31 May 2022 Current Affairs in Hindi – 31 मई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (31 May 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 31 मई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 31 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Top Hindi current affairs questions of 31 May 2022 in Hindi
31 May 2022 Current Affairs in Hindi – Read 31 may 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.
For daily gk and questions answers for SSC, UPSC, Bank Exams: Click here
Set wise gk questions and answers in Hindi: Click here
भारतीय नौसेना के चार सर्वेक्षण वेसल परियोजनाओं में से दूसरा जहाज “आईएनएस निर्देशक” हाल ही में किस शहर में लांच किया गया है?
दिल्ली
मुंबई
कोलकाता
चेन्नई
Show Answer
Ans. चेन्नई - चेन्नई के कट्टुपल्ली में हाल ही में &T के सहयोग से गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा बनाया गया भारतीय नौसेना के चार सर्वेक्षण वेसल परियोजनाओं में से दूसरा जहाज "आईएनएस निर्देशक" लांच किया गया है. संध्याक श्रेणी के सर्वेक्षण जहाजों को SVL जहाजों द्वारा रीप्लेस किया जाएगा.
निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट 2021 जारी की गई है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व मौसम विज्ञान संगठन
विश्व विज्ञान संघ
निति आयोग
Show Answer
Ans. विश्व मौसम विज्ञान संगठन - विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने हाल ही में स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट 2021 जारी की गई है. जिसमे मुताबिक, चार प्रमुख जलवायु परिवर्तन संकेतक जो समुद्र के स्तर में वृद्धि, ग्रीनहाउस गैस सांद्रता, महासागर अम्लीकरण और समुद्र की गर्मी हैं, ने 2021 में नए रिकॉर्ड बनाए है.
फॉर्च्यून के द्वारा जारी सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की टॉप 500 सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है?
जेफ़ बेजोस
एलोन मस्क
रतन टाटा
बिल गेट्स
Show Answer
Ans. एलोन मस्क - टेस्ला और स्पेसएक्स के बहु-अरबपति सीईओ, एलोन मस्क फॉर्च्यून के द्वारा जारी विश्व के सबसे अमीर की टॉप 500 सूची में 2021 के सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में पहले स्थान पर रहे है. जबकि टिम कुक दुसरे और जेन्सेन हुआंग तीसरे स्थान पर रहे है.
बीओबी फाइनेंशियल और किसने हाल ही में को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड शुरू किया है?
ओएनजीसी
बैंक ऑफ़ इंडिया
बजाज फिनसर्व
एचपीसीएल
Show Answer
Ans. एचपीसीएल - एचपीसीएल और बीओबी को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड को बीओबी फाइनेंशियल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने हाल ही में एनपीसीआई के सहयोग से लॉन्च किया है. कार्ड के कई फायदे हैं, जिनमें उपयोगिता, सुपरमार्केट और डिपार्टमेंटल शॉप खरीदारी के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं.
न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती को हाल ही में किस विभाग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
लोकसभा
राज्यसभा
लोकपाल
निति आयोग
Show Answer
Ans. लोकपाल - न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष के कार्यकाल पूरा करने के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती को लोकपाल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वर्तमान में लोकपाल में 6 सदस्य हैं. न्यायिक सदस्यों के दो पद दो साल से अधिक समय से खाली पड़े हैं.
निम्न में से किस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए पैनल का गठन किया है?
केरल
गुजरात
महाराष्ट्र
उत्तराखंड
Show Answer
Ans. उत्तराखंड - उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में बहुचर्चित समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए पैनल का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना देसाई, जो वर्तमान में भारत के परिसीमन आयोग की प्रमुख हैं, समिति की प्रमुख हैं.
अडाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड ने हाल ही में जैसलमेर में कितने मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली सुविधा शुरू की है?
150 मेगावाट
220 मेगावाट
390 मेगावाट
425 मेगावाट
Show Answer
Ans. 390 मेगावाट - अडाणी ग्रीन की सहायक कंपनी अडाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड ने हाल ही में जैसलमेर में 390 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली सुविधा शुरू की है. यह संयंत्र भारत की पहली हाइब्रिड पवन-सौर ऊर्जा उत्पादन सुविधा होगी। हाइब्रिड पावर प्लांट, जो सौर और पवन उत्पादन को जोड़ता है.
मनोज सिन्हा और जितेंद्र सिंह ने किस केंद्रशासित प्रदेश में हाल ही में उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन किया है?
लद्दाख
दिल्ली
मुंबई
जम्मू और कश्मीर
Show Answer
Ans. जम्मू और कश्मीर - जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा और जितेंद्र सिंह ने हालह ही में उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन किया है. कठुआ में औद्योगिक बायोटेक पार्क अर्थव्यवस्था को बदल देगा और वैज्ञानिकों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएगा.
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मौजूद है?
केरल
गुजरात
महाराष्ट्र
बिहार
Show Answer
Ans. बिहार - भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, बिहार में भारत का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मौजूद है. बिहार के जमुई जिले में 27.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित लगभग 222.88 मिलियन टन का सोने का भंडार मौजूद है.
31 मई को पूरे विश्व में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
विश्व प्रदुषण दिवस
विश्व विज्ञान दिवस
विश्व तंबाकू निषेध दिवस
विश्व जनसंख्या दिवस
Show Answer
Ans. विश्व तंबाकू निषेध दिवस - 31 मई को पूरे विश्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. जनरल एग्रीमेंट आन ट्रेड इन सर्विसेज के अनुसार भारत में लगभग 27 करोड़ लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। इसके अलावा लगभग 12 करोड़ लोग धूम्रपान के आदी हैं.
Check Also:
-
31 मार्च 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में
-
29 मार्च 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में
-
28 मार्च 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में
-
27 मार्च 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में
-
25 मार्च 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में