Hindi

12 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 12 May 2022 Current Affairs In Hindi, Questions and Answers

12 May 2022 Current Affairs in Hindi – 12 मई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (12 May 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 12 मई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 12 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 12 May 2022 in Hindi

12 May 2022 Current Affairs in Hindi – Read 12 may 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

For daily gk and questions answers for SSC, UPSC, Bank Exams: Click here

Set wise gk questions and answers in Hindi: Click here

निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है?

  • केरल
  • गुजरात
  • मध्य प्रदेश
  • पंजाब
  • Show Answer
    Ans. मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में लाडली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की है. इस योजना बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अभिनव पहल है. इसका उद्देश्य लड़कियों की आर्थिक और शैक्षिक स्थिति को बढ़ाना है.

    पूर्व सुरक्षा प्रमुख जॉन ली का-चिउ को हाल ही में किस देश का अगला नेता चुना गया है?

  • मालदीव
  • चीन
  • ऑस्ट्रेलिया
  • हांगकांग
  • Show Answer
    Ans. हांगकांग - पूर्व सुरक्षा प्रमुख जॉन ली का-चिउ को हाल ही में हांगकांग का अगला नेता चुना गया है. उन्होंने 2019 में, वह सुरक्षा सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे, जब पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों पर हिंसक कार्रवाई शुरू की.

    PMJJBY, PMSBY और अटल पेंशन योजना को हाल ही में कितने वर्ष पूरे हो गए है?

  • 5 वर्ष
  • 6 वर्ष
  • 7 वर्ष
  • 8 वर्ष
  • Show Answer
    Ans. 7 वर्ष - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को हाल ही में 7 वर्ष पूरे हो गए है. इन योजना की शुरुआत 9 मई, 2015 को कोलकाता में की गयी थी.

    12 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
  • Show Answer
    Ans. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस - 12 मई को विश्वभर में "अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस" मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1974 जनवरी से हुई थी। यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। उनकी याद में ही 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है.

    यूं सुक-योल ने हाल ही में किस देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

  • मालदीव
  • उत्तर कोरिया
  • सऊदी अरब
  • दक्षिण कोरिया
  • Show Answer
    Ans. दक्षिण कोरिया - यूं सुक-योल ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. उन्होंने मज़बूत लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था की नींव पर राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया है.

    24वें मूक बधिर ओलंपिक में निशानेबाजी में अभिनव देशवाल ने कौन सा मैडल जीता है?

  • गोल्ड मैडल
  • सिल्वर मैडल
  • ब्रोंज मैडल
  • इनमे से कोई नहीं
  • Show Answer
    Ans. गोल्ड मैडल - 24वें मूक बधिर ओलंपिक में निशानेबाजी में अभिनव देशवाल ने देश के लिए दूसरा गोल्ड मैडल जीता है. शूट-ऑफ़ में गोल्ड मैडल जीतने से पहले वह सिल्वर मैडल जीतने वाले यूक्रेनियन ओलेक्सी लेज़ेबनिक के साथ बराबरी पर थे.

    वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलकेश कुमार शर्मा को हाल ही में किस मंत्रालय का सचिव बनाया गया है?

  • बाल विकास मंत्रालय
  • जनजातीय मंत्रालय
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
  • विज्ञान मंत्रालय
  • Show Answer
    Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय - वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अलकेश कुमार शर्मा को हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. वे इससे पूर्व कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव एवं सचिव के रूप में काम कर चुके हैं.

    निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित भारतीय संगीतकार और संतूर वादक, पंडित शिवकुमार शर्मा का हाल ही में निधन हो गया है?

  • पदम् श्री
  • पदम् भूषण
  • पद्म विभूषण
  • इनमे से कोई नहीं
  • Show Answer
    Ans. पद्म विभूषण - पद्म विभूषण से सम्मानित भारतीय संगीतकार और संतूर वादक, पंडित शिवकुमार शर्मा का हाल ही में 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने संतूर को एक शास्त्रीय दर्ज़ा दिया और इसे अन्य पारंपरिक और प्रसिद्ध वाद्ययंत्रों जैसे सितार और सरोद के साथ ऊंचा किया है.

    Check Also:

    gksection
    Gk Section is the administrator of the Gksection.com portal. The admin provides articles and blogs that are relevant to education.
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *