Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 23 April 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 अप्रैल 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’23 April 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 23rd April 2020 In Hindi (23 अप्रैल 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. केंद्र सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर अब कितने लाख रूपये के जुर्माने और 7 साल तक की सजा के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है?
क. 2 लाख
ख. 5 लाख
ग. 7 लाख
घ. 10 लाख

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 2 लाख - केंद्र सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर अब 2 लाख रूपये के जुर्माने और 6 महीने से 7 साल तक की सजा के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है की उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी.

प्रश्न 2. होम लोन देने वाली किस कंपनी ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में की 15 बीपीएस की कटौती करने की घोषणा की है?
क. टाटा लिमिटेड
ख. एचडीएफसी लिमिटेड
ग. एसबीआई लिमिटेड
घ. पीएनबी लिमिटेड

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. एचडीएफसी लिमिटेड - होम लोन देने वाली एचडीएफसी लिमिटेड कंपनी ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में की 15 बीपीएस की कटौती करने की घोषणा की है. जो की 22 अप्रैल से लागू होगी.

प्रश्न 3. मेडिसिन कंपनी सिप्ला ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को कितने करोड़ रुपये दिए है?
क. 10 करोड़ रुपये
ख. 20 करोड़ रुपये
ग. 25 करोड़ रुपये
घ. 45 करोड़ रुपये

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 25 करोड़ रुपये - मेडिसिन कंपनी सिप्ला ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को 25 करोड़ रुपये दिए है. कंपनी ने 25 करोड़ में से 9 करोड़ रुपयेपीएम-केयर्स कोष में दिए और 8 करोड़ रुपये विभिन्न राज्य सरकारों को देने की घोषणा की और बाकी दवाओं, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताने के लिए देने की घोषणा की है.

प्रश्न 4. हैरी और मेगन मर्केल ने ब्रिटेन के कितने अखबारों को गलत खबरें छापने के आरोप में ब्लैकलिस्ट कर दिया है?
क. 2 अखबारों
ख. 4 अखबारों
ग. 6 अखबारों
घ. 10 अखबारों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 4 अखबारों - हैरी और मेगन मर्केल ने ब्रिटेन के 4 अखबारों को गलत खबरें छापने के आरोप में ब्लैकलिस्ट कर दिया है. ये चार अखबार- द सन, डेली मेल, मिरर और एक्सप्रेस हैं.

प्रश्न 5. लॉकडाउन के बीच किसानों को सुरक्षित रखने और उन्हें जागरूक करने के लिए किसने 17 विशेष दिशानिर्देश जारी किये है?
क. खेल मंत्रालय
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. दिल्ली हाईकोर्ट
घ. कृषि मंत्रालय

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. कृषि मंत्रालय - कृषि मंत्रालय ने हाल ही में लॉकडाउन के बीच किसानों को सुरक्षित रखने और उन्हें जागरूक करने के लिए 17 विशेष दिशानिर्देश जारी किये है. ये दिशानिर्देश थ्रेसिंग, बुवाई और फसल की कटाई कार्यों के दौरान सामाजिक दूरी को बनाये रखने में मदद करेंगे.

प्रश्न 6. गूगल कंपनी ने दृष्टिहीन लोगों के लिए किस नाम का कीबोर्ड विकसित किया है?
क. ब्लैकबैक
ख. कीबैक
ग. टॉकबैक
घ. मेकबेक

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. टॉकबैक - गूगल कंपनी ने दृष्टिहीन लोगों के लिए "टॉकबैक" नाम का एक ब्रेल कीबोर्ड विकसित किया है. जिसका बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर से जोड़े उपयोग किया जा सकता है. इस कीबोर्ड को एंड्रॉइड फोन पर रोल आउट किया गया है.

प्रश्न 7. भारत का कौन सा राज्य हाल ही में कोरोना वायरस से मुक्त होने वाला देश के पहला राज्य बन गया है?
क. गुजरात
ख. गोवा
ग. बिहार
घ. पंजाब

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. गोवा - भारत का गोवा राज्य हाल ही में कोरोना वायरस से मुक्त होने वाला देश के पहला राज्य बन गया है. अब यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है. पहले जो 7 मरीज संक्रमित थे, वे पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है.

प्रश्न 8. ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए किसने डैशबोर्ड लिंक की शुरुआत की है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. सड़क परिवहन मंत्रालय
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सड़क परिवहन मंत्रालय - सड़क परिवहन मंत्रालय ने हाल ही में अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए डैशबोर्ड लिंक की शुरुआत की है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान दुकानों और खाने के लिए ढाबों के नहीं खुलने से परेशानी ट्रक ड्राइवरों को परेशानी हो रही है.

प्रश्न 9. आईएएस अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी को हाल ही में किसका सचिव नियुक्त किया गया है?
क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ख. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
ग. उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - आईएएस अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया है. कपिल देव त्रिपाठी असम-मेघालय कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

प्रश्न 10. 23 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व जल दिवस
ख. विश्व बाल दिवस
ग. विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस
घ. विश्व विज्ञानं दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस - 23 अप्रैल को विश्वभर में "विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस" मनाया जाता है. इस दिवस का विश्वभर में मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच किताब पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *