भारत और विदेश से सम्बंधित “22 दिसम्बर 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘22 December 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
प्रश्न 1. वर्जिनिया की एक बायोकेमिस्ट कैमिला श्रियर ने ________ का खिताब जीता है?
क. मिस अमेरिका 2020
ख. मिस वर्ल्ड 2020
ग. मिस यूरोप 2020
घ. मिस जापान 2020
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. मिस अमेरिका 2020 - अमेरिका के वर्जिनिया की एक बायोकेमिस्ट कैमिला श्रियर ने कॉन्टेस्ट में करीब 50 महिलाओं को हराकर मिस अमेरिका 2020 का खिताब जीता है. कैमिला श्रियर के पास 2 साइंस की डिग्रियां हैं और वे अभी वर्जिनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में फार्मेसी से डॉक्टरेट कर रही हैं.
प्रश्न 2. फ्रांस की कॉम्पटीशन अथॉरिटी ने किस पर 167 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है?
क. माइक्रोसॉफ्ट
ख. एप्पल
ग. गूगल
घ. ट्विटर
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गूगल - फ्रांस की कॉम्पटीशन अथॉरिटी ने गूगल पर फाइन गूगल ऐड्स पेज पर सही तरीके से ऐडवर्टाइजिंग न होने की वजह से 167 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है. साथ ही सितंबर में गूगल ने वित्तीय फ्रॉड की जांच के मामले में फ्रांस को 1 बिलियन यूरो देने का वादा किया था.
प्रश्न 3. भारतीय मूल के किस अमेरिकी नागरिक को “अमेरिका की नेशनल साइंस फाउंडेशन” का निदेशक नियुक्त किया गया है?
क. सुमित शर्मा
ख. गुरप्रीत सिंह
ग. सेतुरमण पंचनाथन
घ. संजय बांगर
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सेतुरमण पंचनाथन - भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक सेतुरमण पंचनाथन को "अमेरिका की नेशनल साइंस फाउंडेशन" का निदेशक नियुक्त किया गया है. यह अमेरिका सरकार की संस्था विज्ञान और इंजीनियरिंग सहित सभी गैर-चिकित्सा क्षेत्रों में अनुसंधान कार्य करने में सहायता करती है.
प्रश्न 4. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2018 में दुनिया में होने वाले कुल इंटरनेट शटडाउन में से 67 फीसदी किस देश में हुए?
क. जापान
ख. चीन
ग. भारत
घ. ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. भारत - इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2018 में दुनिया में होने वाले कुल इंटरनेट शटडाउन में से 67 फीसदी (134 बार) भारत में हुए है. जबकि इस वर्ष ही भारत में सिर्फ 19 दिसंबर को 95वीं बार इंटरनेट शटडाउन हुआ था.
प्रश्न 5. हाल ही में किसने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई को 45 नई ट्रेन-18 ट्रेनों के निर्माण की मंजूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. रेलवे बोर्ड
ग. सुप्रीमकोर्ट
घ. हाईकोर्ट
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रेलवे बोर्ड - रेलवे बोर्ड ने हाल ही में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई को 45 नई ट्रेन-18 ट्रेनों के निर्माण की मंजूरी दे दी है. ट्रेन-18 को वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. नई ट्रेन 2021-22 आएगी और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर ट्रेन के शुरुआत की जाएगी.
प्रश्न 6. 22 दिसम्बर को पुरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. राष्ट्रीय गणित दिवस
ख. राष्ट्रीय हिंदी दिवस
ग. राष्ट्रीय अंग्रेजी दिवस
घ. राष्ट्रीय उर्दू दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. राष्ट्रीय गणित दिवस - 22 दिसम्बर को पुरे भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. आज के दिन गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म हुआ था. उनकी याद में हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. -
प्रश्न 7. 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की जीना खिट्टा ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर मेडल
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. गोल्ड मेडल - 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की जीना खिट्टा ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. 18 वर्षीय जीना खिट्टा ने अपूर्वी चंदेला और सीनियर शूटर मेहुली घोष को हराकर गोल्ड मेडल जीता है.
प्रश्न 8. कतर इंटनेशनल कप में कितने किलो वर्ग में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता है?
क. 35 किलो वर्ग
ख. 49 किलो वर्ग
ग. 55 किलो वर्ग
घ. 60 किलो वर्ग
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 49 किलो वर्ग - कतर इंटनेशनल कप में महिलाओं के 49 किलो वर्ग में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता है. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कुल 194 किलो वजन उठाया था. हालांकि, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 201 किलो है.
प्रश्न 9. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट ने किस टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. बांग्लादेश क्रिकेट टीम
ख. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ग. श्रीलंका क्रिकेट टीम
घ. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. बांग्लादेश क्रिकेट टीम - हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कहा है की उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ काम करने का ऑफर मिला है.
प्रश्न 10. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने किस पुरूष टेनिस खिलाडी को 2019 के वर्ल्ड चैम्पियन चुना है?
क. रोजर फेडरर
ख. नोवाक जोकोविच
ग. सुमित नांगल
घ. राफेल नडाल
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. राफेल नडाल - अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने पुरूष टेनिस खिलाडी राफेल नडाल को 2019 का वर्ल्ड चैंपियन चुना है. वंही ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी को भी 2019 का वर्ल्ड चैंपियन चुना गया है.