Samanya Gyan

Commercial Banks: Functions, Works with exact Details in Hindi

वाणिज्यक या व्यपारिक बैंक क्या है? – What is Commercial Banks in Hindi?

वाणिज्यक या व्यपारिक बैंक वह वित्तीय संस्था है जो लोगो के रूपये को अपने पास जमा के रूप में स्वीकार करती है और उनको उपभोग या निवेश के लिए उधार देती है इसके अतिरिक्त आजकल वाणिज्यक बैंक (Commercial Bank) और भी कई कार्य करते है जैसे साख निर्माण, रूपये को एक स्थान से दुसरे स्थान पर हस्तांतरित करना, एजेंसी कार्य तथा सामान्य सेवाए.

वाणिज्यक बेंको के कार्य – Functions of Commercial Banks in Hindi

वाणिज्यक बेंको के कार्यो को कंपनी निम्न तीन भागो में बनता जाता है

  • मुख्य कार्य
  • गोण कार्य
  • सामाजिक कार्य

बेंको के दो मुख्य कार्य है:-

  1. जमा स्वीकार करना और
  2. ऋण देना

=> जमा स्वीकार करना:- एक बेंक जनता के धन को जमा करता है लोग अपनी सुविधा और शक्ति के अनुसार निम्नलिखित खातो में रुपया जमा कर सकते है.

निश्चित्कालिन या सावधि जमा खाता क्या है?  – What is Fixed or Timed Deposit Account in Hindi?

इस खाते में एक निश्चित अवधि के लिए रुपया जमा किया जाता है जमाकर्ता को जमा की रकम की रसीद दे दी जाती है इसमें जमाकर्ता का नाम, जमा की राशी, ब्याज की दर तथा जमा की अवधि लिखी होती है रह रसीद हस्तांतरित नहीं होती यदि जमाकर्ता को अपनी रकम की आवश्यकता अवधि पूर्ण होने से पहले पद जाती है तो कुछ कटोती या ब्याज काटकर बेंक उसे रकम लोटा देता है इस खाते में जमा पर बेंक अधिक ब्याज देता है जमा की अवधि जितनी लम्बी होती है ब्याज की दर भी उतनी ऊँची होती है इसका कारण यह है की बेंक (Bank) इस रकम का लम्बे समय तक प्रयोग कर सकते है इस खाते में जमा रकम को बेंक सावधि देनदारी कहा जाता है.

चालू जमा खाता क्या है? – What is Current or Demand Deposit Account in Hindi?

इस खाते में जमाकर्ता जितनी बार चाहे रुपया जमा कर सकते है और कभी भी अव्यसक्तानुसार निकाल भी सकता है इस खाते में साधारणतया व्यापारी वर्ग रुपया जमा करवाता है साधारणत: बेंक इस प्रकार की जमा पर ब्याज नहीं देता यदि जमा की रकम एक न्यूनतम आवश्यकता राशि से कम होती है तो जमाकर्ता से बेंक कुछ सेवा व्यय वसूल कर सकता है इस खाते से रुपया प्राय: चेक बुक द्वारा  निकलवाया जाता है इस खाते में जमा राशी को बेंक की मांग देनदारी कहा जाता है अमेरिका में इस खाते को चेक खाता कहा जाता है.

बचत जमा खाता क्या है? – What is Saving Deposit Account in Hindi?

यह खाता छोटी छोटी बचतों को प्रोत्साहन देने के लिए होता है इस खाते से एक निश्चित मात्र तक ही रुपया निकलवाया जा सकता है निश्चित मात्र से अधिक रुपया निकलवाने के लिए बेंक को पहले सूचित करना पड़ता है इस खाते पर बेंक ब्याज भी देता है जो की निश्चित्कालिन जमा खाते की तुलना में कम होता है.

होम सेफ बचत खाता क्या है? – What is Home Safe Saving Account in Hindi?

इसमें जमाकर्ता के घर पर बेंक एक गुल्लक प्रदान करता है जिसकी ताली बेंक के पास एहति है जमाकर्ता इस गुल्लक में थोड़ी थोड़ी बचत डालता रहता है तथा कुछ समय के बाद बेंक में जाकर उसमे जमा राशि को जमाकर्ता अपने खाते में जमा कर मंगवा लेते है तथा गुल्लक की राशि को जमाकर्ता के खाते में जमा कर लेते है इस प्रकार के खाते पर बचत जाम खाते की तुलना में कम ब्याज दिया जाता है.

आवर्ती जमा खाता क्या है?  – What is Recurring Deposit Account in Hindi?

इस प्रकार के खटा में जमाकर्ता एक निश्चित समय जैसे 12, 24, 36, या 60 महीनो के लिए प्रतिमास निश्चित रकम जमा करते है यह रकम कुछ परिश्थित्यो के अलावा साधारणतया निर्धारित समय से पहले नहीं निकली जा सकती जमाकर्ता की जमाराशि पर मिलने वाली ब्याज की रकम भी खाते में जमा होती जाती है इस खाते में सावधि खाते की तरह ही आय सभी खातो की तुलना में अधिक ब्याज प्राप्त होता है.

=> ऋण देना:- बेंक का दूसरा मुख्य कार्य लोगो को रुपया उधर देना है बेंक के पास जो रुपया जमा के रूप में आता है उसमे से एक निश्चित राशि नकद कोष में रखकर बाकी रुपया बेंक द्वारा उधार दे दिया जाता है ये बेंक प्राय: उत्पादक कार्यो के लिय ऋण देते है तथा उचित जमानत की मांग करते है ऋण की रकम प्राय: जमानत के मूल्य से कम होती है बेंक निम्नलिखित प्रकार के ऋण प्रदान करता है.

नकद साख क्या है? – What is Cash Credit in Hindi?

इसके अंतर्गत ऋणी को एक निश्चित जमात के आधार पर एक निश्चित राशि निकलवाने का अधिकार दे दिया जाता है इस सीमा के अन्दर ही ऋणी अवश्यक्तानुसार रुपया निकलवाता है तथा जमा भी करता रहता है इस अवस्था में बेक केवल वास्तव में निकलवाई गई राशी पर ही ब्याज लेता है इस सम्बन्ध में एक महत्वपुर बात यह है की ऋणी द्वारा निकलवाई जाने वाली ऋण की रकम का बेंक द्वारा निर्धारण ऋणी के स्टॉक विवरण तथा उसकी उत्पादन किर्या की मात्रा के आधार पर किया जाता है.

ओवर ड्राफ्ट क्या है? – What is Over Draft in Hindi?

बेंक में चालू जमा रखने वाले ग्राहक बेंक से एक समझोते के अनुसार अपनी जमा से अधिक रकम निकलवाने की अनुमति ले लेते है निकली गई रकम को ओवर ड्राफ्ट कहते है यह सुविधा अल्पकाल के लिय विश्वनीय ग्राहकों को ही मिलती है मान लिजिय एक व्यक्ति के 10000 रूपये जमा है उसको बेंक 12000 रूपये तक के चेक काटने का अधिकार दे देता है तो 2000 रुपया ओवर ड्राफ्ट कहलायगा.

मांग ऋण क्या है? – What is Demand Loans in Hindi?

ये ऋण एक निश्चित रकम के रूप में दिय जाते है इन्हें वापिस करने की कोई निश्चित परिपक्वता अवधि नहीं होती इन ऋणों पर ऋ की स्वीकृति के तुरंत बाद ही ब्याज लगना आरम्भ हो जाता है चाहे ऋणी चेक द्वारा उस खाते में से कुल ऋण का केवल एक भाग निकले ये ऋण तो व्यक्तिगत जमानत पर या वित्तीय परिसंपत्ति या टिकाऊ वस्तुयों की जमानत पर दिए जाते है.

अल्प अवधि ऋण क्या है? – What is Short-Term Loans in Hindi?

अल्पकालीन ऋण में सामान्यत: (1) व्यक्तिगत ऋण तथा (2) कार्यकारी पूंजी ऋण सम्मिलित किय जाते है इस प्रकार के ऋणों की सारी राशी पर ब्याज लगना उसी दिन से आरम्भ हो जाता है जिस दिन से ये ऋणी व्यक्ति के खाते में लिखा जाता है सामान्यत: इस प्रकार के ऋण जमानत पर दिय जाते है अत: ये सिरक्षित ऋण होते है.

गोण कार्य – बेंक उपरोक्त प्राथमिक कार्यो के अतिरिक्त कई गोण कार्य जैसे – एजेंट के रूप में और सामान्य उपयोगिता तथा सामाजित कर भी करते है.

एजेंट के रूप में कार्य

बेंक अपने ग्राहकों के लिय विभिन्न तरीको से एजेंट के कार्य करता है.

  1. विभिन्न पदों का एकत्रीकरन और भुगतान – बेंक अपने ग्राहकों के और से चेक , किराया , ब्याज इत्यादि एकत्र करता है और इसी प्रकार उनकी और से करो, बिमो किस्तों इत्यादि की अदायगी करता है.
  2. बेंक अपने ग्राहकों के लिय विभिन्न प्रकार के शेयर्स तथा स्टॉक की जानकारी प्राप्त करके उनकी और से प्रतिभूतियो को खरीदने , बेचने तथा उनको सुरक्षित रखने का कार्य भी करता है.
  3. ट्रष्टी तथा प्रवन्धक – बेंक अपने ग्राहकों के आदेश पर उनकी संपत्ति के टीरस्टी तथा प्रबंधक का कार्य करते है
  4. रुपया भेजना – एक स्थान से दुसरे स्थान पर रुपया भेजना भी बेंको का महत्वपूर्ण कार्य है यह काम बेंक ड्राफ्ट द्वारा किया जाता है.
  5. विदेशी मुद्रा का क्रय-विक्रय – विदेशी मुद्रा का क्रय-विक्रय करके अंतर्राष्ट्रीय व्यापर को बढ़ावा देते है अधिकतर यह कार्य विदेशी विनिमय बेंको वर किया जाता है.
  6. सदर्भ पत्र – बेंक अपने ग्राहकों की आर्थिक स्थिति की सुचना देश-विदेश के व्यापारियो को देते है तथा देश-विदेश के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति की सुचना अपने ग्राहकों को देते है.
  7. नए शेयर्स के अविकृत अंशो के खरीदने का आश्वासन – बिना बीके ही ने शेयर्स को खरीदने का बेंक आश्वासन देते है बेंक निजी आधार पर चुने ही निवेशको के बिच प्रतिभूति की बिक्री की व्यवस्था भी करते है.

सामान्य उपयोगिता की सेवाए

  1. लोकर की सुविधा – बेन्कर्ज अपने ग्राहकों को लोकर्स की सुविधा भी प्रदान करता है जिसमे लोग सोने-चंडी के जेवर तथा एनी आवश्कता कागजात सुरक्षित रख सकते है इसका वार्षिक किराया बहुत कम होता है.
  2. यात्री चेक तथा साख प्रमाण पत्र – बेंक अपने ग्राहकों को यात्रा में जाते समय जकड राशी साथ न ले जाकर सुविधा और सुरक्षा की दृष्टी से यात्री चेक तथा साख प्रमाण पत्रों की सुविधा प्रदान करता है इसके फलस्वरूप यात्री निश्चित होकर यात्रा कर सकते है.
  3. वाणिज्यक सुचने एवं आंकड़े – बेंक आर्थिक स्थिति से परिचित होने के कारण व्यापर सम्बन्धी सुचने एवं आंकड़े एकत्रित करके आपने ग्राहकों को वित्तीय मामलो पर सलाह देते है.
  4. वस्तुयों के वहां में सहायता – बड़े – बड़े व्यापारी अपने ग्राहकों को माल भेजकर उसकी बिल्टी बेंक भेज देता है खरीदार बेंक में रूपये जमा करवाकर उस बिल्टी को छुडवा लेते है और रेलवे स्टेशन से माल ले लेते है इस प्रकार बेंक वस्तुयों को उत्पादन केन्द्रों से उपभोग केंद्र तक पहुचने में सहायता देते है.

सामाजिक कार्य या बेंको का आर्थिक विकास में योगदान

आधुनिक समय में वाणिज्यक बेंक देश के आर्थिक विकास तथा सामाजिक कल्याण के लिय अग्रलिखित महत्वपूर्ण कार्य भी करते है

  1. पूंजी निर्माण
  2. नव प्रवर्तन को प्रोत्साहन
  3. निवेश – सहायक ब्याज – दर ढाचा
  4. ग्रामीण छेत्र के विकास में योगदानबाजार मांग वृद्धि में सहायक
  5. मोद्रिक निति का क्रियान्वयन
  6. रोजगार के अवसर

बेंक केवल रुपया जमा करने तथा उधार देने की संस्था मात्र नहीं है बल्कि यह आर्थिक विकास और सामजिक कल्याण का एक महत्वपूर्ण साधन है.

हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट का अध्यन करके आपको सभी प्रश्न जैसे, वाणिज्यिक बैंक क्या है और इसके क्या कार्य आदि के बारे में पूरी व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमने आप ईमेल के जरिये बताये.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *