दिवाली पर अनमोल विचार | Diwali Quotes in Hindi With Images
Diwali Quotes in Hindi With Images:- हेल्लो दोस्रो, जैसे की आप जानते है की दिवाली रोशनी का हिंदू त्योहार है और इसकी विविधताएं अन्य भारतीय धर्मों में भी मनाई जाती हैं। यह आध्यात्मिक “अंधकार पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की जीत” का प्रतीक है. इस शुभ अवसर के लिए हमने दिवाली पर अनमोल विचार | Diwali Quotes in Hindi प्रकाशित किये है. जिनके जरिये आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगो को सुभकामना सन्देश भेज सकते है.
Diwali wishes in Hindi | दिवाली पर अनमोल विचार

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
“झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये
दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख
सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत
आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali”
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली…
सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार
हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !!
Wishing u very Happy Diwali”

सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर…
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।
“है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”
Diwali Quotes in Hindi
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे………..
“दिवाली की हार्दिक बधाई”

“रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का,
हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन
में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!”
दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट
लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
हर घर में सद्व्यवहार हो,
माँ लक्ष्मी का देवरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।
****
जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
इसी कामना के साथ _ शुभ दीपावली. आपको व
आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक बधाई व मंगलकामनाएं
“आजसे आपके यहाँ धन की
बरसात हो माँ laxmi का वास हो,
संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो
Wish you a very Happy Diwali”
आयी है दिवाली देखो संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो
यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो जगमगाते दीप हैं देखो
पटाखों आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो
खुशियों का यह त्यौहार आयी है दिवाली देखो…
फूल की शुरुआत कली से होती है,
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है
“देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके
पर आप सब को …
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये !!”
लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…
Diwali Quotes in Hindi
दिपावाली पर्व है खुशियाओ का,
उज्जलो का, लक्ष्मी का और इस
दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीओ से भरी हो,
दूनिया उज्जेलो से रोशन हो,
घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो,
दीप जलते रहे,
मन से मन मिलते रहें,
गिले-शिकवे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे विश्व भर में सुख शान्ति की प्रभात ले आए,
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आए…
शुभ दीपावली
“दिप जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूँही मुस्कुरातें रहें !!
Diwali Ke Tyohaar Ki Shubhkamnaayen!”
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,
सब ज़रूरीते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।
“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप
पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये!!”
भगवान करे हर घर में हो
उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली…
सभी को दिवाली की शुभ कामनायें
दिवाली रौशनी का त्यौहार है,
हर चेहरे पर मुस्कान लाये
सुख और प्यार की बहार समेट
लो सारी खुशियाँ अपने साथ लाये
मुबारक हो आप सब को और खुश
रहे क्युकी दीपावली का पावन त्यौहार है।
quotes for diwali in hindi

दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
इस दिवाली में यही कामना है कि,
सफलता आपके कदम चूमे,
और खुशी आपके आसपास हो
शुभ दीपावली
“दिपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो…
Happy Diwali To You and Your Family
लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का दिल में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो
दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं
“दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे,
बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए,
इस दिवाली के पावन अवसर पर !!
Wish you a prosperous Diwali”
जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो
सार्थक हर दिल में दीप प्रज्वलित कर…
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!
diwali thoughts in hindi
हर दम खुशियां आपके साथ हो
कभी दमान न खाली हो
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली
******
quotes on diwali in hindi
“दिवाली पर्व हैं खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का और
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर मा लक्ष्मी का आगमन हो, Happy Diwali !!”
Diwali Quotes in Hindi
आज दीपावली मनाने से पहले
देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के
लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं…
दिये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है आशीर्वाद है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें।
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
quotation on diwali in hindi
“दीपावली में दीपों का दीदार,
बड़ो का प्यार और सबका दुलार
– Happy Diwali!!”
एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें…
दिवाली विचार (Diwali Quotes in Hindi)
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है
दिल से हैप्पी दिवाली
तमाम जहाँ जगमगाएगा,
फिर से त्यौहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
सबसे पहले हमने भिजवाया…
“दिवाली मुबारक”
happy diwali quotes in hindi
“आयी आयी दिवाली आयी,
साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
मौज मनाओ, धूम मचाओं,
आप सभी को दिवाली की बधाई!!”
आई है दिवाली देखो
संग लायी खुशिया देखो..
यहाँ वहाँ जहाँ देखो
आज दिये जगमगाते देखो
हैप्पी दिवाली l
सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी
करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे
उजाला दीपो का त्योहार
स्नैक्स और मिठाइयों का खूबसूरत त्योहार
शाही दावत का आनंद ले रहा हर इंसान
जब पुराने और युवा लोग खुशी से मिलते हैं
प्यार और जुनून के साथ सभी दिलों को हरा देते हैं।
deepawali quotes in hindi
करके अंत बुराई का जीत हुई सच्चाई का
जला दीप खुशियों का हुआ दुख दूर सभी का
लेना है संकल्प यही आए ना फिर कभी अंधेरा
झुके कभी ना कोई बुराई के आगे
आए कभी मुश्किल तो मिल कर दूर भगायेंगे
दिवाली के बाद की सुबह उनके
लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो…
Happy Diwali
आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई
दिवाली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में
हमको भी शामिल कीजिये
इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं,
सौंदर्य और दिए की रौशनी,
अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे…
दीपावली मुबारक हो आपको !!
दीपावली की शुभ समय में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे जलाये
और दीपों के इस पवन
त्यौहार को अपनों के साथ मनाएं
मैंने देखा है जलते हुए रावण को
पूछ रहा था तुम में से राम कौन है
diwali par quotes in hindi
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सुख की बरसात करें यह दिवाली,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले
ना सोचो किस किस ने दुःख दिया
सबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़िया
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियो के दीप जले, दुःख कभी न ले अंगड़ाईयां
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते,
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली
कहने के लिए, दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते…
दिए की रौशनी से अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो वो मंजूर हो जाए
Hindi Gk Quiz on Diwali Festival
Diwali Quotes in Hindi

होठों पे हंसी दिलो में ख़ुशी,
गम का कभी नाम न हो,
आपको दुनियाँ की सारी खुशियाँ मिले,
उन खुशियों का कभी कमी न हो…
शुभ दीपावली… Happy Diwali…
deep prajwalan quotes in hindi
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार द्वार आए दीपावली
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को शुभकामनाएँ
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के ये दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो….
आप सभी को दिवाली मुबारक
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है…
Happy Diwali !!
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।
quotes on diwali in hindi
रात थी काली,
जिंदगी थी खाली,
फिर सब कुछ बदला,
जो आई दिवाली
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपको खुशियों से भरी मिले,
दीपावली के पावन
अबसर पर यही हैं हमारी शुभकामना
हमारी प्रकृति को न भूलें इस दिवाली,
एक इको-फ्रेंडली त्यौहार मनाएं इस दिवाली।
दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते है,
बस फर्क सिर्फ इतना है की,
हम दीये जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो
दीपावली का यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की जीत की याद दिलाता है। यह हमें यह भी सिखाता है कि अंधकार से उजाले की ओर जाने का रास्ता ज्ञान और प्रेम से होकर जाता है। शुभ दिवाली!