Biography in Hindi – इस भाग में आप विश्व के मुख्य एवं प्रसिद्द व्यक्तियों का जीवन परिचय (जीवनी) (Biography of Famous Persons in Hindi) प्रकाशित की हुई है, जीवन परिचय में आप प्रसिद्द व्यक्तियों के बारे में उनके जीवन काल से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें, मुख्य तथ्य और अनोखी जानकारी (Important Facts about Famous Persons and Celebrity) प्राप्त करते है, जिससे की आप उस व्यक्ति के बारे में अधिक से अधिक जान सकते हो.
Biographies of famous People Hindi – प्रसिद्द व्यक्तियों का जीवनचरित
प्रसिद्द व्यक्तियों की जीवनी (Biography in Hindi) पर आधारित यह भाग उन सभी पाठकों एवं विधार्थियों के लिए है जो प्रसिद्द व्यक्तिओं के जीवन से जुड़ी जानकारियों को पढने के इच्छुक रहते है, किसी भी व्यक्ति की जीवनी से आप अपने अन्दर भी बहुत से बदलाव ला सकते हो और उनकी सफलताओं को अपने अंदर अर्जित कर सकते है, प्रसिद्ध व्यक्ति के जीवन परिचय में आप व्यक्ति के संघर्ष, जीवन-मृत्यु, सफलताएँ, जीवन-काल, पढ़ाई-लिखाई व् उनके परिवार सम्बंधित जानकारी पढ़ सकते है. प्रिय मित्रो यहाँ प्रकाशित की गई जानकारी जीके-सेक्शन के टीम ने इन्टरनेट के माध्यम से और ब्लोग्स से अर्जित करने के बाद पब्लिश की गई यदि किसी भी व्यक्ति के जीवन काल के बारे में जानकारी गलत प्रकशित की हुई है तो कृपया हमने ईमेल-कमेंट के माध्यम से सुधार करने में हमारी सहायता करें.

सुन्दरलाल बहुगुणा जीवन परिचय (जीवनी)

Ahilyabai Holkar Biography in Hindi

यशपाल जीवन परिचय (जीवनी)

लाला लाजपत राय जीवन परिचय (जीवनी)

टोनी एन सिंह जीवन परिचय (जीवनी)

कादम्बिनी गांगुली जीवन परिचय (जीवनी)

पीर अली खान जीवन परिचय (जीवनी)

डॉ राजेंद्र प्रसाद जीवन परिचय (जीवनी)

रमन लम्बा जीवन परिचय (जीवनी)

महादेवी वर्मा जीवन परिचय (जीवनी)
Biography in Hindi – FAQs
जीवन-परिचय की परिभाषा क्या है?
जीवन परिचय उस लेख को या उस भाषण को कह सकते है जिसमे किसी व्यक्ति की सम्पूर्ण जीवन काल की रचना/लेख पेश की गई हो, इसमें किसी व्यक्ति के बारे उसके जीवन पर आधारित महत्वपूर्ण बातें दर्शाई जाती है जीवन परिचय मनुष्य के जीवन से मृत्यु तक घटना प्रकाशित करता है.
किसी भी व्यक्ति के जीवन परिचय से हम क्या सीख सकते है?
विश्व में कई व्यक्ति है जिन्होंने देश के लिए, जनता के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और कई व्यक्ति ऐसे भी जो कथिक परिश्रम करने के बाद के महान व्यक्ति बनें है जिनसे हमने बहुत प्रेरणा मिलती है और जो कदम प्रसिद्द व्यक्तियों ने अपनी सफलता में लगाईं है वही तथ्य हम अपने जीवन पर लागू कर सकते है और एक सफल व्यक्ति बन सकते है.
जीवन परिचय के मुख्य विषय?
जीवन परिचय के मुख्य विषय जैसे, प्रसिद्द व्यक्ति का परिचय, प्रारंभिक जीवन और पृष्ठभूमि, उनका संघर्ष, देश के लिए उनकी भूमिका, पुरस्कार व् सम्मान, जन्म-मृत्यु, शिक्षा, जन्म-स्थान आदि शामिल है.
व्यक्ति के जीवन परिचय का उपयोग किन तरह से कर सकते?
किसी भी प्रसिद्द व् सफल व्यक्ति के जीवन परिचय को पढ़ कर हम उनकी सफलताओं से उनके द्वारा किए गए संघर्षो से जिनसे व् कभी हार नहीं माने और एक सफल व्यक्ति बने से प्रेरणा ले सकते है.
जीवन परिचय पढने के क्या फायदा हो सकता है?
जीवन परिचय से हम व्यक्ति के बारे में अधिक से अधिक जान सकते है और उनकी निजी जिन्दगी में क्या रहा वो कैसे थे , उन्होंने क्या क्या आदि के बारे में जान सकते है और यह विधार्थियों और शिक्षक व् उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण विषय है जो लोगो के बारे में अधिक जानने में दिलचस्पी रखते है.
You may also like to visit and read:-