Hindi

24 मई का इतिहास (24 May History in Hindi): भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

आज का इतिहास यानी 24 मई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास24 मई को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 24 मई के इतिहास से संबधित हो. आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २४ मई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं. Read today in history

24 May Ka Itihas (24 May की ऐतिहासिक घटनाये)

  • 1915 – प्रथम विश्व युद्ध: इटली ने ऑस्ट्रिया-हंगरी पर युद्ध की घोषणा की और सहयोगियों के पक्ष में शामिल हो गए थे.
  • 1923 – आयरिश नागरिक युद्ध समाप्त हुआ था.
  • 1930 – एमी जॉनसन डार्विन, उत्तरी क्षेत्र में इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया तक अकेले उड़ान भरने वाली पहली महिला बन गईं थी.
  • 1935 – मेजर लीग बेसबॉल इतिहास में पहली रात का खेल सिनसिनाटी, ओहियो में खेला गया था.
  • 1940 – इगोर सिकोरस्की ने पहली सफल सिंगल-रोटर हेलीकॉप्टर उड़ान का प्रदर्शन किया था.
  • 1956 – स्विट्जरलैंड के लूगानो में पहला यूरोविज़न सॉन्ग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था.
  • 1958 – संयुक्त प्रेस इंटरनेशनल का गठन संयुक्त प्रेस और अंतर्राष्ट्रीय समाचार सेवा के विलय के माध्यम से किया गया था.
  • 1967 – मिस्र ने इज़राइल के लाल सागर तट पर एक नाकाबंदी और घेराबंदी लगा दी थी.
  • 1982 – खुर्रमशहर की मुक्ति: ईरानियों ने ईरान-इराक युद्ध के दौरान इराक़ियों से खोर्रमशहर बंदरगाह शहर पर दोबारा कब्जा कर लिया था.
  • 1991 – इजरायल ने ऑपरेशन सुलैमान का आयोजन किया था.
  • 1992 – अंतिम थाई तानाशाह, जनरल सुचिंडा क्रप्रयून ने लोकतंत्र के विरोध प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था.
  • 1993 – इरिट्रिया ने इथियोपिया से अपनी आजादी हासिल की थी.
  • 1994 – न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बमबारी करने के दोषी चार लोगों को प्रत्येक को 240 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.
  • 2000 – 22 वर्षों के कब्जे के बाद इजरायली सैनिक दक्षिणी लेबनान से बाहर आये थे.
  • 2002 – रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका मास्को संधि पर हस्ताक्षर किये थे.
  • 2014 – ग्रीस और तुर्की के बीच एजियन सागर में एक 6.4 तीव्रता भूकंप से 324 लोग घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें: nila siyar ki kahani in hindi

24 May Famous People Birth (24 May को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • 1819 – ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैण्ड की महारानी महारानी विक्टोरिया का जन्म हुआ था.
  • 1896 – भारत के प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में से एक करतार सिंह सराभा का जन्म हुआ था.
  • 1899 – प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक काज़ी नज़रुल इस्लाम का जन्म हुआ था.
  • 1952 – भारत के पूर्व ‘भारतीय विदेश सचिव’ रंजन मथाई का जन्म हुआ था.
  • 1954 – माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ें: pati kon hai vikram betal kahani

Famous Persons Death on 24 May (24 May को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • 1905 – ब्रह्मसमाज के प्रसिद्ध नेता प्रतापचंद्र मज़ूमदार का निधन हुआ था.
  • 1990 – भारतीय विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष के. एस. हेगड़े का निधन हुआ था.
  • 1999 – भारत के महान् कुश्ती प्रशिक्षक (कोच) व पहलवान गुरु हनुमान का निधन हुआ था.
  • 2000 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार और शायर मजरूह सुल्तानपुरी, का निधन हुआ था.

यह भी पढ़ें: ret se chini alag karna akbar birbal kahani

Important Festival and Days on 24 May (24 May को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस)

  • राष्ट्रमंडल दिवस

इन्हें भी पढ़े:

gksection
Gk Section is the administrator of the Gksection.com portal. The admin provides articles and blogs that are relevant to education.
https://www.gksection.com/