Current Affairs

Current affairs in Hindi – 18 September 2022 questions and answers

18 September 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित “18 सितंबर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. ‘18 September 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

18 सितंबर 2022 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

प्रश्न 1. हर वर्ष विश्व बांस दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

  • 18 सितंबर
  • 18 जून
  • 18 जुलाई
  • 18 अगस्त
Show Answer
Ans. 18 सितंबर - हर वर्ष 18 सितंबर को बांस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य व्यक्तिओं में बांस को लेकर जागरूकता फैलाना एवं बांस के उद्योग को बढ़ावा देना है. इस दिवस की शुरुआत र्ल्ड बैंबू ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष कमेश सलाम द्वारा 2009 में हूई थी.

प्रश्न 2. रोमानिया के विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में कौन 76वें ग्रैंडमास्टर बन गए है?

  • अभिजीत गुप्ता
  • प्रणव आनंद
  • विदित गुजरती
  • प्रणव आनंद
Show Answer
Ans. प्रणव आनंद - बेंगलुरू के 15 वर्षीय खिलाड़ी प्रणव आनंद हाल ही में रोमानिया देश में चल रही विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में 2500 एलो अंक को पार करने के बाद भारत के 76 वें ग्रैंडमास्टर बन गए.

प्रश्न 3. हाल ही में देश में नामीबिया से मंगवाए गए चीतों को किस पार्क में छोड़ा गया है?

  • माधव नेशनल पार्क
  • कूनो नेशनल पार्क
  • पन्ना नेशनल पार्क
  • वन विहार नेशनल पार्क
Show Answer
Ans. कूनो नेशनल पार्क - मध्यप्रदेश में स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ दिया गया है. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में चीता प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ है.

प्रश्न 4. भारत का पहला वन विश्वविद्यालय कहा पर स्थापित किया जाएगा?

  • त्रिपुरा
  • असम
  • भोपाल
  • तेलंगाना
Show Answer
Ans. तेलंगाना - तेलंगाना विधानसभा ने हाल ही में वानिकी विश्वविद्यालय (यूओएफ) अधिनियम 2022 को मंजूरी दे दी है। वानिकी विश्वविद्यालय (यूओएफ) देश में अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय आने वाले समय में होगा। विश्व स्तर पर सिर्फ रूस और चीन में वन विश्वविद्यालय होने के साथ, यह वानिकी का तीसरा विश्वविद्यालय होगा।

प्रश्न 5. पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क कहाँ स्थित है जिसे हाल ही में सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया गया है?

  • जौपुर
  • मेरठ
  • दार्जिलिंग
  • उदयपुर
Show Answer
Ans. दार्जिलिंग - देशभर के करीब 150 चिड़ियाघरों में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क (PNHZP) को सर्वश्रेष्ठ चिड़ियाघर घोषित किया गया है.

प्रश्न 6. हाल में किस मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत 87 हजार लोगों द्वारा किए रक्तदान पर नया विश्व रिकॉर्ड बना?

  • नरेंद्र मोदी
  • अमित शाह
  • स्मृति ईरानी
  • राजनाथ सिंह
Show Answer
Ans. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके तहत 87 हजार से अधिक व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है.

प्रश्न 7. मुंबई इंडियन्स के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ‘एमआई अमीरात’ ने किसको अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है?

  • जैक कालिस
  • शेन बॉन्ड
  • शौन टेट
  • जैकब ओरम
Show Answer
Ans. शेन बॉन्ड - शेन बॉन्ड जोकि अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे रहे, अब वे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की इंटरनेशन लीग टी20 में फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच की जिम्मेदारियां संभालेंगे।

प्रश्न 8. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति का शुभारंभ किया गया इसका मकसद क्या है?

  • भारत की कृषि में सुधार
  • भारत की दवाई सेवा में सुधार
  • भारत की आर्थिक स्थित में सुधार
  • भारत की व्यापार प्रतिस्पर्द्धा में सुधार
Show Answer
Ans. भारत की व्यापार प्रतिस्पर्द्धा में सुधार - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति की शुरुआत की। केंद्र ने लाजिस्टिक लागत को 13 फीसद से कम करके आठ प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य रखा है।
  • Current Affairs In Hindi – 17 September 2022 Questions And Answers
  • Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *