भाई पर ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में

एक भाई एक सबसे अच्छा दोस्त होने जैसा है। जो आपकी मदद करेगा, आपको परेशान करेगा, आपसे झगड़ा करेगा, लेकिन सबसे बढ़कर वह हमेशा आपके साथ रहेगा। अगर आप भी अपने भाई को अपने दिल की बात बताना चाहते हो और उसके लिए इंटरनेट पर भाई पर ऐटिटूड स्टेटस ढूंढ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर gksection par आये हो। यहाँ पर हमने भाई पर ऐटिटूड स्टेटस | Brother Attitude Status in Hindi प्रकाशित किये है.

भाई पर ऐटिटूड स्टेटस | Brother Attitude Status in Hindi

हुकूमत वही करता है जिसके दिलो पे राज होता है
यू तो गली के मुर्गे के सिर पे भी ताज होता है

Brother Attitude Status in Hindi

जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है
जब भाई कह देता है कि तू डर मत मैं हूं ना

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

जब भाई का हाथ सर पर होता है
तो यमराज भी दूर-दूर रहता है

Brother Attitude Status in Hindi

कहते भाई-भाई हैं,
फिर क्यों करते लड़ाई-लड़ाई हैं.

माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते है
लेकिन खुल के कैसे है जीना भाई हमे सिखाता है

कुछ लोग जलते हैं कि मैं
और मेरा भाई साथ साथ चलते हैं

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे,
वह फूलों की बरसात हो

जब भी कोई दोस्त पूछते है, हमसें भाभी कैसी है
दिल की “धड़कनें” रुक जाती हैं
और जुबान पे एक ही सवाल आता है, कौन सी..?

bade भाई के लिए स्टेटस

दुश्मन की क्या औकात
जब मेरा भाई मेरे साथ।

मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता।

दुश्मन भी थर-थर कापता है
जब भाई का हाथ सर पर होता है।

भाई पर शायरी attitude

कभी-कभी भाई होने की फीलिंग
सुपरहीरो होने की फीलिंग
से भी बेहतर होती है।

दीवारें घर तो बांट सकती है
लेकिन दो भाइयों
का प्यार नहीं बांट सकती।

भाई के प्यार जैसा कोई
दूसरा प्यार नहीं।

भाई तो हमने ज़माने ने बनाया था,
प्यार ने तो हमे जीना सिखाया हैं।

भाई वो होते हैं जो सबसे अच्छे
दोस्त भी कभी नहीं बन सकते।

मिले तुझ जैसा
भाई मुझे हर जन्म मैं

सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…!!!!

आज का सुविचारभाई पर शायरी हिंदी में

जब हम दोनो भाई एक साथ सड़क पर निकलते हे
तो लोग confused हो जाते है कि दोस्ती किस से करे
एक Dadagiri करता है तो दूसरा Bhaigiri

जिंदगी के दिन कम हो लेकिन
जिंदगी अपने भाई की जैसी जीना चाहता हूं

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई
का हाथ होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो,
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं

ना में रिपोर्ट होती है, ना अदालत कोर्ट होती है
जब Bhai की Photo अपलोड होती है
To बस विस्फोट होती है..!!

वह मेरा भाई है
और वो जान है मेरी

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था
मुश्किले चाहें जैसी भी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

Attitude‬ की तो ‪‎तु‬ बात ही मत कर,
क्योंकी जिस ‪‎Columm‬ मैं तु ‎Female‬ लिखती है,
उसमें तो हम ‪‎भाई लिख देते हैं

तेरे भाई को दो चीजें पसंद हैं,
एक तो चलती बस में लटकना और
अपनी गर्लफ्रेंड का मटकना.

पहनता है रंग-बिरंगी टाई,
तभी तो हीरो लगता है अपना भाई

Brother Attitude Status in Hindi

इतना ‪Attitude‬ मत दिखा ‪‎Pagli‬
वरना जैसे रोज ‪Status‬ चेँज करता हुँ
वैसे ही तुझे भी ‪Change‬ कर दुँगा.

जिंदगी को जहन्नुम बना दूंगा
अगर मेरे भाई से कोई भिड़ा

मेरा बड़ा भाई अभी भी यह सोचता है
कि वह मुझसे बेहतर गायक है।

भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है
जो लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है

भाई तू ही मेरी जिंदगी
तू ही मेरी जान है
और तू ही मेरी पहचान है

दोस्त भाई नही हो सकते
पर भाई दोस्त हो सकते हैं।

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं

कौन कहता है की भाई गिरी बर्बाद करती है
अरे ओ यारो कोई साथ देने
वाला हो तो दुनिया याद करती है

जिंदगी में मुश्किलें तो बहुत हैं पर भाई
का चेहरा देखते ही सब साफ़ हो जाता है

भाई पर शायरी attitude

तेरे भाई के चर्चे अब अहर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देखकर हँसते हैं,
कल वो हमारे गुलाम होंगे.

कुछ दिन का इंतज़ार मिला मुझको,
पर सबसे Sweet भाई मिला मुझको
ना रही तम्मना किसी और की,
मेरे भाई से इतना प्यार मिला मुझको

भाई के साथ भी वक्त
गुजारने का एक अलग ही मजा है

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।

यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.

तेरी यारी से भाई हम कुछ बिगड़ से गए
शरीफ तो वैसे भी नही थे अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए

खून में उबाल आज भी खानदानी है
मेरे भाई की तो यह दुनिया दीवानी है

कभी-कभी एक भाई होना एक
सुपरहीरो होने से भी बेहतर होता है।

दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है
सच्चा दोस्त साथ देता है
तब जब अपना साया भी छोड़ देता है

मुझसे उलझने वाला भी मेरे भाई है
और मुझे समझने वाला भी मेरा भाई ही है

बहन भाई की यारी,
सब से प्यारी।

मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नहीं
और मेरे भाई से बढ़कर कोई दोस्त नहीं

दोनों आंखों के तारे साथ-साथ हैं
इसी तरह से हम दोनों भाई भाई एक साथ हैं

भाई के जैसा प्यार न हम किसी
को कर सकते हैं न कोई हमें कर सकता हैं।

Brother Attitude Status in Hindi

मेरी बचपन की यादें एक अँधेरी रात
की तरह होती, अगर भाई आप न होते.
आप मेरे लिए चमकते सूरज की तरह हो।

भाई-भाई के रिश्ते तब खास होते है
जब दोनों हमेशा साथ होते है।

मुझे अपने भाई से प्यार करने से
कोई नहीं रोक सकता
लव यू छोटे भाई।

भाई का प्यार किसी
दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता।

तुम अब मुझसे ज्यादा लम्बे हो ..
लेकिन फिर भी तुम मेरे लिए छोटे भाई हो।

दूसरों के कहने में
आकर मत करो लड़ाई
यह वही भाई है
जिसने तुम्हें पहली बाइक दिलाई।

ऐ रब मेरी दुआओ में इतना असर रहे
मेरे भाई के चहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे

दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने

मेरे बुरे हालात से लड़ने के
लिए मेरे पास मेरा भाई है

मेरा भाई हर वक्त मुझे सताता बहुत हैं,
लेकिन मुसीबतों का
सामना करना भी सिखाता बहुत हैं।

फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी भाई

प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है।

भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी

बहन की नजर में भाई
किसी हीरो से कम नही होते हैं.

दोस्ती अगर दिल से हुई तो जान भी दे सकती है
दुश्मनी अगर गलती से भी हुई तो जान ले भी सकते है

“कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात
को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।”

भाई पर मुसीबत आये तो
भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है
कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |

भाई अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखों
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों

फूलों का तारों का सबका कहना है,
सबसे सुंदर मेरा भैया है।

भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद

Luck तो हर किसी के पास होता है
लेकिन मेरा भाई तो मेरे लिए Good Luck है

bhai attitude shayari

चाहें कितनी भी पतली क्यों न हो जाऊ…
भाई हमेशा कहता हैं “कम खाया कर मोटी”

मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.!!!

जब तेरा भाई साथ है
तो डरने की क्या बात है

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे…
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो

Brother Attitude Status in Hindi

Jarurat है Mujhe
कुछ नए नफरत करने वालों की
पुराने वाले To अब
भाई को चाहने Lage Hai।

भगवान भी उसकी मदद करता है
जो अपने भाई की मदद करता है।

हथियार तो हम सिर्फ
शौक के लिए रखते हैं
वरना खौफ पैदा करने के लिए
तो बस भाई का नाम ही काफी है।

जब आपके पास भाई है
तो सुपरहीरो की क्या जरूरत।

सुन Oyee तुजे शायद
अंदाज़ा भी नहीँ होगा
तू जिसका StaTus
पढ़ रहा है, वो बन्दा क्या चीज़ है।

मेरा भाई मेरे जीवन
का मार्गदर्शक है।

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.

bhai shayari attitude

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने,
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही…!

दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.

रूठना मनाना तो चलता रहता है
लेकिन सच बताऊ
भाई से मिलने को हर पल मन मचलता रहता है

रेस वो लोग लगाते है
जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो…
हम तो वो खिलाडी है
जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है

कौन कहता है की भाईगिरी बर्बाद करती है
अरे ओ यारो कोई साथ देने
वाला हो तो दुनिया याद करती

दुनियादारी अपनी जगह
लेकिन भाई तेरी यारी की दिल में जगह

हमें शादी का कोई शौक नहीं है; कसम से,
ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए.

मेरी नादानी भाई की समझदारी,
दोनों मिलकर बनती है भाई – भाई की कहानी

मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,
आज जो मुझे देखके हंसते है,
वो कल मुझे देखते रह जायेंगे ..

मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब
पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये

दुश्मन हो कितने भी पापी
उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी

”जानु” बोलने वाली लड़की हो या ना हो,
पर “ओये हिरो” बोलने वाली माँ जरूर है”

क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है,
हम भी अपने बाप के सहजादे है।

भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है
जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है

सोने के जेवर ओर हमारे तेवर,
लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हैं।

जिस शहर में अपना भाई नही
उस शहर में अपना काम नहीं

ज़िन्दगी सिगरेट की तरह होती है,
Enjoy करो वरना, सुलग तो रही ही है,
खत्म तो वैसे भी हो जायेगी ।

जब बड़ा भाई होता है साथ
तो दु:ख का नहीं होता है एहसास

भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा
बलकि भीङ जिसके
लिए खडी है वो बनना है मुझे।

Brother Attitude Status in Hindi

भाई, हम हर दिन चीजों को हासिल करते हैं
और खोते हैं।
लेकिन मेरी एक बात पर भरोसा करो,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा।

भाई की यारी जान से भी प्यारी
जब भाई का साथ तो
दुनिया की क्या औकात।

हम एक दुसरे से लड़ते हैं,
एक दुसरे को परेशान करते हैं,
हमें गुस्सा आता है,
लेकिन हमने कभी एक
दुसरे से नफरत नहीं की।

पहले पास था, अब आश है
तेरा भाई अब तेरे साथ है।

बड़ा भाई हमारा पहला दोस्त
और दूसरा पिता होता है।

bhai bhai attitude shayari hindi

खुशनसीब है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ है
चाहे कैसे भी हो
हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

हम‌ गाँवो‌ के छोरे, हमे क्या
पता Fashion क्या होता हे
दो पल भाई के साथ बिता
ले दिल को बड़ा सुखुन होता है

तुजे क्या लगा तु छोड के चली जाएगी तो
मैं मर जाऊंगा घंटा लडकी है
तु ओक्सीजन नही।

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही ।

अरे कौन नहीं जानता इस सच्चाई को
पैसे ने भी दूर किया भाई से भाई को

तलवार बन्दूक से खेला करूं ,
मुझे डर नहीं चौकी – थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का ।

भाई से ईर्ष्या करना आदत है ख़राब
इसी ने कर दिया है सबको बर्बाद

हार की परवाह करता, तो मैं जीतना छोङ देता,
लेकिन ”जीत” मेरी जिद हैं,
और जिद का मैं बादशाह हूँ।

दिल में प्यार और होंठो पर कडवे बोल होते है
दुःख में साथ देने वाले भाई बड़े अनमोल होते है

चर्चे उन्हीं के होते है,
जिनके मिजाज कुछ अलग से होते हैं।

भाई ने मुझको भाई नहीं दोस्त बनाया था
हाथ पकड़कर प्यार से चलना सिखाया था

लड़की की माँ मुझसे बोली –
“तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे
ये रो रही है” मैंने कहा – “Block”

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा
बस सीधा तबाह होगा।

मेरे हाथों की लकीरें बहुत ख़ास है
तभी तो दोस्त जैसा भाई मेरे साथ है

राजपूत जब दोस्ती करते है
तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है
तो तारीखें लिखी जाती है।

भाई मेरी दुआ है तेरी चमक यूँ ही बरकरार रहे
नसीब की बाजी तू हर बार जीतता रहे

जो लडकिया मुझे Bad Boy केहेती है,
शायद उन्हें ए नही पता की
शेहेजादे कभी सुधरे हुए नही होते।

भाई पर शायरी attitude 2 line

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है ,.,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं।

तेरे भाई से सबकी पटती है
क्योंकि तेरे भाई से सबकी फटती है

अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।

जीने का अंदाज आज भी बिंदास है
जान लुटा दू क्योकि अपना भाई ख़ास है

वो हमारी हैसियत पूछते है,
उनकी शख्सियत बिक जाए
इतनी हैसियत है हमारी।

Brother Attitude Status in Hindi

मैं बहुत भाग्यशाली हूँ
क्यूंकि मेरे पास आप
जैसा लाखों में एक भाई है।

मेरे माता-पिता ने मुझे जो सबसे
बड़ा उपहार दिया, वह मेरा भाई है।

छोटे भाई के लिए स्टेटस

मैं अगले जन्म में विश्वास तो नहीं करता
अगर ऐसा हुआ तो मैं हर जन्म
में तुम्हे अपना भाई देखना चाहता हूँ।

मुझे एक Insurance करवाना है,
मेरे बढे भाई का प्यार हमेशा मुझपे बना रहे
इस का Insurance करवाना है।

भाई पर स्टेटस इन हिंदी

जब तक मेरा भाई मेरे साथ है
मैं किसी के बाप से भी नहीं डरता।

भाई एक दोस्त है जिसे भगवान ने
आपको दिया; और दोस्त एक भाई है
जिसे आपके दिल ने आपके लिए चुना है।

मैंने अपनी आत्मा को खोजा,
लेकिन मेरी आत्मा मैं नहीं देख पाया
भगवान की तलाश की,
लेकिन मेरे भगवान ने मुझे टाल दिया
मैंने अपने भाई की तलाश
की और मुझे तीनों मिल गए।

भाई से बेहतर कोई दोस्त नहीं
और आपसे अच्छा कोई भाई नहीं।

हमारी भाईगिरी लोगो
को हमेशा याद रहेगी
चेहरे पे हमेशा खौफ और
लोगो को उनकी औकात याद रहेगी।

आप सिर्फ मेरे प्रतिबिंब नहीं हैं,
आप मेरे दिल की प्रतिध्वनि हैं
और मेरी आत्मा की गूँज हो।
हमेशा मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया भाई।

दोस्त आते हैं और चले जाते हैं,
लेकिन मेरे प्यारा
भाई हमेशा मेरे साथ है।

नाराज क्यों होता है भाई
तू छोटा है कर सकता है लड़ाई

शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते ।।

कितनी चोटें, कितनी पीड़ा
कितना निज का अपमान सहा
पर असली तीर तो तब लगा
जब उसने भाईजान कहा

मेरी हिम्मत पर शक मत करना…….
क्योकि शेरो के साथ खेलना
हमारा खानदानी शौक हैं।

जिम्मेदारियाँ जब कन्धों पर उसके आई
माँ-बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई

Brother Attitude Status in Hindi

अपनी औकात में रहना सीख लो,
वरना जो हमारी आँख में खटकते है
वो शमशान में भटकते हैं।

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें
इनको तू बेकार न कर
मेरे हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार न कर

कुछ ही देर की खामोशी है,
फिर कानों में शोर आएगा! तुम्हारा तो
सिर्फ वक्त है…. हमारा तोह दौर आएगा।

मेरे भाई की उस लड़की से हो गई सगाई
जिसे बड़ी मुश्किल से मैंने अपने लिए थी पटाई

मेरी ताकत मेरा वो सहारा है
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा है

चोट लगे एक को तो दर्द दूसरे को होता है
चाहे दुनिया साथ छोड़ दे
पर भाई भाई के काम आता है

brother attitude shayari

चाँद मेरा नाराज है, जिंदगी मेरी उदास है
हे मेरे प्यारे भैया सिर्फ तू ही एक जीने की आस है

किसी को निचा दिखाना मेरी आदत नही हे और
कोई भाई को नीचा दिखाके बच जाए
ये उसकी किस्मत में नही

मोली हुई, रक्षा हुई और हुई मिठाई
अब तो हमारा उपहार दे दो ओ प्यारे भाई

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.