Samanya Gyan

Anukreethy Vas Femina Miss India 2018 – अनुकृति वास के सिर सजा मिस इंडिया 2018 का ताज

तमिलनाडु की अनुकृति वास को फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज – Femina Miss India 2018 GK in Hindi

वर्ष 2018 की 55वीं फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता का फ़ाइनल दौर मुंबई में 19 जून, 2018 को संपन्न हुआ , सरदार बल्लभ भाई पटेल इनडोर स्टेडियम में संपन्न इस आयोजन में मिस इन्डिया ‘वर्ल्ड’ (2018) का ताज तमिलनाडु की अनुकृति वास ने जीता. उन्हें यह ताज पिछले वर्ष 2017 की मिस इण्डिया वर्ल्ड मानुषी चिल्लर ने पहनाया.

19 वर्षीय अनुकृति इस वर्ष मिस वर्ल्ड 2018 प्रतियोगिता में भारत की अधिकृत प्रतिनिधि होंगी. मिस इंडिया का खिताब जितने वाली वह तमिलनाडु की पहली सुंदरी हैं . उन्हें ‘मिस ब्यूटीफुल स्माइल व् ब्यूटी विद ए पर्पज के खिताब भी इस प्रतियोगिता में मिले.

चार विभिन्न जोनो से चुनकर आई विभिन्न राज्यों की 30 सुंदरियां फ़ाइनल दौर में शामिल थी. इनमें हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी व् आंध्र प्रदेश की श्रेया राव कामावरापू को क्रमश: प्रथम व् द्वित्तीय उपविजेता घोषित किया गया. इन्हें क्रमश: मिस इण्डिया ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 व् मिस इण्डिया यूनाइटेड कोंटीनेंट्स 2018 के खिताब मिले. इन्हें यह ताज पिछले वर्ष 2017 में इन्हिने स्थानों पर रही क्रमश: साना दुआ व् प्रियंका कुमारी ने पहनाए.

मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल मीनाक्षी चौधरी को मिस फोटोजेनिक का तथा मिस इंडिया यूनाइटेड कोंटीनेंट्स श्रेया राव को मिस मल्टी मिडिया व् मिस गुडनेस एम्बेसडर का खिताब भी मिला. यहाँ दोनों इस वर्ष की क्रमश: मिस ग्रैंड इंटरनेशनल व् मिस यूनाइटेड कोंटीनेंट्स प्रतियोगिता में भारत की अधिकृत प्रतिभागी होंगी.

उत्तर प्रदेश की हिमांशी पाराशर को मिस एक्टिव का तथा छत्तीसगण की स्पंदना पल्ली को मिस गेट एव गोडस का, दिल्ली की गायत्री भारद्वाज को मी स्पेक्टाक्युलर आईज मिस पॉपुलर व् मिस ग्लेमरस लुक का, मध्य प्रदेश की मीना अहीर को मिस रैंप वॉक का पुरस्कार प्राप्त हुआ, कुछ अन्य पुरस्कार भी अन्य प्रतिभागियों को प्राप्त हुए.

क्रिकेटर्स के एल. राहुल व् इरफ़ान पठान , बॉलीवुड स्टार कुणाल कपूर , मलिका अरोरा, फैशन डिज़ाइनर गौरव गुप्ता तथा वर्ष 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर इस वर्ष इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल थे.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *