Current Affairs

Current Affairs in Hindi – 30 August 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’30 अगस्त 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’30 August 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 30th August 2020 in Hindi (30 अगस्त 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


प्रश्न 1. नेशनल स्पोर्ट्स-डे पर पहली बार एक साथ कितने खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया है?

  1. 2 खिलाड़ियों
  2. 3 खिलाड़ियों
  3. 4 खिलाड़ियों
  4. 5 खिलाड़ियों
सही उत्तर देखे
उत्तर: 5 खिलाड़ियों - नेशनल स्पोर्ट्स-डे पर पहली बार एक साथ 5 खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया है. इस बार अलग-अलग 7 कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया गया है जबकि वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में 74 की बजाय 60 खिलाड़ी और कोच ही शामिल हुए है.

प्रश्न 2. लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित होने से एक दिन पहले ही किस एथलेटिक्स कोच का हाल ही में निधन हो गया है?

  1. धर्मेन्द्र तिवारी
  2. रमेश पठनीय
  3. ओम प्रकश दहिया
  4. पुरुषोत्तम राय
सही उत्तर देखे
उत्तर: पुरुषोत्तम राय - लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित होने से एक दिन पहले ही एथलेटिक्स कोच पुरुषोत्तम राय का हाल ही में 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

प्रश्न 3. कोरोना से मौत के मामले में दुनिया में भारत कौन से स्थान पर पहुच गया है?

  1. दुसरे
  2. तीसरे
  3. चौथे
  4. पांचवे
सही उत्तर देखे
उत्तर: तीसरे - कोरोना से मौत के मामले में दुनिया में भारत तीसरे स्थान पर पहुच गया है जबकि अनचाहे रेकॉर्ड के मामले में पहले तीसरे नंबर पर मेक्सिको था, जहां पर 62594 लोग कोरोना वायरस की वजह से जान गवा चुके है. और भारत में मरने वालों की संख्या 62635 गई है. अभी इस मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है.

प्रश्न 4. “ब्लैक पैंथर” जैसी फिल्मों में बतौर लीड अभिनेता चैडविक बोसमैन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

  1. 40 वर्ष
  2. 43 वर्ष
  3. 52 वर्ष
  4. 63 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: 43 वर्ष - "ब्लैक पैंथर" जैसी फिल्मों में बतौर लीड अभिनेता चैडविक बोसमैन का हाल ही में 43 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे करीब 4 वर्ष से कोलोन कैंसर से जूझ रहे थे, उन्होंने 'मार्शल', 'डा 5 ब्लड्स' और 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' जैसी फिल्मों में काम किया है.

प्रश्न 5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कॉलेज और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस की इमारतों का उद्घाटन किया है?

  1. लाल बहादुर सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  2. लाला लाजपत राय सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  3. रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  4. दिल्ली सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
सही उत्तर देखे
उत्तर: रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युपी के झांसी में स्थित यूनिवर्सिटी बुंदेलखंड के प्रमुख संस्थानों में शामिल रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कॉलेज और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस की इमारतों का उद्घाटन किया है. रानी लक्ष्मी बाई सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का पहला एकेडमिक सेशन 2014-15 में शुरू किया गया था.

प्रश्न 6. दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 में किस अभिनेता को मरणोपरांत अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?

  1. इरफ़ान खान
  2. सुशांत सिंह राजपूत
  3. ऋषि कपूर
  4. वाजिद खान
सही उत्तर देखे
उत्तर: सुशांत सिंह राजपूत - दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2021 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को मरणोपरांत अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. लेकिन अभी अवॉर्ड्स की डेट्स भी घोषित नहीं की गई है.

प्रश्न 7. पर्यावरण पर नुकसान के मामले में एनटीपीसी, आईओसी, बीपीसीएल सहित अन्य सरकारी कंपनियों पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है?

  1. 100 करोड़ रुपए
  2. 200 करोड़ रुपए
  3. 300 करोड़ रुपए
  4. 400 करोड़ रुपए
सही उत्तर देखे
उत्तर: 400 करोड़ रुपए - पर्यावरण पर नुकसान के मामले में एनटीपीसी, आईओसी, बीपीसीएल सहित अन्य सरकारी कंपनियों पर 400 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पिछले 5 वर्ष में पर्यावरण को हुए नुकसान की लागत वसूलने के लिए इन कंपनियों पर जुर्माना लगाया है.

प्रश्न 8. हाल ही में किसने डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2018 और 2020 के आंकड़ों में हुई हेराफेरी की वजह से प्रकाशन पर रोक लगा दी है?

  1. केंद्र सरकार
  2. वर्ल्ड बैंक
  3. यूनेस्को
  4. निति आयोग
सही उत्तर देखे
उत्तर: वर्ल्ड बैंक - वर्ल्ड बैंक ने हाल ही में डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2018 और 2020 के आंकड़ों में हुई हेराफेरी की वजह से प्रकाशन पर रोक लगा दी है. अक्टूबर 2019 में प्रकाशित इस रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग 14 पायदान उछलकर 63वें पर आ गया था. जबकि पिछले 5 वर्षो में इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में 79 पायदान का सुधार हुआ है.

प्रश्न 9. 30 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
  2. अंतराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
  3. अंतराष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस
  4. अंतराष्ट्रीय डाक दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस - 30 अगस्त को विश्वभर में अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (International Small Industries Day) मनाया जाता है. इस दिवस को लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है. भारत जैसे देश में आर्थिक विकास के लिए लघु उद्योगों की महत्त्वपूर्ण योगदान है.

प्रश्न 10. पिकोडी डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई प्रति महीने के औसत वेतन की 106 देशों की सूची में कौन सा देश पहले स्थान पर रहा है?

  1. अमेरिका
  2. जापान
  3. स्विट्जरलैंड
  4. ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: स्विट्जरलैंड - पिकोडी डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई प्रति महीने के औसत वेतन की 106 देशों की सूची में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर रहा है जबकि भारत 72वे स्थान पर रहा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कामगारों का औसत मासिक वेतन 32,800 रुपए (437 डॉलर) है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *