Skip to content
gksection-logo-2023
Menu
  • Home
  • Hindi Gk
  • Current Affairs in Hindi
  • Samanya Gyan
  • On this Day
  • Quiz
  • KBC Questions
  • Blog
Menu
Home – Hindi – Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना Aim, Features, Online Application
Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना Aim, Features, Online Application

Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना Aim, Features, Online Application

Posted on 21/09/2023

Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना Aim, Features, Online Application Process

Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना:- देश में गिरते भूजल स्तर को ऊपर लाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे तहत अनेकों योजनाओं की शुरुआत की गई है। देश के कई राज्यों में बढ़ रही पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने Atal Bhujal Yojana 2023 की शुरुआत की है। इसके माध्यम से सरकार सभी भूजल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करेगी, ताकि सभी नागरिकों को साफ पानी मिल सके। जल के बिना जीवन संभव नहीं है, और बहुत से राज्य ऐसे हैं, जिनमें पीने लायक पानी की कमी रहती है। बहुत जगहों पर जल का स्तर बहुत नीचे जा चुका है, जो सरकार के लिए बहुत चिंताजनक बात है। इसी चिंता के हल के लिए Atal Bhujal Yojana की शुरुआत की गई है। इस Atal Bhujal Yojana के द्वारा सरकार भूजल प्रबंधन के बारे में अधिक कोशिशें करेगी, ताकि राज्यों के सभी नागरिकों को साफ और पीने योग्य पानी मिल सके। “Atal Bhujal Yojana” के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें.

PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana 2023: विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना Benefits, Online Application

Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल भूजल योजना की शुरुआत की गई है.
  • यह योजना पानी के प्रबंधन को सुधारने के लिए डिज़ाइन की गई है.
  • Atal Bhujal Yojana के तहत उन राज्यों पर ध्यान केंद्रित होगा जिनमें पानी की कमी की समस्या है.
  • इस योजना का संचालन केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा.
  • योजना के अंतर्गत 7 राज्यों को चुना गया है, जिनमें पानी की समस्या अधिक है.
  • इन राज्यों में 8353 जल संकट से प्रभावित ग्राम पंचायतों में योजना को सफलतापूर्वक लागू किया जाएगा.

Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना – Overview

योजनाअटल भूजल योजना 2023
आरम्भकेंद्र सरकार द्वारा
लाभनागरिकों को पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था करना
आवेदनऑनलाइन
उद्देश्यभूजल के स्तर को बढ़ाकर साफ़ पानी उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ataljal.mowr.gov.in/
वर्ष2023 में
लाभार्थीऐसे राज्य जहा पानी की समस्या बहुत ज्यादा है

Atal Bhujal Yojana 2023 AIM: अटल भूजल योजना का उद्देश्य

  • केंद्र सरकार अटल भूजल योजना 2023 के माध्यम से जल संकट अधिक होने वाले राज्यों में भूजल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करेगी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्यों में भूजल की मात्रा बढ़ाकर किसानों को पर्याप्त जल प्रदान करना है, ताकि खेती करने में सहायक हो सके।
  • Atal Bhujal Yojana के सफल संचालन से भूजल के स्तर में सुधार होगा, जिससे साफ पानी की समस्या ख़त्म होगी।
  • गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश राज्यों पर योजना का ज्यादा फोकस होगा, क्योंकि इन राज्यों में पानी की समस्या औरो से कहीं अधिक है।
  • केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से लोगों में पानी को लेकर जागरूकता बढ़ाएगी, जिससे पानी का दुरूपयोग कम किया जा सके।
  • हर घर में पीने का पानी पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने के लिए इस योजना का सफल संचालन जल्द से जल्द किया जाएगा।

Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना पर नीति आयोग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट

  • नीति आयोग एक रिपोर्ट के माध्यम से पुष्टि करता है कि अटल भूजल योजना के अंतर्गत जलस्तर कम हो रहे सकंट से भारत देश सन 2023 तक उभरेगा।
  • राज्य भूजल विभाग और केंद्रीय भूजल बोर्ड के आकड़ों के आधार पर, भारत में 6584 इकाई (ब्लाक/मंडल) में से कुल 1034 इकाइयों को राज्य सरकार द्वारा डार्क जोन की श्रेणी में रखा गया है।
  • इस स्थिति को “डार्क जोन” के नाम से जाना जाता है, जिसमें पानी के संकट की स्थिति होती है.

Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अटल भूजल योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • केंद्र सरकार इस योजना के तहत 7 ऐसे राज्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी जहाँ जल संकट अधिक है।
  • ऐसे राज्यों में सरकार इस योजना के माध्यम से स्थाई भूजल प्रबंधन पर विचार करेगी और इसमें सुधार करने के लिए प्रयास करेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य नागरिकों को साफ जल प्रदान करना है और किसानों की आय को दोगुना करना है।
  • सरकार लोगों में पानी को लेकर जागरूकता पैदा करेगी, ताकि पानी का दुरूपयोग कम किया जा सके।
  • अटल भूजल योजना के संचालन के लिए सरकार ने 6000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है, जिसमें से 3000 करोड़ रुपए सरकार विश्व बैंक से ऋण के रूप में लेगी और बाकी 3000 करोड़ रुपए भारत सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे।
  • Atal Bhujal Yojana का मुख्य फोकस हरियाणा, गुजरात, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों पर रहेगा।
  • हर एक राज्य को इस योजना के माध्यम से सहायता स्वरूप धनराशि प्रदान की जाएगी, जिसकी मदद से इस योजना का संचालन प्रत्येक राज्य में सही से हो सके।
  • Atal Bhujal Yojana 2023 में शामिल राज्यों की 8353 जल संकट ग्रस्त ग्राम पंचायतों में इस योजना का सफलतापूर्वक संचालन किया जाएगा।

आज 05/07/2023 को अटल भूजल योजना के अंतर्गत विकासखंड अजयगढ़ के ग्राम पंचायत तरौनी में किसानों के साथ जागरूकता बैठक की गई जिसमे किसानों बरसात के पानी को संरक्षित करने एवं फसल परिवर्तन से होने वाले लाभ तथा ऐसी फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया ।@AtalJal @mpspmu pic.twitter.com/Sh5GqlGH2i

— Atal Bhujal Yojna Panna (@Ataljalpanna) July 5, 2023

Atal Bhujal Yojana 2023: अटल भूजल योजना के तहत संवितरण से जुड़े संकेतक

  • भूजल डेटा/जानकारी और रिपोर्ट का सार्वजनिक प्रकटीकरण – 10% प्रोत्साहन निधि
  • समुदाय के नेतृत्व वाली जन सुरक्षा योजनाओं की तैयारी – 15% प्रोत्साहन निधि
  • चालू योजनाओं के अभी सारण के माध्यम से हस्तक्षेप ओ का सार्वजनिक वित्त पोषण – 20% प्रोत्साहन निधि
  • कुशल जल उपयोग के लिए प्रथाओं को अपनाना – 40% प्रोत्साहन निधि
  • भूजल स्तर में गिरावट की दर में सुधार – 15% प्रोत्साहन निधि

PM Kisan Tractor Yojana 2023: प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना Application Process

Atal Bhujal Yojana 2023 Online Application Process: अटल भूजल योजना के ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • पहले, अटल भूजल योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर “Training & Workshop” के विकल्प पर क्लिक करके “Registration for Training & Capability Building” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, “New Training Registration Form” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में नीचे दी गई जानकारी को दर्ज करें.
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद, आपको चित्र में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर फॉर्म को सबमिट करें.
  • इस तरीके से, आपका ऑनलाइन मोड में अटल भूजल योजना के लिए पहला आवेदन पूरा हो जाएगा।

Join Us

  • Join Us Whatsapp Group
  • Join Us Telegram
  • Follow on Instagram
  • Follow on Twitter

Popular Posts

केबीसी 15 एपिसोड 29 प्रश्न और उत्तर – 21 सितम्बर 2023केबीसी 15 एपिसोड 29 प्रश्न और उत्तर – 21 सितम्बर 2023
KBC 15 Episode 29 Questions and Answers – 21 September 2023KBC 15 Episode 29 Questions and Answers – 21 September 2023
Today Current Affairs in Hindi 22 September 2023: Questions and AnswersToday Current Affairs in Hindi 22 September 2023: Questions and Answers
रोजाना प्रयोग होने वाले इंग्लिश-हिंदी शब्द – Daily Use English Words with Hindi Meaningरोजाना प्रयोग होने वाले इंग्लिश-हिंदी शब्द – Daily Use English Words with Hindi Meaning
22 September History in Hindi – 22 सितंबर का इतिहास; भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ22 September History in Hindi – 22 सितंबर का इतिहास; भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

Exam: Quiz Section

upsc questions
ssc questions
ssc mts questions
ssc cpo questions
ssc chsl questions
ssc cgl questions
railway questions
ctet and tet questions
teaching aptitude questions
rpsc exam questions

Aptitude: Section

reasoning in hindi
quantitative aptitude hindi
idioms questions answers
english and hindi vocabulary

Useful: Section

Sarkari Yojana
Download
Papers
About us
Privacy Policy
©2023 www.gksection.com