Current Affairs

Current affairs in Hindi – 28 September 2022 questions and answers

28 सितंबर 2022 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

28 September 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित “28 सितंबर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. ‘28 September 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढाने के लिए ‘विश्व रेबीज दिवस’ हर वर्ष कब मनाया जाता है?

  • 28 जनवरी
  • 28 फरवरी
  • 28 अगस्त
  • 28 सितंबर
Show Answer
Ans. 28 सितंबर - ‘विश्व रेबीज दिवस’ हर वर्ष 28 सितंबर रेबीज की रोकथाम के बारे में जागरूकता प्रसारित करने के मनाया जाता है. इस दिन को फ्रेंच रसायनज्ञ और सूक्ष्मजीवविज्ञानी, लुई पाश्चर की जयंती के रूप में भी जाना जाता है, जिन्होंने प्रथम रेबीज टीका विकसित किया तथा रेबीज की रोकथाम की नींव रखी थी।

किस महान भारतीय अभिनेत्री को वर्ष 2020 के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

  • वहीदा रहमान
  • आशा पारेख
  • रेखा
  • जाया बच्चन
Show Answer
Ans. आशा पारेख - दिल्ली में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में 30 सितंबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सुश्री द्वारा आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने पांचवें स्थान पर रैंक बनाई?

  • तानिया भाटिया
  • हरमनप्रीत कौर
  • स्मृति मंधना
  • मिताली राज
Show Answer
Ans. हरमनप्रीत कौर - भारतीय क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब वे पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

किस वेबसाइट पर सुप्रीम कोर्ट अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू करेगा?

  • डॉट गव डॉट इन एससीइंडिया
  • डॉट गव डॉट इन एकेसीभारत
  • डॉट गव डॉट इन सीससीभारत
  • डॉट गव डॉट इन पिससीइंडिया
Show Answer
Ans. डॉट गव डॉट इन एससीइंडिया - सुप्रीम कोर्ट 27 सितंबर से अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण 'वेबकास्ट डॉट गव डॉट इन एससीइंडिया' पर शुरू करेगा.

किस रिटेल कंपनी ने हाल ही में सेंट्रो नाम से एक नए प्रकार के फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर की शुरुआत की है?

  • जिओमार्ट
  • डीमार्ट
  • रिलायंस रिटेल
  • फ्लिप्कार्ट रीटेल
Show Answer
Ans. रिलायंस रिटेल - सेंट्रो नाम से एक नए प्रकार के फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर की शुरुआत हाल ही में रिलायंस रिटेल ने की। इस स्टोर को मध्य और प्रीमियम सेंगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है।

हाल ही में जयपुर के किस स्टेडियम में वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता शुरु हुई?

  • अलबर्ट हाल स्टेडियम
  • के एल मानसरोवर स्टेडियम
  • सवाई मान सिंह स्टेडियम
  • राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम
Show Answer
Ans. सवाई मान सिंह स्टेडियम - सवाई मान सिंह स्टेडियम जोकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है में आज वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसका राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने शुभारंभ किया।

हाल ही में सरकार ने कितने यू ट्यूब वीडियो पर ‘घृणा फैलाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने’ के कारण प्रतिबंध लगाया है?

  • 45
  • 75
  • 65
  • 15
Show Answer
Ans. 45 - सरकार ने हाल ही में 10 यू ट्यूब चैनलों के 45 वीडियों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के तहत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस में किस अमेरिकी अमेरिकी फरार नागरिकता दी?

  • जूलियन असंज
  • ग्लेंन ग्रीनवल्ड
  • एडवर्ड स्नोडेन
  • एंड्रू स्नोडेन
Show Answer
Ans. एडवर्ड स्नोडेन - वर्ष 2013 में अमेरिका से भागे गए एडवर्ड स्नोडेन को हाल ही में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस में नागरिकता दी.
  • Current affairs in Hindi – 27 September 2022 questions and answers
  • Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *