Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 11 April 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’11 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’11 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 11th April 2020 In Hindi (11 अप्रैल 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. कोरोना महमारी के चलते किस बैंक के सीईओ उदय कोटक ने पीएम फण्ड में 25 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है?
क. केनरा बैंक
ख. कोटक महिंद्रा बैंक
ग. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
घ. आईसीआईसीआई बैंक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. कोटक महिंद्रा बैंक - कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक ने कोरोना महमारी के चलते पीएम फण्ड में 25 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है. साथ ही कोटक के एलान के बाद इस ग्रुप की टॉप लीडरशिप टीम ने भी अपने वेतन में 15 फीसदी तक कटौती करने का फैसला लिया है.

प्रश्न 2. विश्व एथलेटिक्स ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि को कब तक के लिए स्थगित कर दिया है?
क. जून 2020
ख. अगस्त 2020
ग. नवम्बर 2020
घ. दिसम्बर 2020

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. दिसम्बर 2020 - विश्व एथलेटिक्स ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि को दिसम्बर 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया है. इस अवधि के समय में किसी भी स्पर्धा के नतीजे टोक्यो 2020 के कोटे या विश्व रैंकिंग के लिए मान्य नहीं होंगे.

प्रश्न 3. आयकर विभाग ने कितने लाख रुपये तक लंबित टैक्स रिफंड की वापसी तुरंत करने की घोषणा की है?
क. 5 लाख
ख. 10 लाख
ग. 15 लाख
घ. 20 लाख

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 5 लाख - देश के करदाताओं और कारोबारियों राहत देते हुए आयकर विभाग ने हाल ही में 5 लाख रुपये तक लंबित टैक्स रिफंड की वापसी तुरंत करने की घोषणा की है. जिससे करीब 14 लाख करदाताओं को फायदा होगा और केंद्र सरकार लंबित 18,000 करोड़ रुपये जीएसटी और सीमा शुल्क वापसी भी जल्द करेगी.

प्रश्न 4. आईक्यूएयर के डेटा के मुताबिक, विश्व के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के कितने शहरों के नाम है?
क. 2 शहरों
ख. 5 शहरों
ग. 7 शहरों
घ. 9 शहरों

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 2 शहरों - आईक्यूएयर के डेटा के मुताबिक, विश्व के टॉप 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 2 शहरों (मुंबई व कोलकाता) के नाम है .वर्ष 2019 के वर्ल्ड मोस्ट पॉल्यूटेड सिटीज़-2019 के मुताबिक दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भारत के 14 शहर शामिल थे.

प्रश्न 5. न्यूजीलैंड के किस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये एनजेडपीए के वर्ष के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
क. पेट कम्मिंस
ख. टिम साउदी
ग. मिचल जोनसन
घ. जेम्स कैमरून

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. टिम साउदी - न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये एनजेडपीए के वर्ष के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जबकि महिला टीम में यह पुरस्कार सोफी डिवाइन को भी दिया गया है.

प्रश्न 6. सरकार ने वेंटिलेटर, कोरोना टेस्टिंग किट और मास्क पर से कब तक के लिए एक्साइज ड्यूटी को हटा दिया है?
क. 30 जून
ख. 30 अगस्त
ग. 30 सितम्बर
घ. 30 दिसम्बर

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 30 सितम्बर - सरकार ने हाल ही में वेंटिलेटर, कोरोना टेस्टिंग किट और मास्क पर से 30 सितम्बर तक के लिए एक्साइज ड्यूटी को हटा दिया है. जिससे ये सभी चीजे सस्ती हो जाएँगी और देश में वेंटिलेटर्स और टेस्टिंग किट की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहेगी.

प्रश्न 7. वित्त मंत्रालय ने किस योजना के तहत अगले 2 महीने के दौरान महिला खाताधारकों के खातों में 500-500 रुपये की 2 किस्तों को भेजने की घोषणा की है?
क. प्रधानमंत्री बीमा योजना
ख. प्रधानमंत्री जनधन योजना
ग. प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना
घ. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. प्रधानमंत्री जनधन योजना - वित्त मंत्रालय ने हाल ही में प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के अगले 2 महीने के दौरान महिला खाताधारकों के खातों में 500-500 रुपये की 2 किस्तों को भेजने की घोषणा की है. वित्त मंत्रालय ने कहा की लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे की अगर पैसे को नहीं निकालेंगी तो सरकार उसे वापस ले लेगी.

प्रश्न 8. एक किसान वैज्ञानिक ने उच्च बीटा-कैरोटीन और लोह तत्त्व के साथ ___ नाम की गाजर विकसित की है?
क. मधुबन गाजर
ख. मधु गाजर
ग. मिठन गाजर
घ. मीस्थान गाजर

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. मधुबन गाजर - एक किसान वैज्ञानिक ने उच्च बीटा-कैरोटीन और लोह तत्त्व के साथ मधुबन नाम की गाजर विकसित की है. जो की एक बायोफोर्टिफाइड किस्म की गाजर है. जिसे किसान वल्लभभाई वासराममभाई मारवानिया ने गुजरात राज्य के जूनागढ़ जिले में 200 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में लगाई है.

प्रश्न 9. 11 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व पार्किंसंस दिवस
ख. विश्व टीबी दिवस
ग. विश्व एड्स दिवस
घ. विश्व मलेरिया दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. विश्व पार्किंसंस दिवस - 11 अप्रैल को विश्वभर में विश्व पार्किंसंस दिवस (World Parkinson's Day) मनाया जाता है. पार्किंसन की बीमारी शरीर के संतुलन से जुड़ी ऐसी गंभीर बीमारी है, जिसके कारणों का अब तक सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है.

प्रश्न 10. आईपीएल की किस फ्रेंचाइजी टीम ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है?
क. कोलकाता नाइटराइडर्स
ख. सनराइजर्स हैदराबाद
ग. चेन्नई सुपरकिंग्स
घ. मुंबई इंडियन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सनराइजर्स हैदराबाद - आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी टीम ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया है. सन टीवी ग्रुप के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *