10 September – Know What Happened On This Day In History?
आज का इतिहास – 10 सितंबर को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज (10 September ka Itihas) है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 10 सितंबर के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 10 सितंबर को क्या क्या खास घटनाएं (10 September History in Hindi) हुईं थीं.
10 September History in Hindi – 10 सितम्बर का इतिहास
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 10 सितम्बर को इतिहास में क्या-क्या घटनाएँ हुई थी.
1813 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1812 के युद्ध के दौरान एरी झील की लड़ाई में ब्रिटिश बेड़े को हराया था.
1823 – सिमोन बोलिवर पेरू के राष्ट्रपति नामित किये गए थे.
1846 – एलियास होवे को सिलाई मशीन के लिए पेटेंट दिया गया था.
1858 – जॉर्ज मैरी सरेल ने 55 भानुमती क्षुद्रग्रहों की खोज की थी.
1898 – ऑस्ट्रिया की महारानी एलिज़ाबेथ की हत्या लुइगी लुचेनी ने की थी.
1918 – रूसी गृह युद्ध: लाल सेना ने कज़ान को पकड़ा था.
1919 – सेट जरमैन की संधि के द्वारा आस्ट्रीया के साथ प्रथम विश्वयुद्ध़ की समाप्ति हुई थी.
1923 – आयरलैंड राष्ट्रसंघ में शामिल हुआ था.
1935 – दून विद्यालय की स्थापना हुई थी.
1936 – लंदन के (इंग्लैंड) वेम्बले स्टेडियम में आयोजित प्रथम विश्व व्यक्तिगत मोटरसाइकिल स्पीडवे चैम्पियनशिप आयोजन हुआ था.
1937 – भूमध्य सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री डाकू को संबोधित करने के लिए नौ राष्ट्र ने न्योन सम्मेलन में भाग लिया था.
1939 – द्वितीय विश्व युद्ध: कनाडा ने नाजी जर्मनी पर युद्ध की घोषणा की थी.
1960 – रोम में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में अबेबे बिकिला स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले उप-सहारा अफ्रीकी बन गए थे.
1967 – जिब्राल्टर के लोगो ने स्पेन का हिस्सा बनने के बजाय ब्रिटिश निर्भरता बने रहने के लिए वोट दिया था.
1974 – गिनी बिसाऊ ने पुर्तगाल से आजादी हासिल की थी.
1976 – एक ब्रिटिश एयरवेज हॉकर सिडले ट्रिडेंट और ज़ेग्रेब, युगोस्लाविया के पास एक इंएक्स-एड्रिया डीसी-9 से टकरा गए जिसमे 176 की मौत हो गयी थी.
2000 – ऑपरेशन बर्रास ने सफलतापूर्वक 6 सप्ताह के लिए छह ब्रिटिश सैनिकों को बंदी बनाया और सिएरा लियोन गृहयुद्ध के अंत में योगदान दिया था.
2001 – कैम्पिनास के महापौर एंटोनियो दा कोस्टा के सैंटोस, ब्राजील की हत्या कर दी गई थी.
2002 – स्विट्जरलैंड, परंपरागत रूप से एक तटस्थ देश, संयुक्त राष्ट्र में शामिल हो गया था.
2007 – पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ अक्टूबर 1 999 में सैन्य विद्रोह के बाद निर्वासन में 7 साल बाद पाकिस्तान लौट आए थे.
2008 – लार्ज हैड्रान कोलाइडर में पहली बार सफलता पूर्वक प्रोटॉन धारा प्रवाहित की गयी थी.
Today Current Affairs in Hindi 10 September 2023: Questions and Answers
10 September Birth in Today History
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 10 सितम्बर के इतिहास में जन्में प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है.
1887 – भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविन्द बल्लभ पंत का जन्म हुआ था.
1872 – रणजीत सिंह (क्रिकेटर), जिनके नाम पर रणजी ट्राफी खेली जाती है उनका का जन्म हुआ था.
1892 – नोबेल पुरस्कार विजेता और वैज्ञानिक आर्थर एच काम्पटन का जन्म हुआ था.
1895 – प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार विश्वनाथ सत्यनारायण का जन्म हुआ था.
1912 – भारत के राष्ट्रपति बासप्पा दनप्पा जत्ती का जन्म हुआ था.
1922 – पेरूआई गायक इमासुमक का जन्म हुआ था.
1929 – प्रसिद्ध गोल्फ खिलाड़ी आर्नोल्ड पामर का जन्म हुआ था.
यह भी पढ़ें: mary kom biography questions answers hindi
10 September Deaths in Today History
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 10 सितम्बर के इतिहास में निधन हुई प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है.
1915 – ब्रिटिश शासन के विरुद्ध कार्यकारी दार्शनिक क्रान्तिकारी बाघा जतीन (जतीन्द्रनाथ मुखर्जी) का निधन हुआ था.
1923 – बीसवीं शताब्दी के विश्व की महानतम फ़िल्मी हस्तियों में से एक सुकुमार राय रॉय का निधन हुआ था.
1965 – भारत-पाक युद्ध के लिए 1965 में परमवीर चक्र से सम्मानित किये गए अब्दुल हमीद का निधन हुआ था.
यह भी पढ़ें: indus valley civilization in hindi
10 September Days and Festival
आइये जानते है 11 सितम्बर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिवस एवं त्यौहार क्या-क्या है.
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
यह भी पढ़ें: mahmud of ghazni history in hindi
इन्हें भी पढ़े: