Current Affairs

13 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers

13 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – 13 October 2022 Current Gk in Hindi

Check here 13 October 2022 latest current affairs in Hindi with explanation. You will find here national and international major events of 13 October 2022 with questions and answer set.

आपदा में कमी की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय आपदा न्‍यूनीकरण दिवस’ प्रतेक वर्ष कब मनाया जाता है?

  • 13 अक्टूबर
  • 12 अक्टूबर
  • 16 अक्टूबर
  • 23 अक्टूबर
Show Answer
Ans. 13 अक्टूबर - वर्ष 1989 से प्रतिवर्ष 13 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) मनाया जाता है. यह दिवस जोखिम-जागरूकता और आपदा में कमी की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.

भारतीय वायु सेना में हाल ही में किस प्रणाली को पहली बार मंजूरी दी है?

  • पशु प्रणाली शाखा
  • वर्दी प्रणाली शाखा
  • हथियार प्रणाली शाखा
  • आहार प्रणाली शाखा
Show Answer
Ans. हथियार प्रणाली शाखा - केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के स्थापना दिवस पर वायुसेना में हथियार प्रणाली शाखा बनाने को मंजूरी दी है।

भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कौन कार्यभार ग्रहण करेंगे?

  • उदय ललित
  • डीवाई चंद्रचूड़
  • सूर्य कान्त
  • रंजन गोगोई
Show Answer
Ans. न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ - 9 नवंबर को न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे और उनका कार्यकाल दो वर्ष से अधिक का होगा।

किस भारतीय डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी पर डोपिंग के आरोप में तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है?

  • सीमा पुनिया
  • कमलप्रीत कौर
  • दुति चंद
  • अन्नू रानी
Show Answer
Ans. कमलप्रीत कौर - डोपिंग के आरोप में भारतीय डिस्कस-थ्रो खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पर तीन वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है।

देश की चौथी ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन किन जगहों के बिच चलेगी?

  • दिल्ली और मलकपुर
  • दिल्ली और ऊना
  • दिल्ली और जोधपुर
  • दिल्ली और मेरठ
Show Answer
Ans. दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना - दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के ऊना के बीच देश की चौथी ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी जोकि पंजाब में कीरतपुर साहिब और आनंदपुर साहिब जैसे सिख तीर्थ और माता ज्वाला देवी और माता चिंतपूर्णी जैसे तीर्थों को जोड़ेगी।

शहीद सैनिक कल्याण कोष के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोनसी वेबसाइट लॉन्च करेंगे?

  • ‘मां गंगा के सपूत’
  • ‘मां इंडिया के सपूत’
  • ‘मां धरती के सपूत’
  • ‘मां भारती के सपूत’
Show Answer
Ans. 'मां भारती के सपूत' -शहीद सैनिक कल्याण कोष के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक वेबसाइट ’मां भारती के सपूत ’ लॉन्च करेंगे जिसके माध्यम से देशवासी योगदान जमा करा सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया है?

  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • पंजाब एंड सिंद बैंक
  • एस बैंक
  • सेवा विकास सहकारी बैंक
Show Answer
Ans. सेवा विकास सहकारी बैंक - हाल ही में पुणे स्थित सेवा विकास सहकारी बैंक का भारतीय रिजर्व बैंक ने लाइसेंस रद्द कर दिया है।

34 देशों की मिस सुपर मॉडल वर्ल्डवाइड 2022 कॉन्टेस्ट प्रतिभागी सुंदरियों ने किस भारतीय प्रसिद्द स्मारक पर एक साथ हाल ही में फोटोशूट कराए?

  • स्टेचू ऑफ़ यूनिटी
  • लाल किला
  • क़ुतुब मीनार
  • ताजमहल
Show Answer
Ans. ताजमहल - उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में हाल ही में 34 देशों की सुंदरियों ने दीदार कर फोटोशूट भी कराया। ये सभी सुंदरियां ‘मिस सुपर मॉडल वर्ल्डवाइड 2022 कॉन्टेस्ट’ की प्रतिभागी थीं। उनके साथ में भारतीय सुुंदरी सोनिया मंसूर भी शामिल थीं।

तीन दिवसीय पारवजेन इंडिया दिल्ली में कहा पर शुरू किया गया?

  • लक्ष्मी नगर
  • प्रगति मैदान
  • कश्मीरी गेट
  • साकेत
Show Answer
Ans. प्रगति मैदान - तीन दिवसीय पारवजेन इंडिया , इंडियन यूटिलिटी वीक और डिस्ट्रीब्यूटेक इंडिया राजधानी के प्रगति मैदान में शुरू हुआ। जोकि बिजली उत्पादन, विरतण और पारेषण उद्योग से जुड़ी कंपनियों को एक मंच प्रदान करता है.
  • 14 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers
  • Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *