भक्ति पर शायरी

Hindi Shayari on God: हर किसी के समझ से परे भक्त और भगवान के बीच का रिश्ता बहुत ही निराला होता है। भक्त अपने भगवान के प्रति प्रेम भाव, श्रध्दा भाव, भक्ति भाव आदि प्रकट करने के लिए भजन, दोहे, गीत आदि का सहारा लेता है। इसलिए हमने यहां पर भक्ति शायरी का संग्रह किया है यदि आप की भगवान के लिए भक्ति शायरी, भगवान पर स्टेटस, भक्ति व्हाट्सऐप स्टेटस, भगवान पर शायरी आदि की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। यहाँ पर हमने बहुत ही सुंदर भक्ति शायरी (Bhakti Shayari) शेयर की है जो आपको पसंद आयेंगी।

भक्ति शायरी – Hindi Shayari on God

Hindi Shayari on God - भक्ति पर शायरी

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता और
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।

Bhakti Shayari Hindi

Hindi Shayari on God - भक्ति पर शायरी

जय हो हृदय में बसे नन्द लाल की,
जय हो हृदय में बसे बाल गोपाल की।

साधू बने तो मोहमाया छूटे,
वैरागी बने तो छूटे तन,
हरि तेरे से सच्चा प्रेम हो जाए तो
तभी छूटे सारे मोह माया के बंधन।

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार।
कुछ न कुछ उसे जरुर मिलता है।

Shayari on God in Hindi

कर्म अच्छे हो तो वही धर्म बन जाता है,
ऐसा इंसान, ईश्वर का भक्त बन जाता है।

भगवान भक्ति शायरी (God Shayari in Hindi)

मुझे आप मिल गये ईश्वर
सहारा हो तो ऐसा हो
जिधर देखू उधर तूम हो
नजारा हो तो ऐसा हो।

Status on God in Hindi

Hindi Shayari on God - भक्ति पर शायरी

देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,
मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती।

जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैया
अगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैया
दोस्त डरना मत,
बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया।

Bhakti Whatsapp Status in Hindi

अकेले ही पूरी दुनिया में चिता की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नही वो कालों के काल महाकाल कहलाते हैं।

ईश्वर के नाम दिया कभी अल्प नही होता
जो टूट जाए वो दृढ संकल्प नही होता
हार को जीत से दूर ही रखना
क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता।

भक्ति स्टेटस (Bhakti Status)

मोहिनी मूरत, हृदय में छिपाए बैठे हैं, सुंदर-सी छवि आँखों में बसाए बैठे हैं,
बाँसुरी की मधुर तान सुना दे कान्हा, छोटी-सी आस लगाये बैसे हैं।

ॐ में आस्था है ॐ में ही विशवास है
ॐ में ही शक्ति है ॐ में भी भक्ति है
ॐ से ही शुरुआत होती है अच्छे दिन की।।

भक्ति शायरी (Hindi Shayari on God)

“महादेव” आप पर क्या लिखूं! कितना लिखूं!
रहोगे आप फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं!

प्यार में ताकत हैं दुनिया को झुकाने की,
वरना क्या जरूरत थी राम को झूठे बैर खाने की।

Bhakti Whatsapp Status in Hindi

इस जहाँ के कानून से शिकायत मत करना
अपनी नजरों को कभी शर्मिंदा न करना
ईश्वर सब कुछ देगा आपकों
वक्त से पूर्व पुकार मत करना।

इतना सच्चा हो हमारा विश्वास,
हमारे हृदय में “श्री राम” सदा करे वास।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
भोले के भक्तों को सुकून मिलता है
जो भी आता है शंकर के द्वार
सभी को फल जरुर मिलता है।

भगवान पर शायरी (Bhagwan Bhakti Status in Hindi)

दिखावे की दुनिया से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं।

सारा जहा है जिसकी चरण में
नमन है उस शिव के चरण में
बने उस शिव के चरणों की धूल
आओं मिलकर हम चढाए श्रद्धाफूल।

नियत अच्छी हो तो, भक्ति भी सच्ची होती हैं,
भगवान हर हृदय में हैं, घरो में रखने की जरूरत नही होती हैं।

Hindi Bhakti Shayari

मन में करो सब शिव जी का ध्यान,
सबसे सुंदर हैं शिव का स्थान,
मिल सभी गुण शिव जी के गाते,
सारी खुशियाँ जीवन में पाते।

आज का सुविचार हिंदी मेंधनतेरस पर संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.