events

अप्रैल के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

Important Days in April 2022: Here you will check the list of important days and events in April 2022 of national and international with Explanation.

April important days and dates in Hindi

भारत और विश्व में अप्रैल 2022 में कई ऐसी मुख्य तिथियाँ (April 2022 important events) है जिनमें कोई न कोई विशेष दिन मनाया जाता है, अप्रैल महीने में कई त्यौहार और मुख्य दिन (आते है जिनमे से मुख्य है, विश्व स्वास्थ्य दिवस, जलियांवाला बाग बाग नरसंहार दिवस, विश्व पृथ्वी दिवस, विश्व मलेरिया दिवस आदि, निचे हमने अप्रैल महीने में आने वाले मुख्य दिवस प्रकशित किए है जोकि अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है अप्रैल महीने की मुख्य दिन एवं तिथियाँ की सहायता से आप मालुम कर पयोगे की अप्रैल महीने में आने वाले कौनसे दिवस अप्रैल की किस तिथि को मनाया जाता है.

1-अप्रैल ➜ उड़ीसा दिवस (Orissa Day)

1-अप्रैल ➜ ब्लाइंडनेस सप्ताह की रोकथाम (Prevention of Blindness week)

2-अप्रैल ➜ विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day)

4-अप्रैल ➜ खान जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Mine Awareness)

5-अप्रैल ➜ राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day)

7-अप्रैल ➜ विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day)

10-अप्रैल ➜ विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day)

11-अप्रैल ➜ राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (National Safe Motherhood Day)

11-अप्रैल ➜ राष्ट्रीय पालतू दिवस (National Pet Day)

13-अप्रैल ➜ जलियांवाला बाग बाग नरसंहार दिवस (Jallianwallah Bagh Massacre Day)

14-अप्रैल ➜ बी.आर. अम्बेडकर स्मरण दिवस (B.R. Ambedkar Remembrance Day)

14-अप्रैल ➜ राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस (National Fire Service Day)

17-अप्रैल ➜ विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Haemophilia Day)

17-अप्रैल ➜ सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति दिवस(Sarvapalli Radhakrishnan Memorial Day) और तात्या टोपे स्मृति दिवस (Tatya Tope Memorial Day)

18-अप्रैल ➜ विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day)

21-अप्रैल ➜ राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस (National Civil Service Day)

21-अप्रैल ➜ सचिवों का दिन (Secretaries’ Day)

22-अप्रैल ➜ विश्व पृथ्वी दिवस (World Earth Day)

23-अप्रैल ➜ विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस (World Book and Copyright Day)

24-अप्रैल ➜ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day)

25-अप्रैल ➜ विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day)

26-अप्रैल ➜ विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day)

28-अप्रैल ➜ काम पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस (World Day for Safety and Health at Work)

28-अप्रैल ➜ विश्व पशु चिकित्सा दिवस (World Veterinary Day)

29-अप्रैल ➜ अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (International Dance Day)

30-अप्रैल ➜ आयुष्मान भारत दिवस (Ayushman Bharat Diwas)

अप्रैल के अंतिम शनिवार ➜ विश्व पशु चिकित्सा दिवस (World Veterinary Day)

Read Also:

  • Posts not found
अरुण कुमार
अरुण को दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी में कला स्नातक की डिग्री और शिक्षा के सभी क्षेत्रों में कार्य अनुभव है। उन्हें हिंदी शिक्षा क्षेत्र में लेखन का दस वर्षों से अधिक का अनुभव है।
https://www.gksection.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *