकर राज्य में सत्ता कायम रखी; विजय रुपाणी दूसरी बार मुख्मंत्री बने

गोवा (14 मार्च 2017) – त्रिशंकु विधानसभा चुनाव परिणाम के बावजूद बीजेपी सत्ता बरकरार रखने में सफल; मनोहर परिकर चोथी बार मुख्यमंत्री बने.

उत्तर प्रदेश (19 मार्च 2017) – विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जबरदस्त जीत ; योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री का पद संभाला.

मणिपुर (15 मार्च 2017) – त्रिशंकु विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी जोड़-तोड़ से राज्य में पहली बार सरकार बनाने में सफल; बिरेन सिंह मुख्यमंत्री बने.

बिहार (17 जुलाई 2017) – आरजेडी और कांग्रेस के साथ महागठबंधन तोड़कर नितीश का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ; 24 घंटे के भीतर बीजेपी का समर्थन लेकर पद पर वापसी.

तमिलनाडु (16 फ़रवरी 2017) – एअईएडीएमके महासचिव बीके शशिकला को आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाने में उनकी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदों पर पानी फिरा, 14 फरवरी; औ पन्निरसेलवम की जगह ईके पलानिस्वामी मुख्यमत्री बने.

2017 खेल कूद सामान्य ज्ञान – Sports GK of 2017

क्रिकेट – लगातार 9 टेस्ट श्रृंखलाएं जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बरावरी की
रोहित शर्मा ने वनडे में तीसरी बार दोहरा शतक बनाकर इतहास रचा

बेडमिन्टन

  • पीवी सिन्धु ने दो सुपर सीरिज ख़िताब जीते व दुबई वर्ल्ड सुपर सीरिज फ़ाइनल में रजत हासिल किया.
  • ग्लासगो वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिन्धु ने रजत जबकि सायना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता.
  • किदान्बी श्रीकांत एक साल में चार सुपर सीरिज ख़िताब जितने वाले पहले भारतीय बने

बिलियडर्स / स्नूकर – आइबिएसएफ वर्ल्ड बिलियडर्स और स्नूकर दोनों चैंपियनशिप जीतकर पंकज आडवानी ने अपने विश्व खिताबों की गिनती को बढाकर 18 किया.

होकी

  • वर्ल्ड लीग फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता .
  • एशिया कप में पुरुष और महिला दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक जीता.

फूटबाल – भारत ने फीफा वर्ल्ड कप अंडर-17 टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए पहले बार इस मुकाबले में हिस्सा लिया.

भारोत्तोलन – विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जितने वाली एस मीराबाई चानू 22 साल में पहली भारतीय.

मुक्केबाजी – एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पांचवी बार स्वर्ण पदक जीतकर एमसी मेरी कॉम ने रिंग में जबरदस्त वापसी की.

2017 में जो नहीं रहे – 2017 Obituaries List in Hindi

  • 6 जनवरी 2017 – मशहूर चार्टर अभिनेता ओम पूरी .
  • 27 अप्रैल 2017 – ख्याति प्राप्त बोलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना .
  • 26 मई 2017 – पंजाब के पूर्व पोलिस प्रमुख ‘सुपरकॉप केपीएस मिल .
  • 24 जुलाई 2017 – प्रसिद्द वैज्ञानिक और शिक्षाविद प्रो. यशपाल.
  • 24 जुलाई 2017 – पूर्व इसरो प्रमुख और प्रसिद्द अन्तरिक्ष वैज्ञानिक यूआर राव .
  • 16 सितम्बर 2017 – भारतीय वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह.
  • 29 सितम्बर 2017 – अमेरिकी मूल के प्रसिद्द भारतीय अभिनेता टौम ऑल्टर.
  • 7 अक्टूबर 2017 – बहुचर्चित फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के निर्देशक कुंदक शाह.
  • 24 अक्टूबर 2017 – दिग्गज ठुमरी गायिका गिरिजा देवी .
  • 4 दिसंबर 2017 – प्रतिष्ठित बौलीवुड अभिनेता शशि कपूर.

हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट का अध्यन करके “वर्ष 2017 में भारत और विश्व” के बारे में सही व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये.

आम बजट 2018-19 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *