Children’s Day Shayari in Hindi – बाल दिवस पर शायरी हार्दिक शुभकामनाएं

Latest Bal Diwas Shayari 2023 – बाल दिवस पर शायरी हार्दिक शुभकामनाएं – Best Happy Chiledren’s Day Shayari in Hindi

Bal Diwas Ke Geet Shayari 2023 बाल दिवस पर हिंदी शायरी Bal Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye – Bal Diwas Shayari 2023 बाल दिवस की शायरी – Happy Children’s Day Shayari 2023 in Hindi – बाल दिवस की शुभकामनाएं : आजाद देश भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था | इसलिए हर वर्ष उनके जन्मदिन 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है | हमने यहाँ बाल दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए बेहद ही प्यारी व खुबसूरत बाल दिवस पर शायरी और व्हात्सप्प स्टेटस – Bal Diwas Shayari 2023 Happy Childrens Day Shayari in Hindi Bal Diwas Ke Geet प्रकाशित किये है. इन Bal Diwas Ki Shayari Geet को बच्चो के साथ व्हात्सप और अन्य किसी भी माध्यम के ज़रिये शेयर करके बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दे सकते है.

Children’s Day Shayari 2023 – बाल दिवस पर शायरी | Bal Diwas Par Shayari

जैसा की आप सभी लोग जानते है की आज के दिन 14 नवम्बर को भारत में बाल दिवस (Children’s day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भारत ही नहीं विश्व के सभी बच्चो के लिए बहुत ही स्पेशल होता है. अगर आप बाल दिवस पर शायरी Children’s Day Shayari in Hindi 2023 Bal Diwas Shayari in Hindi खोज रहे है. तो आप New Trending Bal Diwas Par Best Special Shayari डाउनलोड कर सकते है. और सोशल मीडिया, व्हात्सप्प के जरिये सभी बच्चो को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Bal Diwas Ki Shubhkamnaye Badhai दे सकते है.

Happy Children’s Day Shayari 2023 – बाल दिवस की शुभकामनाएं

Bal Diwas Ki Shubhkamnaye बाल दिवस की शायरी

Children's Day Shayari in Hindi - बाल दिवस की शायरी

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे
माँ-बाप के राज दुलारे
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस
बाल दिवस की शायरी

बाल दिवस की शुभकामनाएं Bal Diwas Shayari 2023 in Hindi

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई

Bal Diwas Ke Liye Shayari

अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे

Bal Diwas Ke Liye Shayari

मैडम आज ना डाँटना हमें
आज हम खूब खेलेंगे और गायेंगे
साल भर हमने किया इंतजार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे

Shayari For Bal Diwas in Hindi

ना रोने की कोई वजह थी
ना हँसने का कोई बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था

बाल दिवस पर शायरी | Children’s Day Shayari in Hindi 2023

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम

Children's Day Shayari in Hindi

Bal Diwas Par Best Shayari

चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाता
जन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता

14 November Bal Diwas Shayari

चाचा नेहरू आपको सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जंग को जंग से तूने बचाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरु तुझे सलाम

बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं
उन्हें मीठा करिये
बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है
उसे शांत करिये
बच्चो का दुःख तीव्र होता है
इसे उससे ले लें
बच्चो का दिल कोमल होता है
इसे कठोर ना बनाएं

बाल दिवस पर निबंध (Essay on Children’s Day in Hindi)

Bal Diwas Geet बाल दिवस पर गीत शायरी सन्देश

चाचा नेहरु प्यारे थे भारत माता के राज दुलारे थे
देश के पहले प्रधानमन्त्री थे स्वतन्त्रता के सैनानी थे ||

एक गुलाब ही सब पुष्पों में इनको लगता प्यारा
भारत माँ का लाल यह,सब से ही था न्यारा ||

अचकन में फुल लगाते थे हमेशा ही मुस्कराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे,चाचा नेहरु प्यारे थे ||

चाचा का हैं जन्म दिवश सब बच्चें आयेंगे |
चाचा नेहरु के गुलाब से,हम सारी दुनिया महकायेंगे ||

Bal Diwas Geet बाल दिवस पर गीत शायरी सन्देश

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता।

ये तो तुम सबने सुना ही होगा
दुनिया राम चलाते हैं
बैकुंठ छोड़कर बच्चे बन
भगवान धरा पर आते हैं
जिनको छल कपट नहीं आते
भगवान वहीँ पर रम जाते हैं
इसलिये तो बच्चे दुनिया में
भगवान का रूप कहाते हैं।

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता..
गर महल बनाना हो ऊँचा
तो नीवें ठोस अटूट रखो
भारत को पंख लगाना है
तो बच्चों को मजबूत करो
उनके सपनों को पलने दो
ये फूल चमन में खिलने दो
तब रितु बसंती आयेगी
भारत के भाग्य जगायेगी।

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता..
प्यारे बच्चों तुम ख़ूब पढ़ो
खेलो कूदो इक नाम करो
इस वतन को श्रेष्ठ बनाना है
निर्मित होकर निर्माण करो
निष्ठा हो भारत माता से
भारत से भाग्य विधाता से
इस देश को स्वर्ग बनाना है
सच्चाई से तुम काम करो
बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता..
थी बड़ी सोच मौलिक सपने
बच्चों के प्यारे चाचा के
जिनको नेहरू जी कहते हैं
भारत के वीर जवाहर के
नेहरू चाचा का जन्मदिवस
इसलिये तो देश मनाता है
यह तिथि नवंबर चौदह का
दिन बाल दिवस कहलाता है।

बच्चो हम आज बताते हैं
यह बाल दिवस क्या होता
यह बाल दिवस क्यों होता..

जाने बाल दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? इतिहास, थीम, महत्वबाल दिवस पर भाषण: Children’s Day Speech in Hindi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.