Current Affairs

August 4th Week Current Gk (24 to 31st August 2020) in Hindi

Top 10 August-2020 4th Week Hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 24th to 31st August in Hindi with the help of you will know what happened in August 2020 Fourth week with questions and answers in Hindi.

Top 10 August Fourth Week (24th to 31st August) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को कब तक बढ़ा दिया गया है?

  1. 31 अगस्त 2020
  2. 30 सितम्बर 2020
  3. 31 अक्टूबर 2020
  4. 30 नवम्बर 2020
सही उत्तर देखे
उत्तर: 31 अक्टूबर 2020 - देश में एकता और अखंडता के क्षेत्र योगदान देने पर दिया जाने वाले वाले सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है. इस अवार्ड को सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर शुरू किया गया है.

प्रश्न 2. देश का सबसे बड़े बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने हाल ही में देश का कौन सा बुलियन इंडेक्स एमसीएक्स बुलडेक्स लांच किया है?

  1. पहला
  2. दूसरा
  3. तीसरा
  4. चौथा
सही उत्तर देखे
उत्तर: पहला - देश का सबसे बड़े बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने हाल ही में देश का पहला बुलियन इंडेक्स एमसीएक्स बुलडेक्स लांच किया है. एमसीएक्स बुलडेक्स के सितंबर, अक्टूबर और नवंबर एक्सपायरी वायदा अनुबंध लांच किए गए हैं और इसका लॉट साइज 50 का है.

प्रश्न 3. जॉर्डन की सालाना प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘द मुस्लिम 500’ ने किसे “मैन ऑफ द ईयर” से सम्मानित किया है?

  1. नरेंद्र मोदी
  2. इमरान खान
  3. डोनाल्ड ट्रम्प
  4. सिंजी पिनिग
सही उत्तर देखे
उत्तर: इमरान खान - जॉर्डन की सालाना प्रकाशित होने वाली पत्रिका 'द मुस्लिम 500' ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अगस्त 2018 में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के साथ शांति बनाए रखने के प्रयासों के लिए 'द मुस्लिम 500' ने किसे "मैन ऑफ द ईयर" से सम्मानित किया है.

प्रश्न 4. जैक कैलिस, ज़हीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की किस पूर्व महिला क्रिकेटर खिलाडी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 की सूची में शामिल किया गया है?

  1. मार्गरीट पडेंन
  2. मौली फल्हेर्टी
  3. वाल्मी वोग्त
  4. लिसा स्थालेकर
सही उत्तर देखे
उत्तर: लिसा स्थालेकर - साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, पाकिस्तान के मास्टर बलेबाज़ ज़हीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर लिसा स्थालेकर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम 2020 की सूची में शामिल किया गया है. अभी तक 93 क्रिकटर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने योगदान के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल किया गया है.

प्रश्न 5. निम्न में से किसने हाल ही में सेबी में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है?

  1. संजय शर्मा
  2. मनीष शर्मा
  3. जीपी गर्ग
  4. सुदीप नांगल
सही उत्तर देखे
उत्तर: जीपी गर्ग - जीपी गर्ग ने हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है. वे इससे पहले सेबी में मुख्य महाप्रबंधक थे. वे देश में वित्तीय साक्षरता और निवेशक शिक्षा पर सेबी की पहल के साथ निकटता से जुड़े रहे हैं.

प्रश्न 6. विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले कौन से एशियाई सेलिब्रिटी बन गए है?

  1. पहले
  2. दुसरे
  3. तीसरे
  4. चौथे
सही उत्तर देखे
उत्तर: पहले - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले एशियाई सेलिब्रिटी बन गए है. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 75.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए है. विराट कोहली के अभी फेसबुक पर 36.9 और टि्वटर पर 37.3 फॉलोअर्स हैं. सभी नेटवर्किंग साइट पर विराट कोहली के 150 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

प्रश्न 7. 30 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
  2. अंतराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  3. अंतराष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस
  4. अंतराष्ट्रीय डाक दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस - 30 अगस्त को विश्वभर में अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (International Small Industries Day) मनाया जाता है. इस दिवस को लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है. भारत जैसे देश में आर्थिक विकास के लिए लघु उद्योगों की महत्त्वपूर्ण योगदान है.

प्रश्न 8. बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन जीतकर अपने कैरिएर का कौन सा टाइटल जीत लिया है?

  1. 15वां टाइटल
  2. 17वां टाइटल
  3. 21वां टाइटल
  4. 25वां टाइटल
सही उत्तर देखे
उत्तर: 21वां टाइटल - बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन जीतकर अपने कैरिएर का 21वां टाइटल जीत लिया है. फाइनल में नाओमी ओसाका का हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण हटने से से यह ख़िताब विक्टोरिया अजारेंका को दे दिया गया है. विक्टोरिया अजारेंका का वर्ष 2016 में मियामी ओपन जीतने के बाद पहला खिताब है.

प्रश्न 9. ग्‍लोबल टाइम्‍स के सर्वे के मुताबिक, भारत की मोदी सरकार से कितने फीसदी चीनी नागरिक खुश है?

  1. 20 फीसदी
  2. 30 फीसदी
  3. 50 फीसदी
  4. 80 फीसदी
सही उत्तर देखे
उत्तर: 50 फीसदी - चीन के सरकारी प्रोपेगैंडा अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स के सर्वे के मुताबिक, भारत की मोदी सरकार से 50 फीसदी चीनी नागरिक खुश है. सर्वे में पता चला है की चीन के लोग अपने नेताओं के ऐक्‍शन से खुश नहीं हैं. जारी सर्वेक्षण में 70 फीसदी चीनी लोगों ने कहा कि भारत में चीन विरोधी सोच बहुत ज्‍यादा है। वहीं 30 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रिश्‍ते सुधर जायेंगे.

प्रश्न 10. सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को खरीदने के लिए वालमार्ट ने किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है?

  1. गूगल
  2. फेसबुक
  3. माइक्रोसॉफ्ट
  4. ट्विटर
सही उत्तर देखे
उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट - सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक को खरीदने के लिए वालमार्ट ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया है. दोनों के इस फैसले से ऑनलाइन मार्केटप्लेस को बढ़ाने में सहायता मिलेगी. वहीं, न्यूयॉर्क में वॉलमार्ट के शेयर करीब 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 135.47 डॉलर तक पहुंच गए हैं.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *