Current Affairs

Latest Current Affairs 2017 Questions and Answers in Hindi

Q. नेशनल जियोग्राफिक पत्रिका के कारण सुर्खियों में आई शरबत गुला को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया, इसके क्या कारण हैं?
A. पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों के कारण
B. आतंकी गतिविधियों के कारण
C. फर्जी पहचान पत्र रखने के आरोप में
D. उपरोक्त सभी

Show Answer
उत्तर: C. फर्जी पहचान पत्र रखने के आरोप में

Q. किस जगह के दूरदराज के क्षेत्रों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने के लिए डॉ जितेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान ‘मोबाइल एयर डिस्पेंसरी’ का प्रस्ताव दिया?
A. पश्चिम भारत
B. पूर्वोत्तर भारत
C. मध्य भारत
D. दक्षिण भारत

Show Answer
उत्तर: B. पूर्वोत्तर भारत

Q. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के मकसद से 5,000 करोड़ रुपये की लागत से सात परियोजनाओं की 24 अक्टूबर 2016 को शुरूआत की। प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र का नाम क्या है?
A. वाराणसी
B. लखनऊ
C. सूरत
D. कानपुर

Show Answer
उत्तर: A. वाराणसी

Q. दोपहिया बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प ने किस कंपनी के साथ 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को सहमति व्यक्त की?
A. महिंद्रा मोटो कोर्प
B. एथर एनर्जी
C. मेटासेल्फ लि.
D. होंडा आटोज

Show Answer
उत्तर: B. एथर एनर्जी

Q. वन रैंक वन पेंशन योजना पर गठित एक सदस्यीय न्यायिक समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी. समिति ने यह रिपोर्ट किसको दी?
A. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
B. प्रधान मंत्री मोदी
C. सर्वोच्च न्यायलय
D. गृह मंत्री राज नाथ सिंह

Show Answer
उत्तर: A. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

Q. जनता को हवाई यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजना का नाम है ?
A. हवाई यात्रा
B. उड़ान
C. तरंग
D. दर्शन

Show Answer
उत्तर: B. उड़ान
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *