Samanya Gyan

कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona New Strain 2.0)

कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona 2.0) के बारे में सम्पुर्ण जानकारी- Corona 2.0 Complete Details in Hindi

जैसा की आप जानते है किस लगभग पूरे विश्व कोरोना के नए स्ट्रेन से जूझ रहा है. लगभग 1 वर्ष के बाद बाद भी यह कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल रहा है. यह कोरोना का नया स्ट्रेन पहले के कोरोना से अधिक खतरनाक है और बड़ी तेजी से फैलता है. रिसर्च में वैज्ञानिको को पता चला है की कोरोना का नया स्ट्रेन (Corona 2.0) में वायरस म्यूटेट करते है. लेकिन कोविड-19 के नए स्ट्रेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.

कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona 2.0) के बारे में 16 दिसंबर को पता चला था. जबकि वैज्ञानिकों का कहना है की इस म्यूटेशन के शुरुआती सबूत सितंबर के आसपास देखे गए होंगे. ब्रिटेन के जिलों में वायरस का म्यूटेशन 1108 जनहानि का कारण बना है. इस कोरोना के नए स्ट्रेन को सभी उम्र के लोगों के लिए काफी घातक माना जा रहा है.

कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona 2.0) के लक्षण (Symptoms) हिंदी में in Hindi:

वैज्ञानिको के मुताबिक, कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण (Symptoms) कुछ निर्धारित नहीं किये गए है. फिर भी कुछ सामान्य लक्षण कोरोना के नए स्ट्रेन पीड़ित व्यक्ति में सामने आये है. जैसे की

  • बुखार
  • खांसी-सर्दी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • शरीर में दर्द
  • महक और स्वाद का चले जाना और नाक बहना
  • गले में खराश

साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन के हाल ही में कुछ अन्य लक्षण भी सामने आए हैं जैसे की

  • मुंह का सूखना
  • लार नहीं बनना
  • आंखें का गुलाबी हो जाना
  • सुनने की क्षमता में कमी आना
  • कान में दर्द
  • साथ ही कई लोगो को पेट में काफी दर्द
  • जीभ पर जलन
  • जीभ सफेद होना

कोरोना के नए स्ट्रेन (Corona 2.0) के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

हाल ही में डॉक्टरों और हेल्थ एक्सपर्ट्स के लिए कई समस्या हुई है कई कोरोना संक्रमित मरीजो में लक्षण दिखने के बावजूद भी आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) रिपोर्ट निगेटिव आई है. यानी की कोरोना इंफेक्शन को पूरी तरह से पकड़ में नहीं आ पा रहा है. हर रोज विश्वभर में लाखो मरीज अस्पतालो में आ रहे है. बात करे भारत की तो पूरे भारत में रोजाना के कोरोना से संक्रमित लाखो मरीज आ रहे है. देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लाखो मरीजो के संक्रमित होने के साथ लोगो की मौते भी हो रही है. विश्व भर में इस बीमारी की कोई भी दवाई नहीं बनी है. जो इस कोरोना वायरस पर पूरी तरह से ख़त्म कर सके. इसलिए कई देशो में लॉकडाउन लगाया हुआ है. क्योंकि इस कोरोना वायरस से बचने के लिए उपाय सिर्फ लॉकडाउन है.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *