Hindi

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हिंदी में (एक रेखा में)

1. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है? – आउटपुट
2. सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर
3. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
4. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है,उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
5. माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
6. कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज
7. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
8. एक्सपैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
9. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
10. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
11. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
12. प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
13. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वयं के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स
14. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
15. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है – रिजर्वड वड्र्स
16. प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
17. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
18. कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान
19. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य
20. मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड
21. मल्टीमीडिया वेबपेज वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिएसबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
22. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा
23. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
24. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
25. कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्नस्तरीय भाषा
26. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? – सिस्टम
27. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन
28. स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रोइंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? – Cell
29. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस
30. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
31. कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू
32. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – रीसाइकिल बिन
33. EDP क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
34. माउस जैसा कार्य कौन करता हैं ? – ट्रैक बॉल
35. कंप्यूटर की-बोर्ड में (F) से प्रयोग होने वाले फंक्शन बटनों की संख्या होती हैं ? – 12
36. कौन उच्चतम गुणवत्ता वाली आउटपुट प्रदान करता हैं ? – प्लाटर्स
37. ऑपरेटर के द्वारा किए गए कार्य कंप्यूटर के किस भाग में दिखाई देते हैं? – वी.डी.यू.
38. किस विधि द्वारा बच्चो को आसानी से समझकार पढाया जा सकता हैं? – आगमन विधि
39. किस अवस्था में अन्वेषनात्मक प्रवृति का विकास आरम्भ हो जाता हैं ? – बाल्यावस्था में
40. “जब बालक, विकास की एक अवस्था से दूसरी में प्रवेश करता हैं, तब उसमें कुछ परिवर्तन दीखते हैं. अध्ययनों ने ये सिद्ध कर दिया है की ये परिवर्तन निश्चित सिधान्तों के अनुसार ही होते हैं. इन्हीं को विकास के सिद्धांत कहते हैं” यहाँ किसका कथन हैं? – गैरिसन

Read Also:

gksection
Gk Section is the administrator of the Gksection.com portal. The admin provides articles and blogs that are relevant to education.
https://www.gksection.com/