Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 11 December 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 दिसम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’11 December 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 11th December 2020 in Hindi (11 दिसम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


हिंदी भाषा के प्रख्यात लेखक और कवि मंगलेश डबराल का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र निधन हो गया है?

  • 62 वर्ष
  • 72 वर्ष
  • 82 वर्ष
  • 86 वर्ष
  • सही उत्तर
    उत्तर: 72 वर्ष - हिंदी भाषा के प्रख्यात लेखक और कवि मंगलेश डबराल का हाल ही में 72 वर्ष की उम्र निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वे समकालीन हिन्दी कवियों में सबसे चर्चित नाम हैं. मंगलेश डबराल मूलरूप से उत्‍तराखंड के निवासी थे. उनके निधन पर साहित्य जगत से जुड़े कई लोगों ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में नए संसद भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया है?

  • नई दिल्ली
  • कोलकाता
  • चेन्नई
  • मुंबई
  • सही उत्तर
    उत्तर: नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नई दिल्ली में नए संसद भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास किया है. यह नया संसद भवन आने वाले 2 साल में पूरा बन जायेगा. अभी का संसद भवन ब्रिटिश दौर में बना था जो लगभग 100 वर्ष पुराना है और उसमें जगह और अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं है.

    वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 5वे स्थान
  • 7वे स्थान
  • 10वे स्थान
  • 15वे स्थान
  • सही उत्तर
    उत्तर: 10वे स्थान - वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2021 में भारत 10वे स्थान पर रहा है. यह सूचकांक/ इंडेक्स 07 दिसंबर, 2020 को जर्मनी में जारी किया गया था. अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, रूस, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब सहित G20 के अन्य छह देशों को सूचकांक में सबसे नीचे स्थान दिया गया है.

    राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को कब से पूरे भारत में शुरु करने की घोषणा की गयी है?

  • जनवरी 2021
  • मार्च 2021
  • जुलाई 2021
  • नवम्बर 2021
    सही उत्तर
    उत्तर: जनवरी 2021 - हाल ही में जनवरी 2021 से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को पूरे भारत में शुरु करने की घोषणा की गयी है. इस मिशन के तहत हर व्यक्ति को विशिष्ट स्वास्थ्य आईडी प्रदान करेगा जोकि स्वास्थ्य अकाउंट/ खाता के तौर पर काम करेगा, जिसमें उनके पिछले मेडिकल रिकॉर्ड शामिल होंगे.

    11 दिसम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय समझोता दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस - 11 दिसम्बर को विश्वभर में International Mountain Day अंतर्राष्ट्रीय पर्वतीय दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पर्वतीय क्षेत्र के सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालना और पर्वतीय क्षेत्र के प्रति दायित्वों के लिए जागरूक करना है.

    पत्रकार लेखक राजकमल झा को उपन्यास ‘‘द सिटी एंड द सी’के लिए कौन से रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
  • सही उत्तर
    उत्तर: तीसरे - पत्रकार लेखक राजकमल झा को हाल ही में उनके उपन्यास ‘‘द सिटी एंड द सी’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उनकी किताब दिसंबर 2012 के निर्भया बलात्कार एवं हत्या मामले पर आधारित है जिसे दस किताबों में से पुरस्कार के लिए चुना गया.

    फोर्ब्स की 100 पावरफुल वुमन लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कौन सा स्थान मिला है?

  • 27वा स्थान
  • 38वा स्थान
  • 41वा स्थान
  • 48वा स्थान
  • सही उत्तर
    उत्तर: 41वा स्थान - फोर्ब्स की 100 पावरफुल वुमन लिस्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 41वा स्थान मिला है. जबकि कमला हैरिस, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचसीएल इंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नडार मल्होत्रा दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स की सूची में जगह मिली है.

    इनमे से किस क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
  • दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
  • भारतीय क्रिकेट टीम
  • न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
  • सही उत्तर
    उत्तर: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट, 49 वनडे और 31 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक, 10 अर्धशतक और 90 विकेट के साथ कुल 2277 रन बनाए हैं.

    भारतीय टीम के किस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है?

  • एम एस धोनी
  • रिषभ पन्त
  • पार्थिव पटेल
  • संदीप शर्मा
  • सही उत्तर
    उत्तर: पार्थिव पटेल - भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है. पार्थिव पेटल ने 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में लास्ट टेस्ट मैच खेला था.

    निम्न में से किस देश के डाटा प्राइवेसी रेगुलेटर ने गूगल पर 10 करोड़ और अमेजन पर 3.5 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफ्रीका
  • फ्रांस
  • सही उत्तर
    उत्तर: फ्रांस - फ्रांस के डाटा प्राइवेसी रेगुलेटर ने फ्रांस के ऑन लाइन एडवर्टाइजिंग ट्रैकर्स (कुकीज) के नियमों के उल्लंघन के मामले में गूगल पर 10 करोड़ और अमेजन पर 3.5 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया है. फ्रांस के रेगुलेटर ने कहा है की गूगल की फ्रेंच वेबसाइट और अमेजन ने एडवर्टाइजिंग कुकीज को कंप्यूटर में सेव करने के लिए विजिटर्स की मंजूरी नहीं ली थी.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *