Current Affairs

Current Affairs – 01 April 2018 – Questions and Answers in Hindi

1st April 2018 – Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information

1st अप्रैल 2018 सामयिकी प्रश्न उत्तर – यहाँ हमने 1st अप्रैल 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 1st अप्रैल 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.

प्रश्‍न 1. हाल ही में किस बैंक में 19 करोड़ का घोटाला हुआ है?
क. आरबीआई
ख. बैंक ऑफ़ इंडिया
ग. यूको बैंक
घ. यस बैंक

Show Answer
उत्तर: ग. यूको बैंक
संछिप्त में जरूर पढ़े: हाल ही में कर्नाटक में यूको बैंक से हुई 19.03 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुआ जिसमे सीबीआइ ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. इस मामले में 18 लोगों के गलत नामों से विभिन्न योजनाओं में होम और प्रोपर्टी लोन लिया गया है.

प्रश्‍न 2. इनमे से कौन देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक बन गया है?
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. पोस्ट ऑफिस
ग. पयतम
घ. केनरा बैंक

Show Answer
उत्तर: ख. पोस्ट ऑफिस
संछिप्त में जरूर पढ़े: पूरे देश में 1 अप्रैल देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक अपनी सर्विस शुरू कर देगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इसके जरिए सभी नागरिकों को कई सारी सेवाएं फ्री में देगा. यह पेमेंट बैंक देश के सभी पोस्ट ऑफिस में खोला जाएगा. पूरे देश में इस वक्त इंडिया पोस्ट के 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं.

प्रश्‍न 3. किस बैंक ने बैंक खाते में मंथली बैलेंस न होने पर लगने वाला चार्ज को कम कर दिया गया है?
क. एसबीआई
ख. पंजाब नेशनल बैंक
ग. केनरा बैंक
घ. यस बैंक

Show Answer
उत्तर: क. एसबीआई
संछिप्त में जरूर पढ़े: भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने बैंक खाते में मंथली बैलेंस न होने पर लगने वाला चार्ज को कम कर दिया गया है. शहरों में 50 रुपये की जगह 15 रुपये कर दिया है और अर्धशहरी क्षेत्र में 40 रुपये की जगह 12 रुपये और गांव में 40 रुपये की जगह 10 रुपये चार्ज लगेगा.

प्रश्‍न 4. किस कंपनी ने 2017-18 में 75 लाख टू-व्हीलर्स बेचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
क. हीरो
ख. हौंडा
ग. टीवीएस
घ. बजाज

Show Answer
उत्तर: क. हीरो
संछिप्त में जरूर पढ़े: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री का आंकड़ा बीते वित्त वर्ष 2017-18 में 75 लाख पार कर गया. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कंपनी है. कंपनी ने 2016-17 में कुल 66.6 लाख मोटरसाइकल्स और स्कूटर बेचे थे.

प्रश्‍न 5. इनमे से किस कंपनी ने 80 प्रतिशत की छूट की सेल शुरु की है?
क. अमेज़न
ख. फ्लिप्कार्ट
ग. स्नेपडील
घ. पयतम

Show Answer
उत्तर: ख. फ्लिप्कार्ट
संछिप्त में जरूर पढ़े: 1 और 2 अप्रैल को आनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट नो किडिंग डे सेल का आयोजन किया है. इस सेल आपको हेल्थ केयर, एप्लायंसेज, कपड़ों, जूतों, बेबी केयर, टॉयज और वॉलेट जैसे प्रोडक्ट्स पर को 80 फीसदी से अधिक छूट और कैशबैक का लाभ मिलेगा.

प्रश्‍न 6. इनमे से कौन सा राज्य छठी बार संतोष ट्राफी का चैंपियन बना है?
क. दिल्ली
ख. मुंबई
ग. हरियाणा
घ. केरल

Show Answer
उत्तर: घ. केरल
संछिप्त में जरूर पढ़े: विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए फाइनल में हुई कांटे की टक्कर में निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद खिताब का फैसला शूटआउट में हुआ जिसमें केरल ने बाजी मारकर छठी बार संतोष ट्राफी का चैंपियन जीती है.

प्रश्‍न 7. इनमे से किस देश का स्पेस स्टेशन सोमवार को धरती पर गिरेगा?
क. जापान
ख. चीन
ग. भारत
घ. अमेरिका

Show Answer
उत्तर: ख. चीन
संछिप्त में जरूर पढ़े: चीनी अंतरिक्ष स्काईलैब तियानगोंग-1 का मलबा सोमवार को पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा. दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के अनुसार मलबे के सोमवार सुबह 7:26 बजे से दिन में 3:26 बजे के बीच वायुमंडल में प्रवेश करने का अनुमान है.

प्रश्‍न 8. हाल ही में किस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ा दी गई है?
क. केरल
ख. मध्य प्रदेश
ग. दिल्ली
घ. हरियाणा

Show Answer
सही उत्तर: ख. मध्य प्रदेश
संछिप्त में जरूर पढ़े: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कई बार कर्मचारी अपनी निर्धारित पदोन्नति का लाभ लिए बिना रिटायर हो जाते हैं, इसलिए यह फैसला लिया गया.

प्रश्‍न 9. इनमे से कौन एससी/एसटी कानून को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करेगी?
क. राज्य सरकार
ख. केंद्र सरकार
ग. रेल मंत्रालय
घ. कार्मिक मंत्रालय

Show Answer
सही उत्तर: ख. केंद्र सरकार
संछिप्त में जरूर पढ़े: केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा है कि केंद्र सरकार एससी/एसटी कानून से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश की समीक्षा के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करेगी. सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसे लेकर लोगों को अपना आंदोलन खत्म कर देना चाहिए.

प्रश्‍न 10. हाल ही में किस ई-कॉमर्स कम्पनी को 53 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है?
क. फ्लिप्कार्ट
ख. स्नेपडील
ग. अमेज़न
ग. गूगल

Show Answer
सही उत्तर: ग. अमेज़न
संछिप्त में जरूर पढ़े: अमेज़न डॉट कॉम इंक के शेयर 7.4 प्रतिशत गिर गए है जिसके वजह से कंपनी को करीब 53.6 बिलियन डॉलर का बाजार कीमत में नुकसान हुआ है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *