Current Affairs

29-August-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 अगस्त 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 29 August 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

29 अगस्त 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 29th August 2021 in Hindi 

1. भारत में 29 अगस्त को कोनसा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय कृषि दिवस
  • राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
  • राष्ट्रीय खेल दिवस
  • राष्ट्रीय बाल दिवस

उत्तर: राष्ट्रीय खेल दिवस – भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है.

2. महाराष्ट्र कांग्रेस के इतिहास में पहली बार कितने ट्रांसजेंडरों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है?

  • दो
  • चार
  • आठ
  • दस

उत्तर: दो – महाराष्ट्र कांग्रेस के इतिहास में पहली बार दो ट्रांसजेंडरों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। इनका नाम सलमा खान सोकेरेकर और पार्वती जोगी है जिन्हें प्रदेश कांग्रेस का सचिव नियुक्त किया गया है।

3. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में किसे ‘बेस्ट सॉन्ग’ का अवार्ड मिला?

  • द गर्ल विथ द गोट
  • ए पिलग्रिमेज इनटू तिब्बत
  • आई बो टू थी ओ मदर
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: ‘आई बो टू थी ओ मदर’ – भारत से आशीष रेगो द्वारा निर्देशित ‘आई बो टू थी ओ मदर’ हिंदी में, सोंग को में यह अवार्ड मिला.

4. किस राज्य की सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया?

  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • दिल्ली सरकार
  • मुंबई सरकार
  • केरल सरकार

उत्तर: उप्र सरकार – भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआईं) के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती खेल को गोद लेने वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पहलवानों के समर्थन और बुनियादी ढांचों के लिये 2032 ओलंपिक तक 170 करोड़ रूपये का निवेश किये जाने की उम्मीद है।

5. टोक्यो पैरालम्पिक में पदक पक्का करने पहली भारतीय जिन्होंने टेबल टेनिस खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया?

  • भाविनाबेन पटेल
  • मनिका बत्रा
  • मौमा दस
  • मानव ठक्कर

उत्तर: भाविनाबेन पटेल – भाविनाबेन ने तोक्यो खेलों के महिला एकल क्लास चार वर्ग में पदक पक्का किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में विश्व की पांचवी रैंकिंग की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच पर प्रभावशाली जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

6. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में ‘बेस्ट फीचर फिक्शन फिल्म’ कौनसी है?

  • द गर्ल विथ द गोट
  • सोपमैन
  • गैंगस्टर
  • लाइंस ऑफ़ एक्साइल

उत्तर: भारत से रोहित जेल द्वारा निर्देशित ‘द गर्ल विथ द गोट’ हिंदी में – जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट द्वारा सालाना आयोजित होने वाले सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 और आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर – ICFF 2021 के लिए अवार्डेड फिल्मों की घोषणा कर दी गयी है.

7. किस देश ने अफगानिस्तान में निकासी अभियान समाप्त किया?

  • जर्मनी
  • रूस
  • फ़्रांस
  • भारत

उत्तर: फ्रांस – फ्रांस ने अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुक्रवार को समाप्त कर दिया और काबुल हवाई अड्डे पर बनाए गए फ्रांस के अस्थाई दूतावास को भी बंद कर दिया।

8. विश्वमित्र चोंगथम निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित है?

  • मुक्केबाजी
  • तीरंदाजी
  • तैराकी
  • निशानेबाजी

उत्तर: मुक्केबाजी – 2021 विश्व युवा चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता विश्वामित्र चोंगथम (51 किग्रा) के नेतृत्व में तीन भारतीय युवा मुक्केबाजों ने दुबई में जारी एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

9. सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स – 16IFF 2021 में किसे ‘बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म’ का अवार्ड मिला?

  • द गर्ल विथ द गोट
  • सोपमैन
  • रेज़ ऑफ़ सनशाइन
  • एक्से मेटर

उत्तर: एक्से मेटर – इटली से वैलेंटिना टोमाडा द्वारा निर्देशित ‘एक्से मेटर’ इटालियन में, में को यह आवर्ड मिला.

10. नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड निम्न में किसको मिला?

  • एक्सीलेंस, पंतनगर मेटल प्लांट
  • प्रत्युष पांडा
  • हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट
  • इनमे से कोई नहीं

उत्तर: हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट – हिन्दुस्तान जिंक की इकाईयों को हाल ही में मुंबई में आयोजित वल्र्ड मेन्यूफेक्चरिंग कांग्रेस एण्ड अवार्ड्स समारोह में वल्र्ड सीएसआर डे आर्गेनाईजेशन द्वारा अलग अलग 4 श्रेणियों में 10 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इन पुरस्कारों में हिन्दुस्तान जिंक, चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर की पायरो और हाइड्रो, दरीबा जिंक स्मेल्टर एवं पंतनगर मेटल प्लांट को नेशनल अवार्ड फोर मेन्यूफेक्चरर आफ द ईयर.


Current Affairs in Hindi – 28 August 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *