Current Affairs

4 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 4 May 2022 Current Affairs In Hindi

4 May 2022 Current Affairs in Hindi – 4 मई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (4 May 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 4 मई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 4 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 4 May 2022 in Hindi

Q.1 कोयला खदान दिवस मई में किस तारीख को मनाया जाता है?

  1. 4 मई
  2. 7 मई
  3. 3 मई
  4. 2 मई
Show Answer
Ans. 4 मई - औद्योगिक क्रांति के कुछ महान अनसुने नायकों की कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए तथा उन्हें धन्यवाद करने के लिए कोयला खदान दिवस अथवा कोयला क्रांति दिवस मनाया जाता है।

Q.2 अडानी समूह की कंपनी अडानी विलमर ने हाल ही स्विट्जरलैंड की कंपनी मैककोरमिक से कौनसा कारोबार खरीद लिया है?

  1. कोहिनूर ब्रांड दाल
  2. कोहिनूर ब्रांड चावल
  3. कोहिनूर ब्रांड सोयाबीन
  4. कोहिनूर ब्रांड नमक
Show Answer
Ans. कोहिनूर ब्रांड चावल - 3 मई को अडानी समूह की कंपनी अडानी विलमर ने कहा की उसने स्विट्जरलैंड की कंपनी मैककोरमिक से कोहिनूर ब्रांड चावल का कारोबार खरीद लिया है।

Q.3 निम्नलिखित में से कौन वेस्टइंडीज के वनडे और टी20 के नए कप्तान बने?

  1. शिम्रों हेतम्येर
  2. निकोलस पूरन
  3. रोव्मन पॉवेल
  4. रोमारियो शेफर्ड
Show Answer
Ans. निकोलस पूरन - क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने हाल ही में घोषणा की निकोलस पूरन अब सीमित ओवर क्रिकेट में वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्‍तान होंगे। शाई होप को वनडे टीम का उप-कप्‍तान बनाया गया है।

Q.4 हाल ही किस महिला का निधन हो गया जिन्हें क्वीन ऑफ नाइट’ की उपाधि मिली थी?

  1. रेजीन जिल्बरबर्ग
  2. ऑड्रे फ्लयूरोत
  3. लोइसे बौर्गोइन
  4. एलडी नवर्रे
Show Answer
Ans. रेजीन जिल्बरबर्ग - डिस्कोथेक संस्कृति को जन्म वाली जिन्हें ‘क्वीन ऑफ नाइट’ की उपाधि मिली थी का हाल ही में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह फ्रांसीसी अभिनेत्री भी रहीं है।

Q.5 मध्य प्रदेश, भोपाल में आयोजित 4 मई 2022 को एक कार्यक्रम में किसे डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2018-19 से सम्मानित किया जायेगा?

  1. प्रो सुनील कोरिसेट्टार
  2. प्रो रविन्द्र कोरिसेट्टार
  3. प्रो अरविन्द कोरिसेट्टार
  4. प्रो अनिल कोरिसेट्टार
Show Answer
Ans. प्रो रविन्द्र कोरिसेट्टार - इसमें डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2018-19 प्रो रविन्द्र कोरिसेट्टार को सम्मानित किया जाएगा.

Q.6 पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ का हाल ही कहा पर शुभारंभ हुआ?

  1. पंजाब के अमृतसर में
  2. दिल्ली के लाल किले में
  3. मुंबई के संजय गाँधी राष्ट्रिय पार्क में
  4. जबलपुर में शहीद स्मारक गोलबाजार में
Show Answer
Ans. जबलपुर में शहीद स्मारक गोलबाजार में - जबलपुर में शहीद स्मारक गोलबाजार में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।

Q.7 निम्नलिखित में से 4 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

  1. अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस
  2. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
  3. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
  4. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
Show Answer
Ans. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस - इसका उद्देश्य अग्निशामकों को सम्मानित करना है जो अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरों को बचाते हैं। यह दिवस हर वर्ष 4 मई को मनाया जाता है.

Q.8 वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किस राज्य की उत्तर पश्चिमी रेलवे पर किया जाएगा?

  1. महाराष्ट्र
  2. राजस्थान
  3. गोवा
  4. पंजाब
Show Answer
Ans. राजस्थान - राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल पर पांच मई को वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा।

Q.9 डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2019-20 से 4 मई 2022 को आयोजित मध्य प्रदेश, भोपाल कार्यक्रम में किसे सम्मानित किया जायेगा?

  1. डा. प्रकास वत्स
  2. डा. नारायण व्यास
  3. डा. सरस्वती व्यास
  4. डा. ओम वत्स
Show Answer
Ans. डा. नारायण व्यास - डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2019-20 डा. नारायण व्यास को सम्मानित किया जायेगा यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि मंत्री उषा बाबू सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Current Affairs in Hindi – 3 May 2022

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *