Current Affairs

2-February-2022 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘2 फरवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 2 February 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

2 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 2nd February 2022 in Hindi

2 फरवरी को विश्व में कोनसा दिवस मनाया जाता है?
A. World Wildlife Day
B. World Cancer Day
C. World Wetlands Day
D. World Day of Social Justice

Show Answer
उत्तर: World Wetlands Day - आर्द्रभूमि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है। यह दिन आर्द्रभूमि पर कन्वेंशन की वर्षगांठ का भी प्रतीक है, जिसे 1971 में एक अंतरराष्ट्रीय संधि के रूप में अपनाया गया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को किस नाम का बजट पेश किआ?
A. ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट
B. डीप-ओरिएंटेड बजट
C. लोवेस्ट-ओरिएंटेड बजट
D. बेस्ट-ओरिएंटेड बजट

Show Answer
उत्तर: ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, मंगलवार को एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया.

ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट 2022 में किन चार आधार पर फोकस किआ गया है?
A. प्रोडक्टिविटी, क्वाइमेट एक्शन, फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट और पीएम गति शक्ति योजना
B. कनेक्टिविटी, क्वाइमेट एक्शन, फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट और सीएम गति शक्ति योजना
C. प्रोडक्टिविटी, क्वाइमेट एक्शन, फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट और वित्त मंत्री शक्ति योजना
D. प्रोडक्टिविटी, क्वाइमेट एक्शन, डिजिटल इन्वेस्टमेंट और पीएम गति शक्ति योजना

Show Answer
उत्तर: प्रोडक्टिविटी, क्वाइमेट एक्शन, फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट और पीएम गति शक्ति योजना - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, मंगलवार को एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया, जिसमें चार पिलर- प्रोडक्टिविटी, क्वाइमेट एक्शन, फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट और पीएम गति शक्ति योजना पर फोकस किया गया है.

प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट 2022 में पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये किया गया है?
A. 7.50 लाख करोड़
B. 6.50 लाख करोड़
C.50 करोड़
D. 50 हज़ार करोड़

Show Answer
उत्तर: 7.50 लाख करोड़ - प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट में पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ रुपये किया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान किस करेंसी की शुरुआत करेगा.
A. रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी
B. स्टेट बैंक डिजिटल करेंसी
C. पंजाब नेशनल बैंक डिजिटल करेंसी
D. यूको डिजिटल करेंसी

Show Answer
उत्तर: रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी - वित्त मंत्री ने यह ऐलान भी किया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान रिजर्व बैंक (RBI) डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा. निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स यानी क्रिप्टो करेंसी और NFT से होने वाली आय पर 30 फीसदी की दर से भारी-भरकम टैक्स लगाने का एलान भी किया है.

PM eविद्या के ‘वन क्लास वन TV चैनल’ प्रोग्राम को 12 से बढ़ाकर कितने TV चैनलों तक विस्तृत किया जाएगा?
A. 100
B. 300
C. 600
D. 200

Show Answer
उत्तर: 200 - PM eविद्या के ‘वन क्लास वन TV चैनल’ प्रोग्राम को 12 से बढ़ाकर 200 TV चैनलों तक विस्तृत किया जाएगा. सभी राज्यों को इससे क्लास 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा देने में मदद मिलेगी.

स्किल डिवेलपमेंट के लिए कोनसा पोर्टल’ लॉन्‍च किया जाएगा?
A. ‘डिजिटल देश ई-पोर्टल’
B. ‘डिजिटल फेस ई-पोर्टल’
C. ‘डिजिटल दिमाग ई-पोर्टल’
D. ‘डिजिटल क्लास ई-पोर्टल’

Show Answer
उत्तर: 'डिजिटल देश ई-पोर्टल' - शिक्षा क्षेत्र (Education Sector) के लिए कई घोषणाएं करते हुए सीतारमण ने कहा कि स्किल डिवेलपमेंट के लिए 'डिजिटल देश ई-पोर्टल' लॉन्‍च किया जाएगा.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 1 फरवरी को लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती की जगह सेना के kis rup का पदभार ग्रहण किया?
A. उप प्रमुख (वाइस चीफ)
B. आर्मी सलाहकार
C. उप सहायक
D. उप साक्षात्कार

Show Answer
उत्तर: उप प्रमुख (वाइस चीफ) - लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती की जगह सेना के उप प्रमुख (वाइस चीफ) का पदभार ग्रहण किया.

Current Affairs in Hindi – 1 February 2022

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *