Samanya Gyan

इंटनेट के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting Facts About The Internet

Here you will find most Interesting Facts About The Internet in Hindi with complete information.

Facts About the Internet in Hindi – इंटरनेट जिसे हिंदी भाषा में अंतराजाल भी कहते है जिसके बारे में आप जानते ही होंगे की इंटरनेट की मदद से हम किसी भी प्रश्न का हल ऑनलाइन आसानी से जान सकते है, और साथ ही इसकी मदद से हम दूर के देशो के लोगो से बातचीत, ऑनलाइन पढाई, घर बैठे शोपिंग , बिल जमा आदि कर सकते है| आज के समय में इंटरनेट के बिना कुछ कार्य संभव नहीं है| इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिसके बारे में अनेको रोचक तथ्य है, जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, तो आइये जानते है इंटनेट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण व् रोचक तथ्य हिंदी में|

इंटरनेट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य – Most Interesting Facts About The Internet in Hindi

  • इन्टनेट पर सबसे पहले रजिस्टर हुआ डोमेन Symbolics.Com है जिसे आज भी आप रियल टाइम में देख सकते है परन्तु यदि आप ये मान रहे की क्या यह दुनिया की पहली वेबसाइट थी तो इसका जबाव है नहीं |
  • दुनिया की पहली वेबसाइट http://info.cern.ch/ थी जिसे 1991 में बनया गया था |
  • टिम बर्नर्स ली द्वारा यह वेबसाइट बनाई गई थी इन्होने ही पूरी दुनिया को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा है आज इन्हें इंटरनेट का जन्मदाता भी कहा है|
  • यदि एक अनुमान लगाया जाए तो आज इंटरनेट पर लगभग 800 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट है और 360 मिलियन से जादा ब्लॉग है|
  • इंटरनेट का उपयोग आज के दौर में जोरोतोरो से बढ रहा है और शिक्षित लोग इससे जुड़कर ऑनलाइन बिज़नस कर रहे है जिसके कारण लगभग 100,000 से ज्‍यादा डाटकॉम डोमेन प्रतिदिन इंटरनेट पर रजिस्‍टर किए जाते हैं और हर मिनट हर मिनट 204 मिलियन ई-मेल भेजे जाते हैं।
  • वर्तमान में लगभग 40 प्रतिशत व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करते है.
  • यदि भारत की बात करे, तो भारत में इंटरनेट सेवा 15 अगस्त 1995 में आरंभ हुई|
  • भारत का सिक्किम राज्य पहले पहले राज्य है जिसने पहली बार इंटरनेट पर राज्य की टेलीफोन डाइरेक्टरी उपलब्ध कराई और भारतीय जनता पार्टी भारत की पहली ऐसी पार्टी थी जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाई।
  • भारत देश का गुजरात राज्य ऐसा पहला राज्य था जिसने इंटरनेट के आने के बाद इंटरनेट पर ऑनलाइन वोटिंग करने की शुरुआत की|
  • लगभग आज दुनियाभर में प्रत्येक दिन 30 हजार वेबसाइटें हैक होती हैं।

हमे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट का अध्यन करके “इंटरनेट के रोचक तथ्य” के बारे में पूरी व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *