प्रश्न 1. A, B, C, D, E और F छह बच्चे वालीबाल खेल रहे हैं | A और E बहने हैं F, E का भाई हैं C, A की चाची की इकलोती बेटी हैं B और D, C की माता की बहिन के पुत्र हैं तदनुसार C का F से क्या संबंध होगा?
क. बेटी
ख. बहन
ग. चाची
घ. चचेरा भाई
प्रश्न 2. एक महिला ने एक फोटोग्राफ (चित्र) को और इशारा करते हुए कहा, “इस व्यक्ति की बहन मेरी सास हैं |” फोटोग्राफ में दिखाए व्यक्ति का उस महिला से के पति से क्या संबंध हैं ?
क. धेवता (पोता)
ख. पुत्र
ग. दामाद
घ. भतीजा
प्रश्न 3. हरबीर ने अपने पति से जसप्रीत का परिचय कराते हुए कहा की उसके भाई के पिता दादाजी की इकलोते पुत्र हैं | हरबीर का जसप्रीत से क्या संबंध हैं ?
क. चाची
ख. बहन
ग. भतीजी
घ. माता
प्रश्न 4. एक महिला ने एक आदमी का परिचय अपनी माँ के भाई के पुत्र के रूप में करवाया | आदमी का महिला से क्या संबंध हैं ?
क. पुत्र
ख. मामा
ग. ममेरा भाई
घ. पोत्र
प्रश्न 5. A , C के पिता है और D, B का पुत्र हैं E, A के भाई हैं | अगर C, D की बहन हैं तो B और E का आपस में क्या संबंध हैं ?
क. बेटी
ख. बहनोई ( Brother in Law)
ग. पति
घ. ननद (Sister in Law)
प्रश्न 6. निम्न कथन पढ़ें:
i) M , N का भाई हैं
ii) B , N का भाई हैं और
iii) M , D का भाई हैं
निम्न कथनों में से कौन – से कथन निश्चित रूप से सही हैं :
क. N, B का भाई हैं
ख. N, D का भाई हैं
ग. M, B का भाई हैं
घ. D, M का भाई हैं
प्रश्न 7. रति मेरे भाई के बेटे की बेटी हैं | अगर मेरे भाई का केवल एक सगा भाई / बहन हैं तो रति और मेरे भाई की पत्नी में क्या संबंध हैं ?
क. भतीजी
ख. बेटी
ग. पोती
घ. भाभी
प्रश्न 8. C, A के पिता का भतीजा हैं | D, A का संबंधी हैं पर C का भाई नहीं हैं | D और C किस प्रकार संबंधित हैं |
क. पिता
ख. बहन
ग. माता
घ. बुआ
प्रश्न 9. निम्न कथन पढ़ें |
i) A + B का अर्थ हैं “A B का पिता हैं”
ii) A – B का अर्थ हैं “A B की पत्नी हैं”
iii) A x B का अर्थ हैं “A B का भाई हैं”
iv) A / B का अर्थ हैं “A B की बेटी हैं”
अगर A – C / B , हो तो कौन – सा कथन सही हैं-
क. A, B की माता हैं
ख. B, A की बेटी हैं
ग. A, B की मौसी हैं
घ. A, B की बहन हैं
प्रश्न 10. सरिता ने एक फोटोग्राफ (चित्र) की और इशारा करते हुए कहा, “यह नेहा की माँ है जिसके पिता मेरा बेटा हैं |” सरिता और चित्र में दिखाई गई लड़की में क्या सम्बन्ध हैं ?
क. सास
ख. मौसी
ग. चचेरी बहन
घ. बहन