Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 3 April 2021 Questions and Answers

GK Quiz on 3rd April 2021 in Hindi (3 अप्रैल 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘3 अप्रैल 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘3 April 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 3rd April 2021 in Hindi (3 अप्रैल 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक के मामले में किस डिजिटल पेमेंट फार्म पर जांच के आदेश दिए है?

  • पेटीएम
  • फ्रीचार्ज
  • मोबिक्विक
  • फ़ोन पे
सही उत्तर
उत्तर: मोबिक्विक - भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 11 करोड़ यूजर्स का पर्सनल डाटा लीक होने के मामले में मोबिक्विक डिजिटल पेमेंट फार्म पर जांच के आदेश दिए है. अगर जांच के मोबिक्विक दोषी पाया जाता है तो आरबीआई किसी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर पर कम से कम 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगा सकता है.

भारत का कौन सा राज्य चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • राजस्थान
  • तमिलनाडु
सही उत्तर
उत्तर: राजस्थान - राजस्थान राज्य हाल ही में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हर परिवार को स्वास्थ्य बीमा देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. यहाँ हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस राज्य सरकार पर अदालत का समय बर्बाद करने के लिए 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है?

  • केरल सरकार
  • चेन्नई सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • बिहार सरकार
सही उत्तर
उत्तर: बिहार सरकार - न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति आर. एस. रेड्डी की पीठ की वाली सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बिहार सरकार पर एक अपील खारिज करते हुए अदालत का समय बर्बाद करने के लिए 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.

नेपाल में तराई क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किस देश की सरकार ने 800 करोड़ नेपाली रुपये की सहायता देने की घोषणा की है?

  • अमेरिका सरकार
  • बांग्लादेश सरकार
  • श्री लंका सरकार
  • भारत सरकार
सही उत्तर
उत्तर: भारत सरकार - भारत सरकार ने हाल ही में नेपाल में तराई क्षेत्र में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए नेपाल के सरकार को 800 करोड़ नेपाली रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. जिसके लिए समझौता ज्ञापन (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किये गए है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में वर्ष 2020-21 में रोजाना कितने किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण करने का रिकॉर्ड बनाया है?

  • 12 किलोमीटर
  • 24 किलोमीटर
  • 37 किलोमीटर
  • 52 किलोमीटर
सही उत्तर
उत्तर: 37 किलोमीटर - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में वितवर्ष 2020-21 में रोजाना 37 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण करने का रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 7 वर्षो में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 91,287 किलोमीटर (अप्रैल 2014 के अनुसार) से 1,37,625 किलोमीटर (20 मार्च 2021 तक) 50% बढ़ गई है.

आईएएस श्री मुखमीत एस. भाटिया ने हाल ही में किस मंत्रालय के तहत आने वाले ईएसआईसी के महानिदेशक का कार्यभार संभाला है?

  • खेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: श्रम और रोजगार मंत्रालय - वर्ष 1990 के बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी रहे श्री मुखमीत एस. भाटिया ने हाल ही में श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक का कार्यभार का कार्यभार संभाला है. उन्होंने वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप कार्य किया है.

हाल ही में किसने एनसीटीई वेब पोर्टल पर “माईएनईपी2020” मंच की शुरुआत की है?

  • श्री रमेश पोखरियाल “निशंक”
  • प्रकाश जावेडकर
  • राजनाथ सिंह
  • हरदीप सिंह पूरी
सही उत्तर
उत्तर: श्री रमेश पोखरियाल "निशंक" - केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल "निशंक" ने हाल ही में एनसीटीई वेब पोर्टल पर "माईएनईपी2020" मंच की शुरुआत की है. यह मंच का संचालन 1 अप्रैल से 15 मई 2021 तक के लिए किया गया है.

निम्न में से किस देश ने हाल ही में जानवरों के लिए विश्व की पहली COVID-19 वैक्सीन पंजीकृत करायी है?

  • अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • रूस
सही उत्तर
उत्तर: रूस - रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में रूस ने जानवरों के लिए विश्व की पहली COVID-19 वैक्सीन पंजीकृत करायी है. यह टीकाकरण के बाद इम्यूनिटी छह महीने तक रहती है. रूस में जानवरों के लिए वैक्सीन का विकास रोसेलखोजनादजोर की एक यूनिट ने किया है जिसने इस COVID-19 वैक्सीन का नाम Carnivac-Cov रखा है.

Current Affairs in Hindi – 2 April 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *