Sad Akelapan Shayari in Hindi – दिल छूने वाली अकेलापन पर शायरी
Akelapan Shayari in Hindi – अकेलापन एक ऐसा समय होता है जब व्यक्ति खुद को अकेला और अलग महसूस करने लगता है। जिन्दगी में परेशानियाँ बहुत सी है लेकिन इन परेशानियों का सामना करते समय व्यक्ति खुद को अकेला समझने लगता और कई मुकाम का अकेल पड़ जाता है। यह एक स्वाभाविक गुण है।
Sad Akelapan Shayari यदि आप भी अकेला महसूस कर रहे है और अकेलेपन के लिए शायरी खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर gksection आएं है। यहाँ पर हमने अकेलेपन की शायरी (Akelapan Shayari) शेयर की हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया और अपने दोस्तों, संबंधियों को शेयर कर सकते हैं.
दिल छूने वाली अकेलापन शायरी | Akelapan Shayari

तन्हाई का एक ऐसा भी आलम है
जो कुछ भी करने को मजबूर कर देता है
ऊपरवाला भी ना जाने क्या चाहता है
क्यों प्यार करने वालो को दूर कर देता है।
पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है!
इस दिल का दर्द दिखाये किसे?
मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है!!
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया…
akelapan shayari in hindi

अकेले रहने की आदत शायरी
अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है
खामोशी एक हालत सी हो गई है
ना शिकवा ना शिकायत है किसी से
क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।
तनहाई भी हम से तनहा हो गयी
मजबूरी भी हम से मजबूर हो गयी
बचा क्या था अब जिंदगी में
आखिर में मौत भी हम से बेवफ़ाई कर गयी।
क्या कहें जनाब कि
अकेलापन क्यों इतना भाता है,
खुद से बातों में अक्सर
यू ही वक्त गुज़र जाता है।
Sad Akelapan Shayari in Hindi

ख्वाब बोया है मैंने और
अकेला-पन काटा है
इस प्यार – मोहब्बत में यारो
घाटा ही घाटा है !!
आज जो इस अकेलेपन
का एहसास हुआ खुद को,
तो समहाल नहीं पाया
अपने इन आसुओं को।
हमारे इस अकेलेपन ने हमें
जीना सीखा दिया
बची हमारी ये हँसीं तो उसे हमनें
पहले ही भुला दिया !!
Shayari on Akelapan

सुन अकेला रहना और
अकेलेपन में रहना,
वैसा ही होता है
जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना।
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे जो साथ छोड़ जाते है।
जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!
Akelapan Shayari in Hindi 2 Lines

जब से मुझे प्यार
में मिली बेवफाई है
तब से मेरी जिंदगी में
दर्द और तन्हाई है..!
रात ये मुझसे बहुत
मोहब्बत करती है
सब सो जाएं तब अकेले में
बात करती है!!
Shayari Akelapan Ki
वो दूर का सितारा दूर हो कर भी,
अब अपना सा लगता है,
क्यूंकि जनाब मेरे इस अकेलेपन को वो,
अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।
है तमन्ना फिर, मुझे वो प्यार पाने की…….
दिल है पाक मेरा, ना कोशिश कर आज़माने की …!!
Love Shayari 2 Line in Hindi | लव शायरी दो लाइन में
akelapan par shayari
जिंदगी का अकेलापन
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में “यारो” बहुत घाटा है..!!
झूठी मुस्कान मुस्कुराते
पूरी उम्र कट जाएगी
महफ़िल की आड़ में
तन्हाई कहीं छुप जाएगी।
akelapan shayari in hindi
तन्हाइयों के घरौंदे में हम बस गए
जो अकेलेपन की दास्तां सुनाई
तो मेरी बातों पर लोग हँस दिए।
अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है
कोई आ जाए तो वक़्त गुज़र जाता है।