Current Affairs

12 July 2021 Current Affairs

GK Quiz on 12th July 2021 in Hindi (12 जुलाई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ’12 जुलाई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 12 July 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Current Affairs Quiz on 12th July 2021 in Hindi (12 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)


हाल ही में किस शहर में पर्यटकों के लिए विश्व का सबसे गहरा पूल 60 मीटर गहरा “जीप डाइव पूल” खोला गया है?

  • वाशिंगटन
  • दुबई
  • लन्दन
  • तिब्बत

उत्तर: दुबई – संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हाल ही में विश्व का सबसे गहरा पूल 60 मीटर गहरा “जीप डाइव पूल” खोला गया है. यह अंडरवॉटर सिटी थीम पर बना पूल 6 ओलंपिक पूल जितना बड़ा है, जिसमें 1.4 करोड़ लीटर पानी आ सकता है. इस पूल में खाली अपार्टमेंट, गैराज के अलावा इंडोर गेम्स सुविधा और 80 सीटों वाला रेस्तरां भी है.


निम्न में से किसने हाल ही में नागपुर में देश के पहले एलएनजी सुविधा संयंत्र का उद्घाटन किया है?

  • राजनाथ सिंह
  • निर्मला सीतारमण
  • नितिन गडकरी
  • हरदीप सिंह पूरी

उत्तर: नितिन गडकरी – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में नागपुर में देश के पहले एलएनजी सुविधा संयंत्र का उद्घाटन किया है. इस संयंत्र के निर्माण का उद्देश्य है की ऊर्जा और विद्युत क्षेत्र की ओर कृषि के विविधीकरण के लिए वैकल्पिक जैव ईंधन के महत्व पर जोर देना है.


केंद्र सरकार ने हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत किस राज्य को 3,323 करोड़ रुपए का अनुदान आवंटित किया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • ओडिशा
  • पंजाब

उत्तर: ओडिशा – केंद्र सरकार ने हाल ही में जल जीवन मिशन के तहत ओडिशा राज्य को 3,323 करोड़ रुपए का अनुदान आवंटित किया है. जो की 2020-21 में 812.15 करोड़ रुपये था. 2019 में मिशन की शुरुआत में, देश के कुल 18.93 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से केवल 3.23 करोड़ के पास नल के पानी की आपूर्ति थी.


हाल ही में किसने नौसेना की संपत्ति के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है?

  • केंद्र सरकार
  • निति आयोग
  • भारतीय नौसेना
  • रक्षा मंत्रालय

उत्तर: भारतीय नौसेना – भारतीय नौसेना ने हाल ही में नौसेना की संपत्ति के 3 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है. ड्रोन अटैक के खतरे को देखते हुए नौसेना ने ये सावधनी बरतने का फैसला लिया है जबकि इससे पहले राजभवन और सचिवालय को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया था.


इनमे से किसने हाल ही में जनसंख्या नीति 2021-30 की घोषणा की है?

  • केरल
  • गुजरात
  • पंजाब
  • उत्तर प्रदेश

उत्तर: उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में जनसंख्या नीति 2021-30 की घोषणा है. जिसके तहत यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक-2021 पेश किया गया है. साथ ही बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिये इस ड्राफ्ट में कई प्रस्ताव रखे गये हैं.


प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पी.के. वारियर का हाल ही में किस राज्य में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

  • पंजाब
  • उत्तराखंड
  • बिहार
  • केरल

उत्तर: केरल – प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पी.के. वारियर का हाल ही में केरल के मलप्पुरम में 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य और कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला के प्रबंध न्यासी थे. उनके निधन को आयुर्वेद के एक युग का अंत माना जा रहा है.


15 यूरोपीय संघ के देशों ने यात्रियों के लिए किस कोरोना वेक्सीन को मान्यता दे दी है?

  • कोविशील्ड
  • को-वेक्सीन
  • पीफाइजर
  • एस्ट्राजेनिका

उत्तर: कोविशील्ड – 15 यूरोपीय संघ के देशों ने हाल ही में यात्रियों के लिए भारत की कोविशील्ड को मान्यता दे दी है. इस कोविशील्ड वेक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादित और एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया है.


उद्योगपति एन.एस. श्रीनिवास मूर्ति को किस राज्य के लिए वियतनाम का मानद महावाणिज्य दूत नियुक्त किया गया है?

  • महाराष्ट्र
  • केरल
  • कर्नाटक
  • पंजाब

उत्तर: कर्नाटक – उद्योगपति एन.एस. श्रीनिवास मूर्ति को हाल ही में कर्नाटक के लिए वियतनाम का मानद महावाणिज्य दूत नियुक्त किया गया है.


Current Affairs in Hindi – 11 July 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *