Current Affairs

1-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 1 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

1 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 1st September 2021 in Hindi


राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और किस आईआईटी संस्थान ने प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान करने के लिए एप्प विकसित किया है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी पुणे
  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी रुड़की

उत्तर: आईआईटी रुड़की – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आईआईटी रुड़की ने हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान करने के लिए एप्प विकसित किया है. साथ ही उत्तराखंड कैबिनेट ने एक समिति का गठन किया है जो प्रत्येक क्षेत्र में वर्षा की मात्रा के बारे में बताएगी.


भारतीय रेलवे की किस ईकाई ने दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे रूट पर “जंगल टी टॉय ट्रेन सफारी” शुरू की है?

  • दक्षिण पूर्वी रेलवे
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
  • पश्चिमी रेलवे
  • पूर्वी मध्य रेलवे

उत्तर: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे – भारतीय रेलवे की ईकाई पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने हाल ही में दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे रूट पर “जंगल टी टॉय ट्रेन सफारी” शुरू की है. जो की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जंक्शन से रोंगटोंग स्टेशन तक चलेगी. जबकि पहले शुरू की गई हेरिटेज टॉय ट्रेन सेवाएं पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच फिर से शुरू हुईं है.


हरियाणा के सोनीपत के 23 वर्षीय सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालम्पिक में किस खेल में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है?

  • हॉकी
  • बॉक्सिंग
  • जेवलिन थ्रो
  • निशानेबाजी

उत्तर: जेवलिन थ्रो – हरियाणा के सोनीपत के 23 वर्षीय सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालम्पिक में जेवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 68.55 मीटर का थ्रो किया है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें हरियाणा सरकार ने उनके लिए 6 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है.


निम्न में से किस राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ देने की घोषणा की है?

  • केरल सरकार
  • गुजरात सरकार
  • पंजाब सरकार
  • छत्तीसगढ़ सरकार

उत्तर: छत्तीसगढ़ सरकार – छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में सूखा प्रभावित किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ देने की घोषणा की है. सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का उद्देश्य फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित और क्षेत्राच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करना है.


प्रसिद्ध बांग्ला लेखक बुद्धदेव गुहा का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  • 75 वर्ष
  • 85 वर्ष
  • 90 वर्ष
  • 95 वर्ष

उत्तर: 85 वर्ष – प्रसिद्ध बांग्ला भाषा के जानेमाने लेखक और कथाकार बुद्धदेव गुहा का हाल ही में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद हुई समस्याओं के कारण बीती रात निधन हो गया है. उन्हें 1976 में आनंद पुरस्कार, इसके बाद शिरोमन पुरस्कार और शरत पुरस्कार के अलावा उनके अद्भुत काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.


बैंक ऑफ बड़ौदा के ईडी शांति लाल जैन को हाल ही में किस बैंक का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • केनरा बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक

उत्तर: इंडियन बैंक – बैंक ऑफ बड़ौदा के ईडी शांति लाल जैन को हाल ही में इंडियन बैंक का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उनके एक सितंबर 2021 को अथवा उसके बाद पद संभालने के दिन से तीन साल की अवधि के लिये होगी.


1 से 7 सितंबर तक पूरे भारत में प्रति वर्ष कौन सा राष्ट्रीय सप्ताह मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह
  • राष्ट्रीय ज्ञान सप्ताह
  • राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
  • राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह

उत्तर: राष्ट्रीय पोषण सप्ताह – 1 से 7 सितंबर तक पूरे भारत में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (एनएनडब्ल्यू) मनाया जाता है. इस अवसर पर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, खाद्य और पोषण बोर्ड द्वारा शुरू किया गया वार्षिक पोषण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस उद्देश्य बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है.


भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. इनियान ने किस शहर में आयोजित नोइसील इंटरनेशनल ओपन 2021 शतरंज टूर्नामेंट जीता है?

  • पुणे
  • शंघाई
  • पेरिस
  • चेन्नई

उत्तर: पेरिस – भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. इनियान ने पेरिस में आयोजित नोइसील इंटरनेशनल ओपन 2021 शतरंज टूर्नामेंट जीता है. उन्होंने पहला पुरस्कार हासिल करने के बाद शास्त्रीय स्पर्धा में नौ राउंड से आठ अंक हासिल किए है. पी. इनियान ने नौवें दौर में सेबेस्टियन पुचेर को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है.


अमेरिका ने हाल ही में समय सीमा से पहले किस देश में अपने 20 साल पुराने युद्ध को समाप्त करने की घोषणा की है?

  • जापान
  • चीन
  • ईराक
  • अफगानिस्तान

उत्तर: अफगानिस्तान – अमेरिका ने हाल ही में समय सीमा से पहले अफगानिस्तान में अपने 20 साल पुराने युद्ध को समाप्त करने की घोषणा की है. अमेरिका ने 9/11 की 20वीं बरसी से ठीक पहले अमेरिका के सबसे लंबे युद्ध की औपचारिक समाप्ति की घोषणा की है.


Current Affairs in Hindi – 31 August 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *