Current affairs in Hindi – 27 September 2022 questions and answers

27 सितंबर 2022 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

27 September 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित “27 सितंबर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. ‘27 September 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.



विश्व पर्यटन दिवस सितंबर महीने में कब मनाया जाता है?

  • 27 सितंबर
  • 27 जुलाई
  • 27 जनवरी
  • 27 अगस्त
Show Answer
Ans. 27 सितंबर - 27 सितंबर को हर वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा की गई थी.

जियोर्जिया मेलोनी किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी?

  • फ़्रांस
  • पोलैंड
  • इटली
  • फिलीपिंस
Show Answer
Ans. इटली - दक्षिणपंथी नेता जियोर्जिया मेलोनी ने हाल ही में इटली के प्रधानमंत्री चुनाव में जीत का दावा किया है. और अब वे इटली में पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की ओर बढ़ रही हैं.

एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक प्रदूषित नदियों की सूचि में सबसे ऊपर नाम किस नदी का है?

  • वरुण नदी
  • यमुना नदी
  • हिंडन नदी
  • चम्बल नदी
Show Answer
Ans. हिंडन नदी - उत्तर प्रदेश राज्य की हिंडन नदी में सहारनपुर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा में ई-लेवल का प्रदूषण पानी में मिला है, जिसकी मात्रा अत्यधिक प्रदूषित है। और एक सर्वे के मुताबिक इस नदी को सबसे प्रदूषित नदियों की सूचि में प्रथम स्थान मिला है.

हाल ही में किसने अपनी नई पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ का ऐलान कर दिया है?

  • अरविन्द केजरीवाल
  • गुलाम नबी आजाद
  • अशोक गहलोत
  • सचिन पायलट
Show Answer
Ans. गुलाम नबी आजाद - हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अपनी नई राजनितिक पार्टी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ का ऐलान कर दिया. गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त 2022 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था।

कौनसा राज्य हाल ही में जनजातियों का विश्वकोश प्रकाशित करने वाला एकमात्र राज्य बन गया है?

  • बिहार
  • ओडिशा
  • पंजाब
  • मध्य प्रदेश
Show Answer
Ans. ओडिशा - ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अनुसंधान, प्रशिक्षण संस्थान और ओडिशा राज्य जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रकाशित “ओडिशा में जनजातियों के विश्वकोश” के पांच संपादित संस्करणों का विमोचन किया। सभी पांच संपादित संस्करणों में 3800 पृष्ठ और 418 शोध लेख शामिल हैं जिनमें सभी 62 अनुसूचित जनजाति समुदायों और 13 जनजातीय समूहों को शामिल किया गया है।

किस टीम ने हाल हाल ही में फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर पहली प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया?

  • मुंबई एफसी
  • वाटिका एफसी
  • सटीका एफसी
  • असम एफसी
Show Answer
Ans. वाटिका एफसी - पहली बार दिल्ली में फुटबॉल मानचित्र पर अवतरित हुई वाटिका एफसी ने हाल ही में फ्रेंड्स यूनाइटेड को 3-0 से हराकर पहली प्रीमियर लीग का खिताब पर जीत हासिल की।

भारत छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में किसने महिला और पुरुष एकल खिताब हासिल जीते।

  • मालविका बनसोद और अश्मिता चलिहा
  • अश्मिता चलिहा और मालविका बनसोद
  • ट्रीसा जॉली और मालविका बनसोद
  • तस्नीम मीर और प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत
Show Answer
Ans. तस्नीम मीर और प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत - पूर्व जूनियर विश्व नंबर वन तस्नीम मीर और प्रतिभाशाली प्रियांशु राजावत ने भारत छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में हाल ही में क्रमशः महिला और पुरुष एकल खिताब हासिल किये।

गोल्डी सोलर ने हाल ही में कितने करोड़ रूपये से अधिक के निवेश से जुड़ी योजना बनाते हुये एचजेटी टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने की घोषणा की है।?

  • 5000 करोड़
  • 50 करोड़
  • 500 करोड़
  • 5000 अरब
Show Answer
Ans. 5000 करोड़ - अपने बिजनेस के विस्तार से जुड़ी योजनाओं के तहत गोल्डी सोलर ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से जुड़ी योजना बनाते हुये हाल ही में एचजेटी टेक्नोलॉजी में प्रवेश करने की घोषणा की है।
  • Current affairs in Hindi – 26 September 2022 questions and answers
  • प्रातिक्रिया दे0

    Your email address will not be published. Required fields are marked *