Current Affairs

30-December-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’30 दिसम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 30 December 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

30 दिसम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 30th December 2021 in Hindi


गुजरात में किस नाम से मशहूर उद्योगपति विरल सुधीरभाई देसाई को “ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021” से सम्मानित किया गया है?

  • ब्लू मैन
  • ऑरेंज मैन
  • रेड मैन
  • ग्रीन मैन
Show Answer
उत्तर: ग्रीन मैन - गुजरात में ग्रीन मैन नाम से मशहूर सूरत के उद्योगपति विरल सुधीरभाई देसाई को "ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021" से सम्मानित किया गया है. वे इस पुरस्कार से सम्मानित किये जाने वाले 11 देशों की हस्तियों में से चुने गए एक मात्र भारतीय है.

निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेत्री को पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की “2021 पर्सन ऑफ द ईयर” नामित किया गया है?

  • कटरीना कैफ
  • सारा अली खान
  • आलिया भट्ट
  • दिव्या खोसला
Show Answer
उत्तर: आलिया भट्ट - बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को हाल ही में अनुकूल फैशन उद्योग के समर्थन में काम करने के लिए पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की "2021 पर्सन ऑफ द ईयर" नामित किया गया है. उन्होंने हाल ही में फ्लेदर के पीछे फूल कंपनी में निवेश किया था, जो मंदिर में फेंके गए फूलों से शाकाहारी चमड़ा बनाती है.

भारत सरकार ने किस बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल को 1 फरवरी से पीएनबी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?

  • विजय बैंक
  • केनरा बैंक
  • यूको बैंक
  • यस बैंक
Show Answer
उत्तर: यूको बैंक - भारत सरकार ने हाल ही में यस बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल को 1 फरवरी से पीएनबी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. वे 31 दिसंबर, 2024 तक पीएनबी प्रमुख के रूप में काम करेंगे. वे वर्त्तमान में कार्यरत एमडी और सीईओ मल्लिकार्जुन राव की जगह लेंगे.

जापान ने हाल ही में तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज H-IIA204 रॉकेट के माध्यम से कौन सा संचार उपग्रह लॉन्च किया है?

  • इनमारसैट-6 F1
  • इनमारसैट-6 F2
  • इनमारसैट-6 F3
  • इनमारसैट-6 F4
Show Answer
उत्तर: इनमारसैट-6 F1 - जापान ने हाल ही में तनेगाशिमा स्पेस सेंटर से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज H-IIA204 रॉकेट के माध्यम से "इनमारसैट-6 F1" संचार उपग्रह लॉन्च किया है. जो की पृथ्वी से लगभग 22,240 मील ऊपर भूस्थैतिक कक्षा में प्रवेश करेगा. यह अब तक का विश्व का सबसे बड़ा और सबसे परिष्कृत वाणिज्यिक संचार उपग्रह है.

बिजनेसलाइन की संपादकीय सलाहकार आरती कृष्णन को किस समिति के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है?

  • इरडा
  • सेबी
  • निति आयोग
  • योजना आयोग
Show Answer
उत्तर: सेबी - बिजनेसलाइन की संपादकीय सलाहकार आरती कृष्णन को हाल ही में म्यूचुअल फंड पर सेबी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इस समिति में 24 सदस्य हैं. जो की निवेशकों और घटकों के लिए म्यूचुअल फंड के कानूनी ढांचे को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए आवश्यक उपायों का सुझाव देते है.

निम्न में से किस मोटर्स कंपनी ने ईशिन चिहाना को इंडिया ग्रुप के अपने नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है?

  • हौंडा मोटर्स
  • हुंडई मोटर्स
  • टोयोटा मोटर्स
  • यामाहा मोटर्स
Show Answer
उत्तर: यामाहा मोटर्स - इंडिया यामाहा मोटर्स ने हाल ही में ईशिन चिहाना को इंडिया ग्रुप के अपने नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है. वे मोटोफुमी शितारा की जगह कार्यरत हुए है. ईशिन चिहाना वर्ष 1991 से यामाहा मोटर कंपनी और दुनिया भर में इसके समूह की कंपनियों के साथ जुड़े हुए है.

महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर कौन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गया है?

  • श्रेयस अय्यर
  • रिषभ पंत
  • वरुण धवन
  • के नटराजन
Show Answer
उत्तर: रिषभ पंत - साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए है. रिषभ पंत ने अपने 26वे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. जबकि धोनी ने 36 मैचों में विकेट के पीछे 100 शिकार किए थे.

पंकज आडवाणी ने हाल ही में ध्रुव सीतवाला को हराकर अपना कौन सा टूर्नामेंट जीतकर “राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब 2021” अपने नाम किया है?

  • 5वां टूर्नामेंट
  • 7वां टूर्नामेंट
  • 11वां टूर्नामेंट
  • 15वां टूर्नामेंट
Show Answer
उत्तर: 11वां टूर्नामेंट - पंकज आडवाणी ने हाल ही में पीएसपीबी टीम के साथी ध्रुव सीतवाला को हराकर हाल ही में 11वा टूर्नामेंट जीतकर "राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब 2021" अपने नाम किया है. यह 88वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप 2021 भोपाल, एमपी में आयोजित की गयी थी.

भारतीय मूल के नारंद्रन “जोडी” कोल्लापन को किस देश की सर्वोच्च न्यायिक पीठ, संवैधानिक न्यायालय में नियुक्त किया गया है?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • अमेरिका
  • जापान
  • दक्षिण अफ्रीका
Show Answer
उत्तर: दक्षिण अफ्रीका - भारतीय मूल के नारंद्रन "जोडी" कोल्लापन को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की सर्वोच्च न्यायिक पीठ, संवैधानिक न्यायालय में नियुक्त किया गया है. सार्वजनिक साक्षात्कार की लंबी प्रक्रिया के बाद 64 वर्षीय कोल्लापन और राममाका स्टीवन मथोपो की नियुक्ति की गयी है. वे दोनों 1 जनवरी, 2022 से अपने पद पर कार्यरत होंगे.

Current Affairs in Hindi – 29 December 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *