Current Affairs

12 August 2021 Current Affairs

GK Quiz on 12th August 2021 in Hindi (12 अगस्त 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’12 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 12 August 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 12th August 2021 in Hindi (12 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


भारतीय कुश्ती महासंघ ने हाल ही में अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में किस खिलाडी को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है?

  • गीता फोगाट
  • सुशिल कुमार
  • विनेश फोगाट
  • दुति चन्द्र

उत्तर: विनेश फोगाट – भारतीय कुश्ती महासंघ ने हाल ही में अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.


निम्न में से किस राज्य सरकार ने “फेसलेस परिवहन सेवाएं” लांच करने की घोषणा की है?

  • महाराष्ट्र सरकार
  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • दिल्ली सरकार

उत्तर: दिल्ली सरकार – दिल्ली सरकार ने हाल ही में सभी ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण और परमिट से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन लाने के उद्देश्य से “फेसलेस परिवहन सेवाएं” लांच करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी एस्टेट कार्यालय में एक समारोह में 33 फेसलेस सेवाओं को लांच किया है.


चीन ने किस वर्ष तक कार्बन-न्यूट्रल बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है?

  • 2025
  • 2030
  • 2060
  • 2070

उत्तर: 2060 – चीन ने हाल ही में वर्ष 2060 तक कार्बन-न्यूट्रल बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है क्योंकि चीन के औद्योगीकरण ने कार्बन डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा उत्सर्जक भी बना दिया है. कार्बन न्यूट्रल का अर्थ है जितना हो सके कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती करना और जो समाप्त नहीं किया जा सकता है.


भारत के किस राज्य में बनाये जा रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर को एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है?

  • केरल
  • पश्चिम बंगाल
  • गुजरात
  • पंजाब

उत्तर: गुजरात – गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर को एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है. यह भारत की समुद्री विरासत को समर्पित होगा. इसका उपयोग भारत की समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा. यह 400 एकड़ के क्षेत्र को कवर करेगा.


वैश्विक युवा विकास सूचकांक, 2020 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 15वें
  • 70वें
  • 120वें
  • 122वें

उत्तर: 122वें – राष्ट्रमंडल सचिवालय ने 181 देशों के लिए युवा विकास की त्रैवार्षिक रैंकिंग (वैश्विक युवा विकास सूचकांक, 2020) में भारत 122वें स्थान पर है. इस सूचकांक में सिंगापुर पहली बार पहले स्थान पर रहा है. सिंगापुर के बाद स्लोवेनिया, नॉर्वे, माल्टा और डेनमार्क का स्थान है. यह साक्षरता और मतदान सहित 27 संकेतकों के आधार पर स्कोर प्रदान करता है.


12 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस
  • अन्तरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
  • अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस
  • अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस

उत्तर: अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस – 12 अगस्त को पूरे विश्वभर में अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस वर्ष 2000 में मनाया गया. इस दिवस का अर्थ है की सरकार युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करे. किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है.


गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने किस सहयोग से नेशनल पब्लिक प्रोक्योरमेंट कॉन्क्लेव के 5वें संस्करण का आयोजन किया है?

  • भारतीय निति परिसंघ
  • भारतीय विज्ञान परिसंघ
  • भारतीय महिला परिसंघ
  • भारतीय उद्योग परिसंघ

उत्तर: भारतीय उद्योग परिसंघ – भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने नेशनल पब्लिक प्रोक्योरमेंट कॉन्क्लेव के 5वें संस्करण का आयोजन किया है. इस कॉन्क्लेव का आयोजन “प्रौद्योगिकी सक्षम सरकारी खरीदारी–दक्षता, पारदर्शिता और समावेशिता की ओर” विषय पर किया गया है.


भारत और किस देश के बीच अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास का आयोजन किया गया है?

  • जापान
  • ईराक
  • ईरान
  • सऊदी अरब

उत्तर: सऊदी अरब – भारत और सऊदी अरब के बीच हाल ही में अल-मोहद अल-हिंदी 2021 नाम का पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया है. इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारत का निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि सऊदी अरब पहुंचा है.


Current Affairs in Hindi – 11 August 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *