Samanya Gyan

दिल्ली सरकार बजट 2022-23 – Delhi Govt Budget 2022-23

दिल्ली सरकार रोजगार, एजुकेशन, हेल्थ, परिवहन सेक्टर बजट 2022-23

दिल्ली सरकार ने हाल ही में वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश कर दिया है. जिसमे दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने नौकरियां, स्वास्थ्य, नाइट लाइफ, मार्केट, ग्रीन एनर्जी, रिटेल सेक्टर पर फोकस किया है. इस 75,800 करोड़ के इस बजट में दिल्ली सरकार ने अगले 5 साल में 20 लाख नौकरियां लोगों को देने का लक्ष्य रखा है. दिल्ली की सरकार ने बजट 2022-23 में ग्रीन जॉब्स पर अधिक ध्यान दिया है. इस बजट को दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय संभाल रहे मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किया गया है. यह आम आदमी पार्टी की सरकार का 8वा बजट है.

दिल्ली सरकार रोजगार बजट 2022-23 – Delhi Government Rojgar/Employment Budget 2022-23

  • दिल्ली सरकार बजट 2022-23 में आने वाले 5 वर्षो में खुदरा क्षेत्र में 3 लाख नौकरियां और अगले 1 साल में 1.20 लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे.
  • 1.5 लाख रोजगार सृजित करने के लिए दिल्ली के 5 प्रसिद्ध बाजार को विकसित किया जाएगा, जिसके लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
  • इस बजट में नगर निकायों के लिए 6,154 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं
  • दिल्ली में रोजगार बाजार पोर्टल 2.0 लाया जाएगा. जिसके पहले राउंड में 15 लाख लोग नौकरी मांगने वाले और 10 लाख लोग नौकरी देने वाले सामने आए थे.
  • ‘स्मार्ट अर्बन फार्मिंग’ पहल के तहत महिलाओं के लिए 25,000 नए रोजगार के अवसर उपलब्ध किए जाएंगे.
  • सिसोदिया ने कहा है की ‘सरकार द्वारा बजट से खर्च किया गया एक-एक रुपया, हम यह समझने के लिए एक रोजगार ऑडिट करेंगे कि कितनी नौकरियां पैदा हुई हैं’

दिल्ली सरकार एजुकेशन सेक्टर बजट 2022-23 – Delhi Government Education Sector Budget 2022-23

  • दिल्ली सरकार ने इस बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए 16,278 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की है.
  • एक हिस्सा बेघर बच्चों के लिए बोर्डिंग स्कूल और शहर के एक स्कूल में विज्ञान संग्रहालय बनाने में जाएगा.
  • दिल्ली के एक स्कूल में एक स्कूल साइंस म्यूजियम स्थापित करने की घोषणा की गयी है और निजी स्कूलों में अपना बिजनेस ब्लास्टर्स योजना भी शुरू करेगी.
  • बिजनेस ब्लास्टर्स एक टीवी शो है जिसे दिल्ली सरकार ने पिछले साल 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए शुरू किया गया.
  • इस बिजनेस ब्लास्टर्स योजना के तहत छात्रों को उनके बिजनेस आइडियाज पर काम करने के लिए प्रत्येक को ₹2,000 की प्रारंभिक राशि दी जाती है.

दिल्ली सरकार हेल्थ सेक्टर बजट 2022-23 – Delhi Government Health Sector Budget 2022-23

  • दिल्ली सरकार हेल्थ सेक्टर ने आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक और आम आदमी पॉलीक्लिनिक के लिए 475 करोड रुपये आवंटित किये है.
  • आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक के द्वारा अब तक 5.49 करोड़ लोगों ने  मोहल्ला क्लीनिक में इलाज करवाया गया है.
  • दिल्ली सरकार द्वारा सभी नागरिकों को ई हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे समय पर और बेहतर इलाज कराने में आसानी होगी.
  • दिल्ली सरकार द्वारा एक निशुल्क हेल्थ हेल्पलाइन भी शुरू की जाएगी. जिनके पास हेल्थ कार्ड होगा वो इस हेल्पलाइन पर फोन करके पूछ सकता है कि किस बीमारी का कहां इलाज करवाना है. साथ ही अपॉइंटमेंट भी दिया जायेगा. 2022-23 में स्वास्थ्य के लिए 9669 करोड़ का बजट अनुमान रखा गया है.
  • आम आदमी योगशाला शुरू की गई है. कोरोना के दौरान 450 योग शिक्षकों ने 15 हजार से ज्यादा लोगों को योग सिखाया जायेगा. जिसके लिए 15 करोड़ का प्रावधान है.

दिल्ली सरकार परिवहन सेक्टर बजट 2022-23 – Delhi Government Transport Sector Budget 2022-23

  • दिल्ली सरकार द्वारा परिवहन सेक्टर के बजट के लिए 9539 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *