Good Morning Quotes in Hindi

सूरज की किरणें हर किसी के जीवन में नई उमंगे और रौशनी की उम्मीद लेकर आती है जिसे हमें अपने पुरे जोश के साथ जीने की जरुरत होती और ख़ुशी से दिन की शुरुआत भी. गुड मोर्निंग पर यहाँ हमनें कुछ गुड मोरिंग कोट्स को हिंदी भी प्रकाशित किया है जिसे आप अपने दोस्तों, प्रिय, पेरेंट्स, टीचर, भाई बहनों, सगे संबंधी और पड़ोसिओं को भेज सकते हो और उन्हें इम्प्रेस कर सकते हो. Read Also: प्रेरक उद्धरण हिंदी में

शुभ-प्रभाव पर कोट्स और सन्देश हिंदी में

सुभह की किरणें, पंछियो का बसेरा,
ऊपर से तुम्हारा खुबसूरत चेहरा,
मुबारक है तुम्हें नया सवेरा.
Very Good Morning!!

शुरुआत करने के लिए कोई महान होना अनिवार्य नहीं, बल्कि महान होने के लिए शुरुआत करना पड़ता है, उठो और अपने पुरे जोश के साथ नइ सुबह की शुरुआत नए कार्य के साथ करें| Good Morning Dost!!

मुझे बहुत अच्छा लगता है उन सभी दोस्तों को सन्देश भेजना जो मेरे सामने होते हुए भी,
मेरे दिल के बहुत करीब होने एह्साह मुझे दिलाते है.
Good Morning I miss you!!

एक और नई सुबह आई उम्मीद की किरणें लेकर,
हमारी जिन्दगी खुशनसीब हुई आपको पास पाकर.
Good Morning!!

जैसे ही आपका मन हार मानने की सोचें, तो उस मंजिल को को याद करें जिसके लिए तुम अभी तक डटे हुए हुए है|
Good Morning Bro!!

कह दो सपनों की दुनिया को बाय-बाय
आई है नई सुबह चलो जागा जाएं.
Very Good Morning!!

आओ करें सूरज को वेलकम,
गून गुनाएं गानें और कहें वैरी गुडमोरिंग.
Good Morning Yaar!!

अँधेरी रात गुजरी दिन निकल आया,
चल ठंडी हवा और झोंका टकराया
हमनें पुछा तू कहाँ कहाँ से आया
शरमा के बोला तेरे प्यार ने भिजवाया
Very Good Morning!!

ए सुबह तू जब भी आना तो उनके लिए लाखो खुशियों की सौगात साथ में लाना
मिट जाएं गम की सभी रातें, रंग जीवन में उनके खुशियों के लाना.
Very Good Morning!!

यदि आपको लगने लगे की आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा, तो समझ लेने की आपकी मेहनत में कमी होने लगी है.
Good Morning!!

खिड़की पर चिड़ियाँ चहचहा रही हैं.
बारिश की बूंदें यूँ शोर मचा रही है,
कब तक कराओगी इन्तेजार हमें
ये प्यारी सुबह तुमको हमारे पास बुला रही है.
Very Good Sweetu!!

हमारा आज का कार्य हमारे भविष्य का निर्माण करती है| Very Good Morning!!

आपकी जिन्दगी में हर रोज उस चहरे पर मुस्कराहट मिलें
जिस चेहरे को तुम रोजाना आइने में देखते है| Sweet Good Morning!!

इस नइ सुबह में हमारी यही कामना है यह सुबह आपके जीवन में लाखो खुशियाँ और समृद्धि लाएं. Very Good Morning!!

हर सुबह मुझें आपको जगाना अच्छा लगता है,
आपकी इस मीठी नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता रहता हूँ आपके बारे में तो अच्छा लगता है
क्यूंकि मुझे गुड मोर्निंग बोलना अच्छा लगता है
Good Morning Miss You!!

आपकी कोई भी गलती आपका अनुभव बाधा देती है और अनुभव आपकी गलतियां कम कर देती है.
Very Good Morning!!

Read Also: हिंदी में प्रेम उद्धरण

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.