Atal Pension Yojana 2023:- अटल पेंशन योजना निवेश and आवेदन कैसे करे?

Atal Pension Yojana 2023:- अटल पेंशन योजना निवेश and आवेदन कैसे करे?

Atal Pension Yojana 2023:- अटल पेंशन योजना निवेश:- 1 जून 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Atal Pension Yojana को आरंभ किया गया था। Atal Pension Yojana के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात पेंशन प्रदान की जाती है। इस Atal Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच निवेश करना होता है। लाभार्थियों को इस Atal Pension Yojana के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है। पेंशन की राशि लाभार्थियों के द्वारा किए गए निवेश एवं उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की जाती है। इसके अलावा असामयिक मृत्यु की दशा में लाभार्थी के परिवार को इस Atal Pension Yojana का लाभ प्रदान किया जाता है.

Government Schemes List in Hindi

Atal Pension Yojana: प्रिय मित्रों, यहाँ हमने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान जानकारी प्रकाशित की है जिसमे आप अटल पेंशन योजना से संबधित सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जैसे, अटल पेंशन योजना क्या है, अटल पेंशन योजना के लाभ, अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता और अटल पेंशन योजना में पंजीयन करने का तरीका आदि. तो चलिए जानते है की आखिर अटल पेंशन योजना क्या है हिंदी में?

किस उम्र में कितना करना होगा निवेश?

उम्रमासिक निवेश (रुपये)कितने साल तक करना होगा निवेश?
1821042
1922841
2024840
2126939
2229238
2331837
2434636
2537635
2640934
2744633
2848532
2952931
3057730
3163029
3268928
3375227
3482426
3590225
3699024
371,08723
381,19622
391,31821

Here you will find complete information about “Atal Pension Yojana” in Hindi

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) भारत सरकार द्वारा समर्थित पेंसन योजना है। इसका आरम्भ कोलकाता में 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया| इसका लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है।

Atal Pension Yojana – अटल पेंशन योजना के लाभ

  • भारत सरकार ने पांच साल तक हर साल हर अंशदाता के अंशदान का 50 प्रतिशत या 1,000 रुपए का योगदान देने का फैसला किया है।

Atal Pension Yojana – अटल पेंशन योजना पंजीयन में कैसे कराएं

  • हर खाताधारी को अथॉराइजेशन फॉर्म भरकर अपने बैंक में जमा कराना होगा।
  • इस फॉर्म में खाता नंबर, जीवनसाथी और नॉमिनी का विवरण लिखकर देना होगा। अथाराइजेषन पत्र भरना होगा

PM SHRI Yojana:- पीएम श्री योजना 14,500 Schools will be Built Modern

Atal Pension Yojana – अटल पेंशन योजना के नियम

  • छह महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी का खाता सील कर लिया जाएगा।
  • 24 महीने तक जमा नहीं किया तो खाताधारी के खाते को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
  • 12 महीने तक जमा नहीं किया, तो खाताधारी का खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

Atal Pension Yojana – आपकी जमा पर कितनी पेंशन मिलेगी

  • मसलन आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपए जमा करवाने होंगे।
  • वहीं 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपए 20 साल तक हर माह जमा करवाने होंगे।
  • 1000 रूपए पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रू पए दिया जाएगा।
  • इसी तरह 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा।

Atal Pension Yojana अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी

  • सरकार की घोषणा के मुताबिक 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है।
  • आपको अधिकतम 60 साल की उम्र तक पेंशन प्रीमियम हर माह जमा करवाने होंगे।
  • अटल पेंशन योजना के खाते में प्रीमियम जमा करवाना बेहद आसान होगा। इस योजना में प्रीमियम ऑटो-डेबिट सुविधा के तहत किया जाएगा।
  • प्रधान मंत्री द्वारा 9 मई 2015 को अटल पेंशन योजना शुरू की गई थी
  • यह योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा प्रशासित है
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसी भी प्रकार की पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि करना है
  • यह योजना 18-40 वर्ष की आयु के बीच सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है.
  • यह योजना रु। 1000 से लेकर 5000 के बीच के ग्राहकों के लिए निश्चित पेंशन प्रदान करती है.
  • यह मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लक्षित है.
  • इस योजना के तहत, 60 वर्ष की आयु के बाद योजना के लाभों का लाभ उठाने के लिए एक व्यक्ति को पेंशन मिलने से कम से कम 20 साल पहले उसका योगदान करना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइटः

Sangathan Se Samriddhi Yojana 2023:- संगठन से समृद्धि योजना Online Registration, Details

Atal Pension Yojana 2023:- अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

  • जो इच्छुक व्यक्ति प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवा ले |
  • उसके बाद प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि भर दीजिये
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् बैंक मैनेजर के पास जमा कर दीजिये |इसके बाद आपके सभी पत्रों का सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा |

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.