Here you will find October 2018 Appointments of Indian and Worlds in Hindi
भारत व् विदेश में प्रत्येक दिन , माह एवं वर्ष में बहुत सी नियुक्तियां सरकारी विभाग द्वारा मंत्रियों, कार्यकारी अधिकारी, ऑफिसर, सलहाकार, अध्यक्ष, सीईओ आदि अनेक श्रेणी में होती हैं, इनमें कुछ ऐसी विशेष नियुक्तियां होती है जिन्हें अक्सर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में पुछा जाता है. यह करेंट अफेयर्स का एक विशेष विषय है जिनकी सामान्य ज्ञान नॉलेज आपको होनी ही चाहिए. यहाँ हमने अक्टूबर 2018 में भारत और विदेश में हुई मुख्य नियुक्तियों की संक्षित में जनरल नॉलेज जानकारी हिंदी में प्रकाशित की हैं जोकि आपके एसएससी, यूपीएसएससी, रेलवे व् अन्य सभी परीक्षा के लिए सहायक एवं महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी.
- रंगाचारी श्रीधरन को एनएफआरए के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
- बरम सालीह इराक के नए राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किये गए.
- आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ चंदा कोचर की जगह बख्शी सीईओ नियुक्त किये गए.
- केंद्र ने आईडीबीआई बैंक के प्रमुख के रूप में राकेश शर्मा को नियुक्त किया.
- विक्रम लिमाय को कार्यकारी समिति के अध्यक्ष और डब्ल्यूएफई बोर्ड के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया.
- सुनील भास्करन को एयरएशिया इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया.
- असिम मुनीर को आईएसआई के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया.
- तुषार मेहता को भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया.
- प्रवीण श्रीवास्तव को भारत के तीसरे मुख्य सांख्यिकीविद के रूप में नियुक्त किया गया.
- महेश रेड्डी ने पीएचडीसीसीआई के महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला.
- एमवे ने मिलिंद पंत को पहले वैश्विक सीईओ के रूप में नियुक्त किया.
- तुषार मेहता को भारत के सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया जाता है.
- प्रियंका कनोन्गो को राष्ट्रीय बाल संरक्षण संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
- आरबीआई ने संदीप बख्शी को आईसीआईसीआई बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया.
- अरुंधती भट्टाचार्य को आरआईएल के अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया.
- पॉल बियाया को कैमरून के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया.
- सुरेश नंबथ को द हिंदू के अगले संपादक के रूप में नियुक्त किया गया.
Check Also:
- 7-February-2022 Current Affairs in Hindi
- 6-October-2021 Current Affairs in Hindi
- Current Affairs Hindi – 07 September 2017 Questions and Answers in Hindi
- Hindi Current Affairs Quiz 21 August 2017 for SSC Exam
- 29 April 2022 Current Affairs In Hindi: Latest Gk Questions Of 29 April 2022, Top Events
- Hindi Current Affairs Quiz 19 October 2017 for SSC Exam