1 October 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information
यहाँ हमने 1 अक्टूबर 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न 1 October 2018 के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.
1 अक्टूबर 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. अपने 18वें स्थापना दिवस पर किस टेलिकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए चार नए स्पेशल टैरिफ वॉउचर (एसटीवी) लॉन्च किए हैं?
क. रिलायंस जियो
ख. एयरटेल
ग. बीएसएनएल
घ. आईडिया
प्रश्न 2. अमेरिका की टेस्ला कंपनी और उसके सीईओ एलन मस्क, अमेरिकी सरकार को कितने करोड़ डॉलर देने को तैयार हो गए है, जिसके बाद एसईसी उनके खिलाफ मुकदमा वापस लेगा?
क. एक करोड़ डॉलर
ख. दो करोड़ डॉलर
ग. तीन करोड़ डॉलर
घ. चार करोड़ डॉलर
प्रश्न 3. 1 अक्टूबर को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
क. महात्मा गाँधी जयंती
ख. अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
ग. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
घ. अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
प्रश्न 4. हाल ही में विजय माल्या की ‘फोर्स इंडिया’ की ‘अनुचित बिक्री प्रक्रिया से कितने भारतीय बैंकों को चार करोड़ पौंड का नुकसान हुआ है?
क. 10 बैंकों
ख. 11 बैंकों
ग. 12 बैंकों
घ. 13 बैंकों
प्रश्न 5. आईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़कर कौन नंबर 1 ऑलराउंडर बन गया है?
क. रविंदर जडेजा
ख. भुवनेश्वर कुमार
ग. रशीद खान
घ. मोहमद नबी
प्रश्न 6. आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम का कौन सा बल्लेबाज दुनिया का नंबर 2 बल्लेबाज बन गया है?
क. विराट कोहली
ख. शिखर धवन
ग. रोहित शर्मा
घ. महेंद्र सिंह धोनी
प्रश्न 7. 58वीं ओपन राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अविनाश साबले ने पुरूषों की कितने मीटर स्टीपलचेस में 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा है?
क. 1000 मीटर
ख. 2000 मीटर
ग. 3000 मीटर
घ. 4000 मीटर
प्रश्न 8. भारत में राफेल विवाद के दौरान किस देश ने अपना बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान (एफटीसी-2000जी) विकसित किया है?
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. जापान
ग. चीन
घ. अमेरिका
प्रश्न 9. किस देश ने आर्थिक संकट की स्थिति में, देश में कई लग्जरी आइटम्स के आयात पर रोक लगाई है?
क. ऑस्ट्रेलिया
ख. भारत
ग. चीन
घ. श्रीलंका
प्रश्न 10. क्रांतिकारी भगत सिंह की 111वीं जयंती को भारत के आलावा किस देश ने भी मनाई है?
क. श्रीलंका
ख. बांग्लादेश
ग. पाकिस्तान
घ. अफगानिस्तान
30 September 2018 Current Affairs GK in Hindi
हमे उम्मीद है की आपको “1 अक्टूबर 2018 सामयिकी (1 Oct 2018 Current Affairs) के सबाल व् जवाब (Question &Answer) की संछिप्त व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त हुई होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये. (These all Latest Questions And Answers Is Based On 1 October 2018 Current Affairs in Hindi. In This Section We Assort All These Current Gk Quiz From 1 October 2018 News Papers And Blogs. We Hope These 1 October 2018 Questions Answers Is Helpful For Your Next SSC CGL, CHSL, UPSE, IAS, Police And Railway Examinations.)