भाई बहन स्टेटस हिंदी में

Bhai Behan Status with images: इस पूरे विश्व में भाई बहिन का रिश्ता सबसे प्यार, शरारत, लड़ाई, झगड़ा, मस्ती का होता है इस रिश्ते में सबकुछ होता हैं यह सभी भाई बहिन के रिश्ते में एक महत्वपूर्ण भाग है इनके बिना यह रिश्ते सूखा सा रहता है।

दुनिया का सबसे खुबसूरत और सबसे मजबूत रिश्ता माता पिता के बाद यही रिश्ता है। भाई बहिन एक दूसरे के सचे मित्र होते हैं। यहाँ पर हम भाई बहिन शायरी शेयर कर रहे हैं। जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने भाई बहिन के प्यार का इजहार कर सकते हैं.

भाई बहन स्टेटस | Bhai Behan Status with Images

bhai behan status

भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा
तब इस बात से जरुर घबराया होगा
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है..!!

Bhai Behan Status

तुम सदा हँसते रहो करोड़ों के बीच में
फुल की तरह खिलते रहो लाखों के बीच में
नाम रोशन रहे आपका हजारो के बीच में
रहता हैं जैसे हमेशा चाँद सितारों के बीच में.

बहन उम्र भर कि दोस्त कि तरह होती है..!!

मांगी थी दुआ मेने खुदा से,
देना मुझे प्यारी सी बहन जो हो लाखो में एक।
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा ल संभल ले ये है करोड़ो में एक।

बहन भाई की शायरी

bhai behan status in hindi gksection

बहनें जीवन के बगीचे में फूल की तरह होती हैं..!!

बहने होती है प्यारी,
बातें करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी।

प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!

भाई जितना भी तंग करे बहनो को,
मगर बहनो की जान होते है भाई।

bhai behan status hindi

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..!

बहन पर बेहतरीन शायरी – भाई पर बेहतरीन शायरी – Bhai Behan Status with Images

मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए ,
मेरे पास मेरा भाई है ना।

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!

bhai behan status

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन..!!

भाई छोटा हो या बड़ा,
बहन की केयर जरूर करता है।

बहन भाई स्टेटस

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

कभी माँ-बाप की याद आये,
तो बहन-भाई मिलकर बैठा करो।
किसी के चेहरे पर माँ मुस्कुराती नज़र आएगी,
तो किसी के लहज़े पर बाप।

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके
सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

bhai behan status hindi

7 साल के भाई से ५ साल की बहन पूछती है,
प्यार क्या होता है?
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया और कहा,
तुम हर रोज़ मेरे बैग में से चॉकलेट खा जाती हो।
लेकिन में फिर भी वही रखता हूँ,
यह प्यार है।

दूर जाने से भी बहन भाई का प्यार खत्म नहीं होता..!!

भाई बहिन शायरी – Bhai Behan Status with Images

केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है,
जो पिता की तरह दन्त सकता है।
माँ की तरह दुलार कर सकता है,
दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है।

एक भाई के लिए उसकी बहन हमेशा
Best Friend होती है!

बहुत चंचल, बहुत खुशनुमा सी होती है बहन,
नाज़ुक सा दिल रखती है मासूम सी होती है बहन..!!

एक बहन के लिए उसका भाई हमेशा जरूरी होता है,
फिर चाहे वो सागा हो या मुँह बोला।

bhai behan status hindi

बड़ी हो तो माँ बाप से बचाने वाली
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..!!

जब एक बहन परेशान होती है,
तो दूसरी बहन उसकी परेशानी पर परेशान हो जाती है..!!

bhai behan shayari with image

भाई : बहन मेरा होमवर्क करदे,
बहन : नहीं
भाई : प्लीज करदे और हाँ गन्दा
गन्दा लिखना है ताकि सर को शक न हो।

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…

कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको..!!

भाई के लिए मांगती हूँ दुआ,
में हर शाम सवेरे।
मेरी सारी खुशियां उसकी,
और सारे गम मेरे।

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.

bhai behan shayari in hindi with images

bhai behan shayari status

ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें..!!

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ना हो तो चलता है,
लेकिन रक्षाबंधन पर बहन न हो तो
बहुत फरक पड़ता है।

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,

वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना..!!

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है।
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

कच्चे धागे का है बंधन भैया,
मांगती हु एक बचन भैया,
इस जनम ही नहीं मुझे,
मिलना तुम हर जनम भैया..!!

Bhai Behan Status with images

तुम बहुत प्यारे हो,
इसलिए तो भाई हमारे हो।

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,
तो बड़ी बहन होती है..!!

कितना प्यारा कितना सुन्दर,
ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में।
सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए..!!

कोई चाहे तो कितना भी लड़ झगड़ ले,
आखिरकार एक भाई उसकी बहिन की जान ही होता है।
रक्षाबंधन मुबारक हो।

bhai bahen ki shayari with image

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं..!!

दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कोनसा है?
बताओ-बताओ अरे इतना भी नहीं पता।
चलो हम बता देते है भाई-बहन का रिश्ता।
इससे पवित्र रिश्ता इस दुनिया में और कोई नहीं है।

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों,
हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है..!!

एक भाई की ज़िन्दगी में उसकी बहिन क्या मेटर करती है,
ये बात बस वो भाई ही जनता है जो बिना जताये।
उससे बेइन्तेहाँ प्यार करता है और हमेशा,
उसकी रक्षा के लिए वहां मौजूद होता है जहाँ उसे उसकी जरुरत होती है।

भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो,
ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है..!!

मुझे अपने भाई पर है विश्वास, आस्था,
इसलिए मुझे हर कदम पर मिलता है सही रास्ता।

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है,
वो किसी और को तंग करने में नहीं..!!

भाई-बहन वो दुश्मन है,
जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते।
और न ही रह सकते बिना एक दूसरे के।

बहन भाई स्टेटस इन हिंदी

बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली,
ऐसी होती है बहना..!!

मुझे मेरी मंज़िल मिल गयी,
लेकिन बहना कहीं दूर चली गयी।
साथ होते थे हर पल सुहाना लगता था,
लगता है दुनिया की ख़ुशी चली गयी।

Bhai Behan Status with image

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना..!!

आपका भाई आपको कभी नहीं बोलेगा,
के वो आपसे प्यार करता है।
लेकिन वो आपको दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करता है।

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं..!!

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और
बहन हो ही नहीं सकती..!!

मेरी बहन है मेरी शान,
इस पर सब कुछ कुर्बान..!!

बहन को वो भी पता होता है,
जो हम उनसे Share नहीं करते ..!!

राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागों की पावन डोर..!!

Bhai Behan Status with image

बहन टीचर भी होती है,
और दोस्त भी..!!

जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है,
तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु..!!

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है..!!

तुम पूरी दुनिया को चकमा दे सकते हो,
पर अपनी बहन को नहीं..!!

बहनें होने का मतलब है कि,
आपके पास हमेशा एक बैकअप है..!!

माता-पिता के बाद,
बहनें दूसरी ईश्वरीय-कृपा है..!!

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम..!!

साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने
आया ये त्यौहार..!!

भाई पर ऐटिटूड स्टेटस हिंदी मेंभाई पर शायरी हिंदी में

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.