Set-35 Computer Gk Quiz : Here you will read set-35 Computer gk questions answers in Hindi for competitive examinations. These all set-35 Computer general knowledge questions will be helpful for various exams.
सेट-35 कंप्यूटर पर प्रश्नोत्तरी
Q1. एक कंप्यूटर के शुरू होने और रैम में ऑपरेटिंग सिस्टम के जरुरी हिस्से लोड करने की प्रक्रिया को क्या कहते है?
- मपिंग
- स्वीपिंग
- टैगिंग
- बूटिंग
उत्तर: बूटिंग – बूटिंग किसी भी कंप्यूटर के शुरू होने और रैम में ऑपरेटिंग सिस्टम के जरुरी हिस्से लोड करने की प्रक्रिया को कहते है. बूटिंग कंप्यूटर की ऑपरेटिंग सिस्टम के जरुरी हिस्से लोड करने के लिए है इसके बिना कंप्यूटर स्टार्ट नहीं होगा.
Q2. एक सॉफ्टवेर प्रोग्राम में एक स्क्रीन जो उपयोगकर्ता को एक समय में कई प्रोग्राम देखने की अनुमति देती है उसे क्या कहा जाता है?
- विंडो
- वर्ल्ड प्रोसेसर
- स्प्रेडशिट
- शयरवेयर
उत्तर: विंडो – विंडो – विंडो कंप्यूटर का यूजर इंटरफ़ेस होता है. विंडो पर ही आपके सभी प्रोग्राम चलते है जैसे एमएस ऑफिस, गेम्स, एडोब रीडर. विंडो माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर के द्वारा बनायीं गई है जैसे विंडो 7. विंडो 8 और विंडो 10 है.
Q3. कौन कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई है?
- बिट
- बाईट
- गीगाबाईट
- टेराबाईट
उत्तर: बिट – बिट कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने की सबसे छोटी इकाई है. कंप्यूटर में डाटा स्टोर बिट के माध्यम से होता है.
Q4. निम्नलिखित में से किसे ‘सुपरकम्प्यूटिंग का जनक’ कहा जाता है?
- सीमोर क्रे
- विन्ट सर्फ़
- केन थोम्प्सन
- आलन पेरलिस
उत्तर: सीमोर क्रे – सीमोर क्रे – सीमोर क्रे को ही सुपरकम्प्यूटिंग का जनक कहा जाता है. उन्होंने ही दुनिया का पहला सुपरकंप्यूटर सीडीसी 6600 बनाया था जिसे आम तौर पर पहला सुपर कंप्यूटर माना जाता है.
Q5. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
- पेंटियम
- विंडोज
- यूनिक्स
- उपरोक्त सभी
उत्तर: पेंटियम – पेंटियम – पेंटियम कोई ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है. ये कंप्यूटर के प्रोससर की सीरिज है. कंप्यूटर के अधिकतर प्रोसेसर इंटेल कंप्यूटर बनती है.
Q6. निम्नलिखित में से क्या एक ऑडियो टूल है?
- डिस्केलर
- ब्लेंडर
- एविड़ेम्क्स
- ऑर्डोर
उत्तर: ऑर्डोर
Q7. कौनसा वह नेटवर्क था जो इन्टरनेट का आधार बन गया?
- अरपानेट (ARPANET)
- क्लस्टर (Clusters)
- एसएसआईडी (SSID)
- एचटीटीपी (HTTP)
उत्तर: अरपानेट – अरपानेट ही इन्टरनेट का आधार है. इन्टरनेट के शुरुआत ही अरपानेट से हुई है. एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क (अरपानेट) एक शुरुआती पैकेट-स्विचिंग नेटवर्क और टीसीपी/आईपी प्रोटोकॉल सूट को लागू करने वाला पहला नेटवर्क था.
Q8. 1998 में गूगल की स्थापना लैरी पेज और किसने की थी?
- सर्गी ब्रिन
- पीटर थिएल
- इलोन मस्क
- स्टीव बोंजिएक
उत्तर: सर्गी ब्रिन – वर्ष 1998 में गूगल की स्थापना लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने की थी जो की आज दुनिया के सबसे बड़ा सर्च इंजन है. यह पर आप सर्च करके कई जानकारी ले सकते है.
Q9. किसका कंप्यूटर में मुख्य प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) होता है?
- CPU
- मदर बोर्ड
- ROM
- RAM
उत्तर: मदर बोर्ड – कंप्यूटर के मैंन बोर्ड को मदर बोर्ड कहते है. कंप्यूटर की पूरे बॉडी का कार्य मदर बोर्ड ही करता है इसमें ही सभी सिर्किट, अन्य कंप्यूटर के प्रोडक्ट जुड़े होते है.
Q10. निम्नलिखित में से क्या एक ओउतपुर डिवाइस नहीं है?
- हैडफोन
- प्रोजेक्टर
- जॉय स्टिक
- प्लोटर
उत्तर: जॉय स्टिक – जॉय स्टिक कोई आउटपुट डिवाइस नहीं है इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में गेम्स खेलने के लिए किया जाता है. इसके माध्यम से हम कंप्यूटर में कमांड देते है.
Read Also:
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग-36)
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग-35)
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग-34)
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग-33)
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग-32)
- कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में (भाग-31)