अच्छी और सच्ची बातें हिंदी में

Achhi Bate in Hindi: हेल्लो दोस्तों, आज हमने यहां पर जीवन की कुछ सच्ची और अच्छी बातें प्रकाशित की है। हमारे जीवन में अच्छे विचार बहुत ही महत्वपूर्ण है। अच्छे विचार जल समान है जल में जैसे गंदगी मिला देंगे तो वह गन्दा हो जायेगा और सुगंध मिलायेंगे तो वह गंगाजल का रूप ले लेगा। ठीक इसी प्रकार विचार भी हमारे में पवित्रता का संचार करते हैं और हमें हर समय सकारात्मकता के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। अच्छी और सच्ची बातें Achhi Bate in Hindi हमारे अंदर सिर्फ सकारात्मक भावों को ही पैदा नहीं करते, ये हमें भावात्मक रूप से मजबूत भी करते हैं और हमारे अंदर सभी कठिनाइयों से लड़ने की ताकत भी बढ़ाते है.

अच्छी और सच्ची बातें – Achhi Bate in Hindi

भाई पर ऐटिटूड स्टेटस हिंदी मेंआज का सुविचार
Achhi Bate in Hindi

सच्ची और अच्छी बातें

आप कितनी ही कोशिश कर लें लोगों की धारणा आपके प्रति नहीं बदलेगी इसलिए हमेशा ख़ुशी और सुकून से अपनी जिन्दगी जिए और खुश रहे।
जीवन में एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं है जबकि एक दूसरे के लिए आवश्यक होना जरूरी है।

कुछ अच्छी बातें

किसी के भी बुरे समय में उसका सहारा बनकर उसे हिम्मत दो क्योंकि बुरा वक्त तो थोड़े समय बाद निकल जायेगा लेकिन वह आपको जिन्दगी भर दुआ देता रहेगा।
इत्र से तो कपड़े भी खुशबु से महक उठते है लेकिन असली आनंद तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु उठे।

सुविचार हिंदी मे (achi baatein in hindi)

व्यक्ति अपने जीवन में सफल तभी होगा जब वह दुनिया को नहीं खुद को बदलना शुरू कर देता है।
पैर से कांटा निकलता है तभी चलने का भी आनंद आता है और जब मन से अहंकार निकलता है तो जीवन जीने का आनंद आता है।

Achi Baatein in Hindi Status

हमें अपनी जिन्दगी में थोड़ी अकड़ भी दिखानी जरूरी है क्योंकि लोग माँम जैसे दिलों को अक्सर जला दिया करते हैं।
जिस व्यक्ति के साथ रहने से आपके विचार शुद्ध होने लगे तो यह समझ लेना कि वो कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है।

Achhi Bate in Hindi

जो लोग आपकी कीमत नहीं समझते उनसे दूरी बनाकर रहना ही अच्छा है।
खुद को शांत सागर की तरह बनाएं जिसमें कोई अंगारा भी डाले तो वह खुद ही बुझ जाएं न कि माचिस की तीली के समान जो कुछ संघर्ष मात्र से ही खुद को सुलगा दे।

अच्छी बातें स्टेटस (achi bate status)

व्यक्ति को बुरे समय में काम आना चाहिए ख़ुशी में तो हिजड़े भी नाच लेते हैं।
आज से हमारा जिन्दगी में राबता तो सबसे होगा पर वास्ता किसी से नहीं।

समाज की अच्छी बातें

थोड़ा समय क्या बुरा आया गैरों की लाइन में अपनों को सबसे आगे पाया।
यदि आज हार मान ली तो जिन्दगी में कभी अपने पर गर्व नहीं कर पाओगे।

Sacchi aur Acchi Baten

सूर्योदय अंधकार को समाप्त कर देता है वैसे ही प्रसन्नता भरा मन सारी बाधाएं समाप्त कर देता है।
यदि मन में ठान लो तो फिर कैसी भी परिस्थितियां आएं कुछ भी नामुमकिन नहीं लगेगा।
जिन्दगी तो अकेले ही गुजरती है लोग सिर्फ तसल्लियां देते हैं, साथ नहीं।

अच्छी बातें विचार (acchi baten)

पेड़, पते, शाखें भी परेशान हो जाएं यदि परिंदे भी हिन्दू मुस्लिम हो जाएँ।
जब आपको लगे कि भविष्य धुंधला पड़ रहा है तब वर्तमान पर फोकस करना शुरू कर दो।
जिस समय कड़वी बोली और दर्द सहन होने लगे समझ लेना कि जीना आ गया।

जिंदगी की कुछ अच्छी बातें (achi bate in hindi)

कठिनाइयों से लड़ते समय यह जरूर ध्यान रखों कि धूप चाहे कितनी भी तेज क्यों न हो जाएं उसमें उतनी ताकत नहीं होती कि वह समुन्द्र को सुखा सके।
दिखावा मत कर शहर में शरीफ होने का लोग खामोश तो है लेकिन नासमझ नही।

Achi Baatein Hindi Me

जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं वही अक्सर आंखे खोल जाते हैं।
अकेला रहना सिख लो क्योंकि आज नहीं तो कल लोग साथ छोड़ ही देते हैं।

Acchi Acchi Baten

इस दुनिया में अकेले खुश रह लेना पर किसी से उम्मीद मत रखना।

बेहतरीन बातें

यदि अकेला रहना सिख लिया तो समझो अपने जीवन का आनंद लेना सिख लिया।
लोगों को एक बार मौका तो देकर देखिये साहब वह आपको बोतल की तरह बिखेर देने की हैसीयत रखते है।
इज्जत हमेशा जरूरत की होती है इन्सान की नहीं जरूरत खत्म, इज्जत स्वतः खत्म हो जाएगी।
Achhi -Sacchi Bate in Hindi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.