Atal Bhujal Yojana Gk in Hindi 2023 – (अटल भूजल योजना)

Atal Bhujal Yojana Gk in Hindi 2023 – (अटल भूजल योजना)

Atal Bhujal Yojana: You will read here detailed information about the Atal Bhujal Yojana in Hindi. The available government scheme about Atal Bhujal in Hindi provides a useful summary and details.

Sarkari Yojana in Hindi

What is Atal Bhujal Scheme in Hindi – अटल भूजल योजना क्या है?

प्रिय मित्रों, यहाँ हमने अटल भूजल योजना (Atal Bhujal Yojana (ABY)) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप प्रधानमंत्री अटल भूजल योजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, प्रधानमंत्री अटल भूजल योजना क्या है, अटल भूजल योजना का उद्देश्य और प्रधानमंत्री अटल भूजल योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आदि. तो चलिए जानते क्या है मोदी सरकार की अटल भूजल योजना, किसे मिलेगा इसका लाभ? हिंदी में.

अटल भूजल योजना का शुभारम्भ श्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार को दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर किया इस अवसर में मोदी जी ने दो नई योजनओं ‘अटल भूजल और अटल टनल नाम’ की शुरुआत की. अटल भूजल योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 6000 करोड़ रुपये आवंटित किए है इस रकम में केंद्र सरकार के आलावा आधा हिस्सा वर्ल्ड बैंक का होगा.

Atal Bhujal Yojana Gk in Hindi 2023 – (अटल भूजल योजना) Budget

इस योजाना में 6000 करोड़ रुपये 5 वर्ष में खर्च होंगे. जिसमें से आधे 3000 करोड़ रुपये वर्ल्ड बैंक और बाकी के आधे 3000 करोड़ रुपये सरकार देगी.

An objective of Atal Bhujal Yojana Gk in Hindi 2023 – (अटल भूजल योजना)

अटल भूजल योजना का उद्देश्य भारत देश में निचे स्तर पर भूजल की मात्र को उठाना है इस योजना का लक्ष्य भूजल की मात्रा में इजाफा करना है. इस योजना से किसानो को अधिक फायदा मिल सकेगा और सरकार का भी यही उदेश्य है की यह योजना किसानो के लाभ में अधिक सहयोगी साबित हो.

अटल भूजल योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि किसानो को खेती के लिए आवश्यकतानुसार जल प्राप्ति सुनिश्चित करना. और सरकार के अनुसार इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में भी इजाफा हो सकेगा.

Benefits of Atal Bhujal Yojana Gk in Hindi 2023 – (अटल भूजल योजना) in Hindi

अटल भूजल योजना भाग के छह राज्यों को मिल सकेगा जिसमे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र आते है. और लगभग 8350 गांवों को इस योजना से लाभ मिल सकेगा.

जिज्ञासा योजना

अब बात करते है की अटल टनल योजना क्या है? (Atal Tunnel Yojana)

अटल टनल योजना को वर्ष 2005 में मजूरी मिल गई थी. यह योजना मनाली से लेह तक रहेगी. इसके लिए 4000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इस योजना का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चूका जोकि कुल 8.8 किलोमीटर लंबी अटल टनल योजना है. और इसमें यहाँ दावा भी किया गया है की यह विश्व का अबतक सबसे ऊंचा टनल होगा.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.