Current Affairs

27-January-2022 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’27 जनवरी 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 27 January 2022 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

27 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 27th January 2022 in Hindi


निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए 5 साल का रोड मैप जारी किया है?

  • जनजातीय मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के लिए 5 साल का रोड मैप जारी किया है. जिसके मुताबिक, वर्ष 2026 तक भारत 300 बिलियन डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का निर्माण और निर्यात करेगा.

73वे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कितने वीरता पुरस्कार और अन्य सैन्य अलंकरणों को मंजूरी दी है?

  • 184
  • 284
  • 384
  • 584
Show Answer
उत्तर: 384 - 73वे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में सुरक्षा बलों के कर्मियों के लिए 384 वीरता पुरस्कार और अन्य सैन्य अलंकरणों को मंजूरी दी है. गणतंत्र दिवस परेड में जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहायक उप निरीक्षक बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है.

विश्व बैंक ने हाल ही में किस राज्य सरकार के लिए 1000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दे दी है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • पश्चिम बंगाल सरकार
Show Answer
उत्तर: पश्चिम बंगाल सरकार - पश्चिम बंगाल सरकार के लिए विश्व बैंक ने हाल ही में 1000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दे दी है. जिसमे से 400 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लागू करने में किया जायेगा. इस ऋण से कमजोर और गरीब समूहों की मदद की जाएगी. साथ ही डिजिटल भुगतान और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए राशि का इस्तेमाल किया जायेगा.

असम सरकार ने हाल ही में किस प्रसिद्ध व्यक्ति को असम बैभव पुरस्कार से सम्मानित किया है?

  • अजीम प्रेमजी
  • रतन टाटा
  • मुकेश अम्बानी
  • गौतम अदानी
Show Answer
उत्तर: रतन टाटा - असम सरकार ने हाल ही में देश के सबसे प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में से एक श्री रतन टाटा को गुवाहाटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान असम बैभव पुरस्कार से सम्मानित किया है. जबकि असम सौरव पुरस्कार प्रोफेसर दीपक चंद जैन, लवलीना बोरगोहेन, प्रोफेसर कमलेंदु देब क्रोरी, डॉ. लक्ष्मणन एस. और नील पवन बरुआ को दिया गया है.

निम्न में से किस सरकार बोर्ड ने हाल ही में स्पाइस एक्सचेंज पोर्टल लांच किया है?

  • भारतीय मसाला बोर्ड
  • कॉफ़ी बोर्ड ऑफ़ इंडिया
  • एग्रीकल्चर बोर्ड ऑफ़ इंडिया
  • टी बोर्ड ऑफ़ इंडिया
Show Answer
उत्तर: भारतीय मसाला बोर्ड - भारतीय मसाला बोर्ड ने हाल ही में स्पाइस एक्सचेंज पोर्टल लांच किया है. जो विश्वभर में भारतीय मसाला निर्यातकों और खरीदारों के बीच एक मिलन स्थल के रूप में कार्य करेगा. इस प्लेटफार्म को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है.

प्लांट बेस्ड मीट कंपनी गुडडॉट ने हाल ही में किस खिलाडी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • नीरज चोपड़ा
  • पीवी सिन्धु
Show Answer
उत्तर: नीरज चोपड़ा - प्लांट बेस्ड मीट कंपनी गुडडॉट ने हाल ही में नीरज चोपड़ा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी नीरज चोपड़ा की मदद से प्लांट-आधारित मीट की नई श्रेणी के बारे में जागरूकता पैदा करना चाहती है. यह कंपनी मटन, चिकन और अंडे के विकल्प प्रदान करती है और अब तक एक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर प्लेयर है.

निम्न में से किस टेलिकॉम कंपनी ने 6जी तकनीक में अनुसंधान और मानकीकरण में तेजी लाने के लिए फिनलैंड की ओलू यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है?

  • एयरटेल
  • वोडाफोन
  • आईडिया
  • रिलायंस जियो
Show Answer
उत्तर: रिलायंस जियो - रिलायंस जियो ने हाल ही में 6जी तकनीक में अनुसंधान और मानकीकरण में तेजी लाने के लिए फिनलैंड की ओलू यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है. ये दोनों और अंतरिक्ष संचार, होलोग्राफिक बीमफॉर्मिंग, साइबर सुरक्षा, माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक और फोटोनिक्स में 3 डी-कनेक्टेड इंटेलिजेंस के अनुसंधान और विकास में सहयोग करेंगे.

केंद्र सरकार ने किस वर्ष की अवधि के लिए विनोदानंद झा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है?

  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 4 वर्ष
  • 5 वर्ष
Show Answer
उत्तर: 5 वर्ष - केंद्र सरकार ने हाल ही में 5 की अवधि के लिए विनोदानंद झा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. विनोदानंद झा वर्ष 1983 बैच के सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी हैं और इससे पहले पुणे में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत थे.

27 जनवरी को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
Show Answer
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस - 27 जनवरी को पूरे विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 27 जनवरी 1945 को सोवियत सैनिकों द्वारा ऑशविट्ज़-बिरकेनाउ के नाजी एकाग्रता और निर्वासन शिविर की मुक्ति की वर्षगांठ का प्रतीक है.

इनमे से किस देश ने हाल ही में तेल रिसाव के कारण पर्यावरण आपातकाल की घोषणा की है?

  • लिमा
  • पेरू
  • मेक्सिको
  • चिली
Show Answer
उत्तर: पेरू - पेरू देश ने हाल ही में तेल रिसाव के कारण 90 दिनों का पर्यावरण आपातकाल की घोषणा की है. प्रशांत महासागर में करीब 6000 बैरल तेल गिरा है। स्पेन की एनर्जी फर्म रेप्सोल का एक टैंकर पेरू में वेंटिनाला रिफाइनरी में तेल ले जा रहा था. इस टेंकर का नाम "मारे डोरिकम" है.

Current Affairs in Hindi – 26 January 2022

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *